-->

Feb 27, 2018

अब बच्चों का बनेगा अलग आधार कार्ड - क्या है पूरी बात जाने यहाँ

अब बच्चों का बनेगा अलग आधार कार्ड 
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा देश के नागरिको को आधार कार्ड जारी किया जाता है, यूआईडीएआई ने बच्चों के लिए बाल आधार जारी करने की घोषणा की है, यह आधार कार्ड पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए बनाया गया है ।

इस आधार कार्ड का नाम, बाल आधार कार्ड होगा,तथा इस आधार का रंग नीला होगा, इस आधार कार्ड को पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाएगा, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


बाल आधार कार्ड
विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण ने ब्लू आधार कार्ड जारी करने की जानकारी दी है। इस आधार कार्ड का नाम बाल आधार कार्ड रखा गया है, तथा इसका रंग ब्लू होगा । यह आधार कार्ड पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जारी किया जाएगा | 

यूआईडीएआई ने स्पष्ट किया है कि बाल आधार में बायोमेट्रिक आईडेंटिफिकेशन जैसे आइरिस स्कैन या फिंगरप्रिंट स्कैन की आवश्यकता नहीं होगी । जहां कहीं भी बच्चे की पहचान की आवश्यकता होगी, वहां उनके माता पिता साथ जाएंगे, जैसे ही बच्चे की उम्र पांच वर्ष पूरी होती है, उसे सामान्य आधार कार्ड जारी कर दिया जाएगा ।


बाल आधार बनवाने की प्रकिया   
1.सबसे पहले फॉर्म भरें।

2.बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र और किसी भी एक पैरेंट का आधार नंबर दें ।

3.एक मोबाइल नंबर भी आपको देना पड़ेगा।

4.यदि आवेदक की उम्र 5 साल से कम है,तो उसके बायोमेट्रिक की आवश्यकता नहीं होगी, केवल फोटो की आवश्यकता होगी। जब वह बच्चा 5 साल के ज्यादा का हो जाएगा तब उसका बायोमेट्रिक होगा।

5.बच्चे का एक फोटो क्लिक किया जाएगा ।

6.बच्चे का 'आधार' उसके माता/पिता के यूआईडी से लिंक किया जाएगा ।

7.कनफर्मेशन के बाद स्वीकृति पर्ची मिलेगी।

8.जब रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाने के पश्चात, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस आएगा । यह  एसएमएस आने के 60 दिनों के अन्दर बच्चे का आधार कार्ड नंबर मिला जाएगा ।

यहाँ आपको हमनें बाल आधार कार्ड के बारें  में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement