-->

Feb 19, 2018

लगभग 70 परसेंट युवाओं को नहीं मिल पाती कैंपस प्लेसमेंट के दौरान नौकरी - जाने कारण

लगभग 70 परसेंट युवाओं को नहीं मिल पाती कैंपस प्लेसमेंट के दौरान नौकरी
आज डिग्री ले चुके ढेर सारे छात्र बेरोज़गार हैं, विभिन्न संस्थानों से डिग्री लेने के बाद भी उन्हें एक कंपनी से दूसरी कम्पनी भटकना पड़ता है, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में लगभग 70 प्रतिशत छात्रों को प्लेसमेंट नहीं मिलता है| 

नौकरी के लिए उन्हें एक कंपनी से दूसरी कंपनी में जाना पड़ता है, पिछले पांच वर्षो में लगभग तीस प्रतिशत छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है,इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


एआईसीटीई के अनुसार कैंपस प्लेसमेंट     
उत्तर प्रदेश में एआईसीटीई से संबद्द लगभग 1165 शिक्षण संस्थान संचालित हो रहे है, जिनमें इंजीनियरिंग ,होटल मैनेजमेंट ,एमसीए सहित अन्य प्रोफेशनल कोर्स संचालित हो रहें है, इन शिक्षण संस्थानों में लगभग दो लाख से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है | 

इनकी डिग्री पूरी होने से पहले, देश विदेश की अनेक कंपनिया प्लेसमेंट के लिए इंस्टीट्यूट में आती है, इन्टरव्यू और लिखित  परीक्षा के माध्यम से आईक्यू टेस्ट लेने के पश्चात छात्रों को जॉब पैकेज का ऑफर करती है | एआईसीटीई के अनुसार,पिछले वर्षो में 27 से 32 फ़ीसदी तक कैंपस प्लेसमेंट हुए है, शेष छात्रों को स्वयं नौकरी की खोज करनी पड़ती है |


कैंपस प्लेसमेंट में कमी होने के कारण  
कैंपस प्लेसमेंट में कमीं होने का मुख्य कारण, उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों की बढ़ती हुई संख्या, और शिक्षा के गुणवत्ता स्तर में कमी होना है, अच्छे  प्लेसमेंट के लिए संस्थान का इंडस्ट्री के साथ जुडाव होना चाहियें तथा छात्रों और संस्थान के शिक्षको को इंडस्ट्री में जाकर प्रशिक्षण लेना चाहिये, तथा इंडस्ट्री के लोगो को अपने संस्थान में आमंत्रित करना चाहियें, जिससे उस इंडस्ट्री के बारें में बेहतर जानकारी प्राप्त होगी, और अनेक प्रकार की नई जानकारी भी प्राप्त होंगी |


किस वर्ष कितना प्लेसमेंट 
क्रम स०  वर्ष छात्र कैंपस प्लेसमेंट प्रतिशत
1. 2012-13 193186 51812 26.81
2. 2013-14 204446 59253 28.98
3. 2014-15 231184 63359 27.40
4. 2015-16 220055 69479 31.57
5. 2016-17 196399 60292 30.69

प्रतिवर्ष बढ़ते हुए संस्थानों की संख्या
क्रम स०  वर्ष संस्थान  
1. 2012-13 1061
2. 2013-14 1057
3. 2014-15 1067
4. 2015-16 1088
5. 2016-17 1131

यहाँ आपको हमनें कैंपस सेलेक्शन में निरंतर कम होते जा रहे प्लेसमेंट  के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |



Advertisement