-->

Mar 30, 2018

CBSE Re Exam: आज पता चलेगा कब होगा रद्द हुआ पेपर-पढ़े पूरी बात


CBSE Re Exam: आज पता चलेगा कब होगा रद्द हुआ पेपर 
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं के दो विषयों की पुनः परीक्षाओं का आयोजन किया जायेगा, बारहवीं के बच्चों को इकॉनॉमिक्स, और  दसवीं के बच्चों को गणित का पेपर दोबारा हल करना होगा, इस सम्बन्ध में सीबीएसई द्वारा घोषणा की जा चुकी है, सीबीएसई नें अभी तक  परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा नहीं की है, सीबीएसई द्वारा परीक्षा की तिथियों की घोषणा 30 मार्च को की जा सकती है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |  


निरस्त परीक्षा की तिथियों के बारें में
सीबीएसई के 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र का पेपर परीक्षा से पूर्व सार्वजनिक होने के पश्चात, इन दोनों पेपर्स को निरस्त कर  दिया गया था, प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीबीएसई आज इन दोनों प्रश्नपत्रों की  तारीखों की घोषणा की जा सकती है, हाल ही में एक बैठक का आयोजन हुआ था, जिसके पश्चात ऐसा माना जा रहा है, कि सीबीएसई आज इन पेपरों कि तारीखों का ऐलान कर सकता है, हालांकि, अब तक सीबीएसई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है ।



जांच प्रक्रिया जारी
सीबीएसई के पेपर लीक होने के पश्चात, इसकी जांच निरंतर जारी है, एसआईटी ने अब तक अनेक छात्रों सहित 34 लोगों से पूछताछ की है, जिन 34 लोगों से पूछताछ की गई है, उन्होंने स्वीकार किया है, कि 10वीं के गणित व 12वीं के अर्थशास्त्र के पेपर, परीक्षा शुरू होने से 24 घंटे पहले लीक हो गए थे, असली पेपर देखकर पहले हाथ से सादे कागजों पर प्रश्नों को लिखा गया, फिर उसकी तस्वीरें वाट्सएप के माध्यम से अलग-अलग छात्रों को वितरित किया गया था |



सीबीएसई की प्रमुख के अनुसार
सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवाल ने कहा,कि हमनें पुनः परीक्षा का निर्णय छात्रों के पक्ष में लिया है, हम उनका बेहतर चाहते है, और बेहतरी के लिए लगातार कार्य जारी हैं, परीक्षा के तारीखों की घोषणा शीघ्र की जाएगी,  इससे पूर्व,  इसी सम्बन्ध में  पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रकाश जावड़ेकर नें  इस मामले को काफी दुर्भाग्यपूर्ण बताया, उन्होंने कहा, कि  इस पेपर मामले में जो भी दोषी पाए जायेंगे, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी |


यहाँ आपको केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दसवीं और बारहवीं के दो विषयों की परीक्षाओं के पुनः आयोजन के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: जब पढ़ने बैठे और दिमाग इधर -उधर जाए तो क्या करे

Advertisement