IBPS SO 2018: इंटरव्यू के लिए क्वालिफाई मार्क्स
आईबीपीएस का पूरा नाम बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान है, यह भारत की एक स्वतंत्र संस्था है, जिसके माध्यम से सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं को कर्मचारियों के चयन, भर्ती और मूल्यांकन प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया जाता है, इसकी स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी, और वर्ष 1984 यह एक स्वतंत्र संस्था बनी थी, बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा CRP SPL VII स्पेशलिस्ट ऑफिसर के साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
आईबीपीएस- एस ओ 2018 का स्कोर कार्ड जारी
बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान नें वर्ष 2018 के CRP SPL VII स्पेशलिस्ट ऑफिसर के साक्षात्कार के लिए चयनित अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड जारी कर दिया है, जिसे अभ्यर्थी संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर चेक कर सकते हैं, यह स्कोर वेबसाइट पर 31 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे |
वर्ष 2017 के दिसंबर माह की 30 और 31 तारीख को प्री परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में सम्मिलित किया गया था, मुख्य परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी, 2018 को किया गया था, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में सम्मिलित होने हेतु आईबीपीएस द्वारा स्कोर कार्ड जारी कर दिया गया है,जिसे अभ्यर्थी वेबसाइट ibps.in पर देख सकते है |
Related Link:
Read: IBPS Specialist Officer Admit Card
Read: IBPS SO Question Papers
Read: IBPS SO Syllabus
Read: IBPS Salary Structure : PO Clerk SO
इन पदों पर मिलेंगी नियुक्तियां
साक्षात्कार हेतु चयनित अभ्यर्थियों के लिए एक कॉमन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थी को एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, एचआर/पर्सनल ऑफिसर और राजभाषा अधिकारी के पद पर नियुक्त किया जाएगा |
ऐसे चेक करें अपना स्कोर
1.संस्थान की अधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर लॉग इन करें।
2.‘CRP SPL VII scores’ के लिंक पर क्लिक करें ।
3.अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, पासवर्ड, जन्मतिथि डालें, साथ में इमेज कोड डालकर लॉग-इन करें।
4.आपका स्कोर कार्ड स्क्रीन पर होगा ।
5.इसका प्रिंट आउट अवश्य ले लें ।
Read: Bank Interview Questions and Tips
अभ्यर्थी का साक्षात्कार हेतु 100 अंक निर्धारित है,जिसमें अभ्यर्थी की लिए न्यूनतम क्वालिफाइंग मार्क्स 40 प्रतिशत हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 35 प्रतिशत है, मुख्य परीक्षा में प्राप्तांको का वेटेज 80 तथा साक्षात्कार के लिए 20 अंक है, साक्षात्कार और मुख्य परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची बनाई जाएगी ।
Click More About IBPS:
यहाँ आपको हमनें आईबीपीएस एस ओ के साक्षात्कार के लिए क्वालिफाई मार्क्स की जानकारी के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |
Read: Top IBPS Interview Tips
Read: Upcoming Bank Jobs 2018
Advertisement