-->

Mar 27, 2018

रेलवे भर्ती 2018 ग्रुप डी: कितने आवेदन हुए अब तक 1 लाख पदों के लिए


रेलवे भर्ती 2018 ग्रुप डी: कितने आवेदन हुए अब तक 1 लाख पदों के लिए
भारतीय रेलवे नें 90 हजार कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, यह नियुक्तियां, असिस्टेंट लोको पायलट्स, तकनीशियन, गैंगमेन, स्विचमैंन, ट्रैकमैंन, केबिनमैंन, वेलडर्स, हेल्पर्स और पोर्टर्स के पदों पर होंगी, आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च है, इन एक लाख पदों के लिए, अब तक लगभग दो करोड़ से अधिक अभ्यर्थी आवेदन कर चुके है, अभी इस संख्या में और वृद्धि होने की संभावना है,क्योंकि आवेदन में अभी पांच दिन शेष है,  इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बात रहें है |



अब तक कितने हुए आवेदन
रेलवे में आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है, और अब तक दो करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है, जबकि आवेदन में अभी पांच दिन शेष है, इसलिए आवेदन संख्या में वृद्धि की संभावना अधिक है, लोको पायलट के लिए 26,502 और टेक्निशन के लिए 62,907 रिक्तियां निकाली गई हैं, इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या प्राप्त जानकारी के अनुसार, लगभग 50 लाख से अधिक हो चुकी है, आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों की संख्या का सही अनुमान अंतिम तिथि के बाद प्राप्त हो सकता है |


परीक्षा में पारदर्शिता
लोको पायलट के लिए 26,502 और टेक्निशन के लिए 62,907 पदों पर होने वाली नियुक्तियों में भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए परीक्षा के दौरान ही कंप्यूटर पर एक विंडो में सही उत्तर दिखाए जाएंगे, जिससे अभ्यर्थियों को यह ज्ञान हो सकेगा, कि उनका उत्तर पूर्ण रूप से सही था अथवा गलत|

15 भाषाओं में उपलब्ध होगा प्रश्नपत्र
देश में रेलवे द्वारा निकाली गई अब तक की सबसे बड़ी भर्ती है, एक रेलवे अधिकारी के अनुसार, नियुक्ति प्रक्रिया में लगभग डेढ़ से दो वर्ष की अवधि लगने की संभावना है | परीक्षा में प्रश्न पत्र 15 भाषाओं में उपलब्ध होगा,  जिनमें मणिपुरी, मराठी, उड़िया बंगाली, पंजाबी, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, असमिया, मलयालम, तमिल और तेलुगु  हैं |


रेलवे ने कहा, सावधान रहें अभ्यर्थी
रेलवे में भारी संख्या में भर्ती निकलने के पश्चात अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों से ठगी करने वाले लोग सक्रिय हो जाते है, और वह ऐसे समझाते है, जैसे नियुक्ति प्रक्रिया सब उन्ही के द्वारा होनी है, अभ्यर्थियों को रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर अधिक मात्रा में धन ले लेते है,और कुछ समय पश्चात ऐसे लोगो से कोई संपर्क नहीं हो पाता |

Relevant Links:-

Read:Railway Group D Preparation Tips

Read: Railway Group D Exam Time Table 2018

Read: RRC Group D Syllabus 2018 Download Railway Group D Syllabus PDF

Read: RRC Group D Salary Structure, Job Profile, After 7th Pay Commission

Read: Best RRC Group D Books For Preparation Suggested 

Read:RRC Group D Previous Year Model Question Papers Download PDF

Read: रेलवे ग्रुप डी में किस पोस्ट का क्या काम है महिलाओं के लिए कौन सी पोस्ट सही है

रेलवे भर्ती बोर्ड ने आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अखबारों में विज्ञापन जारी कर संदेश दिया है, कि वह रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करनें वाले लोगों के बह्कावें में न आएं, रेलवे भर्ती परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटराइज्ड है, अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जायेगा, और रेलवे में चयन सिर्फ योग्यता के आधार पर ही संभव है |

यहाँ आपको हमनें रेलवे में एक लाख पदों के लिए आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों की संख्या के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |


ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: RRB ALP Recruitment 2018 - 26502 Bharti

Read: RRB TC 60000 Bharti

Read: Railway RRC Group D Recruitment 2018 - 62907

Read: Railway Jobs 2018 - 19 Upcoming RRB

Advertisement