-->

Mar 23, 2018

UP BOARD: अगले साल फरवरी में होंगी परीक्षाएं, शैक्षिक कैलेंडर यहां देखें

UP BOARD: अगले साल फरवरी में होंगी परीक्षाएं, शैक्षिक कैलेंडर यहां देखें
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2019 की परीक्षाएं, माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा फरवरी में कराने की तैयारी अभी से की जा रही है, जबकि प्रयोगात्मक परीक्षाएं दिसंबर 2018 में प्रारंभ कर दी जाएँगी, माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सत्र 2018-19 के लिए कैलेंडर जारी किया गया है, जिसमें शिक्षण कार्य सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


आगामी वर्ष में बोर्ड परीक्षाएं फ़रवरी से
माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा एनसीईआरटी पैटर्न लागू करनें के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाएं फ़रवरी से प्रारंभ कर दी जाएँगी, इसके लिए बोर्ड द्वारा सम्पूर्ण प्रारूप तैयार कर लिया गया है, माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से सत्र 2018-19 के लिए कैलेंडर जारी किया गया है, जिसके अनुसार, कक्षा नौ एवं ग्यारह में अध्ययनरत विद्यार्थियों का पंजीकरण अगस्त में किया जायेगा |    

यूपी बोर्ड के अप्रैल से प्रारंभ होनें वाले शिक्षण सत्र में नौ से बारहवीं तक एनसीईआरटी पाठ्यक्रम से पढ़ाई करायी जाएगी, इसके अंतर्गत अप्रैल में शुरू होने वाले सत्र के साथ मई में सभी पाठ्यक्रम का आनुपातिक शैक्षिक पाठ्यक्रम को समाप्त करना अनिवार्य होगा, छात्रों को अवकाश के साथ गृहकार्य भी दिया जायेगा ।

अवकाश के पश्चात जुलाई में विद्यालय खुलने पर विद्यार्थियों को दिए गये गृहकार्य की जांच की जाएगी, इसके अनुरूप सामान्य से कमजोर छात्रों की पहचान तथा उनकी शिक्षा को बेहतर बनानें के लिए विशेष कार्यक्रम का निर्धारण किया जायेगा |


अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन
कैलेंडर के अनुसार, अर्द्धवार्षिक परीक्षा 20 सितंबर से प्रारंभ की जाएँगी, तथा यह परीक्षाएं अक्तूबर तक होंगी, नवंबर में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, बाल मेला, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए विद्यार्थियों का प्रशिक्षण तथा अर्द्ववार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जायेगा,  दिसंबर में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तैयारी की समीक्षा होगी |

यूपी बोर्ड के विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया
यूपी बोर्ड के विद्यालयों में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया 25 से 30 अप्रैल के मध्य की जाएँगी, जिसमें कक्षा छह से नौ तक के छात्रों का प्रवेश 25 अप्रैल तक तथा कक्षा ग्यारह का अस्थायी प्रवेश 30 अप्रैल तक पूरा करना होगा, साथ ही शिक्षण कार्य की शुरुआत करनी होगी, खेल आदि गतिविधियों के लिए टीमों का चयन, साक्षरता कार्यक्रम, प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों का आयोजन अगस्त माह में संपन्न कराये जायेंगे ।


कैलेंडर के अनुसार आयोजित कार्यक्रम
कार्यक्रम तिथि
भीमराव अम्बेडकर जयंती एंव 14 अप्रैल
गुरुनानक देव जन्मदिवस 15 अप्रैल
विश्व योग दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को योग के लिए प्रेरित करना 21 जून
वन महोत्सव पखवाड़ा 01 से 7 जुलाई
डी वार्मिंग डे 10 अगस्त
राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्रीड़ा प्रतियोगिता  29 अगस्त
हिन्दी पखवाड़ा 01 से 15 सितंबर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंयती 24 सितंबर
गांधी जयंती पर स्वच्छता पखवाड़ा 02 अक्तूबर
लोकनायक जय प्रकास नारायण जयंती 11 अक्तूबर
पटेल जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्तूबर
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 से 17 जनवरी
उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी
मतदाता दिवस 25 जनवरी
विश्व महिला दिवस पर संगोष्ठी 08 मार्च

यहाँ आपको हमनें यूपी बोर्ड की परीक्षाओं तथा बोर्ड द्वारा जारी कैलेंडर के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |



Advertisement