-->

Mar 11, 2018

ट्रेन टिकट अब किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं , कैसे यहाँ जानें पूरा प्रोसेस

ट्रेन टिकट अब किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं
भारतीय रेलवे ने यात्रियों को एक खास सुविधा दी है, अब आप अपना ट्रेन टिकट किसी भी परिस्थिति में किसी और को भी ट्रांसफर कर सकते हैं, महत्वपूर्ण स्टेशनों के मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक को रेलवे प्रशासन द्वारा यह अधिकार दिया गया है, यदि आप किसी कारणवश  अपने कंफर्म टिकट पर यात्रा नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपना  टिकट किसी भी अन्‍य सदस्‍य को ट्रांसफर कर सकते हैं, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


अब ट्रांसफर कर सकेंगे टिकट
रेलवे में कंफर्म टिकट मिलना आसान नहीं है, यदि आपको कंफर्म टिकट मिल जाता है,और किसी कारणवश आप यात्रा नहीं करना चाहते है, तो अब आपको कंफर्म टिकट को कैंसिल कराने के स्थान पर आप अपना टिकट अपनें घर के अन्य सदस्यों को दे सकते है, जिससे आपको कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा, रेलवे नें टिकट ट्रांसफर करनें का यह एक बेहतरीन विकल्प दिया है ।

कैसे करें दूसरे के नाम पर ट्रांसफर
यदि आप अपना कंफर्म टिकट किसी दूसरे के नाम पर ट्रांसफर करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर्स को आवेदन देना होगा, अगर आप सरकारी अफसर है, तो आप ट्रेन खुलने से 24 घंटे पहले रिजर्वेशन ट्रांसफर के लिए लिखित आवेदन दे सकते हैं ।


पारिवारिक सदस्यों को ट्रांसफर कर सकते हैं टिकट
वर्ष 1990 में जारी की गई गाइडलाइंस में 1997 और 2002 में संशोधन किया गया है, इसके अनुसार, कोई भी व्‍यक्ति कंफर्म टिकट पर स्वयं यात्रा न कर पाने की स्थिति में परिवार के अन्‍य सदस्‍य को टिकट ट्रांसफर कर सकता है,  आप यह टिकट अपने पिता, माता, भाई-बहन, पति या पत्‍नी और बच्‍चों को ट्रांसफर सकते हैं ।

छात्रों  के लिए एक बेहतर सुविधा
किसी भी छात्र के नाम पर किए गए आरक्षण को उसी संस्थान के किसी अन्य छात्र को स्थानांतरित किया जा सकता है,  किसी मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान के छात्र यात्रियों और संस्थान के प्रमुख को ट्रेन की निर्धारित प्रस्थान से 48 घंटे पहले लिखित रूप में अनुरोध करना आवश्यक है ।


शादी या किसी समारोह के लिए 
यदि आप किसी शादी समारोह में सम्मिलित होने के लिए जा रहे थे,  परन्तु किसी कारणवस आपका जाना निरस्त  हो गया है, तो आप अपना टिकट उसी कार्यक्रम में जा रहे किसी अन्‍य व्‍यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए ग्रुप के हेड की ओर से 48 घंटे पहले आवेदन करना होगा ।

NCC कैडेट के लिए
यदि कोई एनसीसी ग्रुप ट्रेन से यात्रा कर रहा है, और अचानक से किसी व्‍यक्ति का जाना कैंसिल हो जाता है, तो वह व्‍यक्ति अपना टिकट ग्रुप के किसी अन्‍य मेंबर के नाम से ट्रांसफर कर सकता है, लेकिन उसके लिए उस कैंडिडेट को 24 घंटे पहले ग्रुप के हेड के द्वारा प्रमाणित एक आवेदन देना होगा ।

यहाँ आपको हमनें अपना ट्रेन टिकट ट्रांसफर करनें के बारें  में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement