-->

Apr 16, 2018

Daily Current Affairs - 16 April 2018 (Hindi)


16 April Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें 13 अप्रैल 2018 को डॉ. भीम राव अम्बेडकर के 26 अलीपुर रोड, दिल्ली स्थित महापरिनिर्वाण स्थल पर डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उदघाटन किया ।

2.राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने छठी कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा की सभी पाठ्य पुस्तकों के पीछे के कवर में चाइल्डलाइन (1098)-बच्चों के लिए 24x7 हेल्पलाइन और पॉक्सो ई-बॉक्स के सम्बन्ध में जानकारी प्रकाशित की ।

3.गुजरात सरकार ने धोलेरा विशेष निवेश क्षेत्र (एसआईआर) में 5000 मेगावाट क्षमता वाले सौर पार्क की स्थापना को मंजूरी दे दी है, जो इसकी समाप्ति के बाद दुनिया में सबसे बड़ी ऐसी इकाई होगी।

4.सरकार ने एंजेल निवेशकों से फंडिंग सहित कुल निवेश 10 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होने पर स्टार्टअप को कर छूट का लाभ देने का फैसला किया है ।

5.सरकारी आंकड़ों के अनुसार, उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित भारत की खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में 5 महीने के निम्नतम 4.28% के स्तर पर आ गयी |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नें बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर डॉ अंबेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उदघाटन किस शहर में किया ?
उत्तर- दिल्ली |

ii).किस संगठन नें कक्षा छ: से 12वीं कक्षा की सभी पुस्तकों में चाइल्डलाइन हेल्पलाइन और पॉक्सो ई-बॉक्स जानकारी पेश करने का निर्णय लिया ?
उत्तर- एनसीईआरटी |

iii).हाल ही में किस राज्य सरकार नें विश्व के सबसे बड़े 5000 मेगावाट क्षमता वाले सौर पार्क की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- गुजरात सरकार |

iv).सरकार नें एंजेल निवेशकों से फंडिंग सहित कुल कितने निवेश से अधिक नहीं होने पर स्टार्टअप को कर छूट का लाभ देने का निर्णय लिया ?
उत्तर- 10 करोड़ रुपये |

v).भारत की खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में 5 महीने के किस निम्नतम स्तर पर आ गयी ?
उत्तर- 4.28 प्रतिशत  |

Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय
1.चीन की सेना ने दक्षिण चीन सागर में अभी तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया है. इस अभ्यास में चीन ने पहली बार अपने लड़ाकू विमान वाहक हमलावर समूह का प्रदर्शन किया |

2.भारत के साथ बाजार पहुंच संबंधी चिंताओं के आधार पर, अमेरिका ने 13 अप्रैल 2018 को जनराइलज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेन्सेस (जीएसपी) के लिए भारत की पात्रता समीक्षा की घोषणा की।

3.12 अप्रैल को दुनिया की पहली लंबी दूरी की विद्युत बस लाइन का उदघाटन पेरिस में हुआ |

4.भारत पहली बार वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा यात्री वाहन (पीवी) बाजार बन गया है, इसने जनवरी और फरवरी 2018 में जर्मनी को पीछे छोड़ दिया है।

5.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीरिया पर हमले की तैयारी की बात कहने के कुछ देर बाद ही सीरिया की राजधानी में कई तेज विस्फोटों की आवाज सुनी गई |

6.अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा है कि पिछले साल भारत में 100 से अधिक मामलों में मौत की सजा सुनाई गई |

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस देश नें दक्षिण सागर में अब तक का सबसे बड़ा सैन्य अभ्यास किया ?
उत्तर- चीन |

ii).हाल ही में अमेरिका नें किस देश के लिए जीएसपी पात्रता समीक्षा की घोषणा की ?
उत्तर- इंडोनेशिया |

iii).विश्व की पहली लंबी दूरी की बिजली बस लाइन का उदघाटन किस देश में हुआ ?
उत्तर- पेरिस |

iv).भारत किस देश को पीछे छोड़कर वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा यात्री वाहन बाजार बन गया ?
उत्तर- जर्मनी |

v).14 अप्रैल 2018  को अमेरिका ने किस देश पर आक्रामक हमला किया ?
उत्तर- सीरिया |

vi).अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार, किस वर्ष में भारत में 100 से अधिक मामलों में मृत्युदंड की सजा सुनाई गई ?
उत्तर- वर्ष 2017 |

Read: भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सूची

बैंकिंग एवं वित्त
1.बीजिंग में हुई एक बैठक में एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) के निदेशक मंडल ने मध्य प्रदेश राज्य के करीब 1.5 मिलियन ग्रामीण निवासियों के लाभ के लिए 140 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण का अनुमोदन किया है।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). भारत में ग्रामीण कनेक्टिविटी में सुधार के लिए एआईआईबी नें कितनें  मिलियन डॉलर का ऋण देने का निर्णय किया ?
उत्तर- 140 मिलियन  डॉलर |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये
खेल
1.भारत की सीमा पुनीआ ने राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड कोस्ट में महिलाओं के डिस्कस थ्रो फाइनल में डिस्क को 60.41 मीटर फेंक कर रजत पदक जीता, जो उनका लगातार चौथा पदक है|

2.भारतीय पहलवान किरण ने महिला फ्रीस्टाइल 76 किलोग्राम के आयोजन में कांस्य पदक जीता, उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में पहले दौर में ही मॉरीशस की काटौसिया पेरियाधवन को 10-0 से हराया।

3.राष्ट्रमंडल खेलों 2018 में राहुल अवेयर ने भारत का पहला कुश्ती का स्वर्ण पदक जीता, उन्होंने पुरुषों के फ़्रीस्टाइल 57 किलोग्राम के आयोजन के फाइनल में कनाडा के स्टीवन ताकाहाशी को हराया।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड कोस्ट में महिलाओं के डिस्कस थ्रो फाइनल में किस भारतीय खिलड़ी ने रजत पदक जीता ?
उत्तर- सीमा पुनिया |

ii).राष्ट्रमंडल खेलों में किस भारतीय पहलवान नें महिला फ्रीस्टाइल 76 किलोग्राम के आयोजन में कांस्य पदक जीता ?
उत्तर- किरण |

iii). राष्ट्रमंडल खेलों 2018 में भारत का पहला कुश्ती का स्वर्ण पदक किसने जीता ?
उत्तर- राहुल अवेयर |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

Advertisement