-->

Apr 6, 2018

Daily Current Affairs - 6 April 2018 (Hindi)


6 April Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.एनआईआरएफ रैंकिंग में आईआईटी मद्रास को इंजीनियरिंग कॉलेज को टॉप रैंक प्राप्त हुआ है |

2.अनुसूचित जाति के कक्षा IX और X में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए पूर्व-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना और एससी छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना केन्द्र प्रायोजित योजनाएं हैं, सभी अनुसूचित जाति के छात्र जिनके माता-पिता की आय 2.5 लाख रुपये प्रति वर्ष तक है |

3.मानव संसाधन मंत्रालय (एचआरडी) ने 12वीं के अर्थशास्त्र और 10वीं के गणित का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद सीबीएसई परीक्षा प्रक्रिया की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है।


4.काला हिरण शिकार मामले में दोषी फिल्म अभिनेता सलमान खान को पांच साल की सजा सुनाई गई है, साथ ही कोर्ट ने उन पर 10 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया है ।

5.हाल ही में केंद्र सरकार ने राजकोष से आर्थिक सहायता पाने के लिए कल्याणकारी योजनाओं को आधार से लिंक करने की समय-सीमा तीन महीने के लिए बढ़ाई गई है। अब इसके लिए अंतिम तारीख 30 जून है। इससे पहले यह समय-सीमा 31 मार्च, 2018 थी |

6.रक्षा वेतन पैकेज पर भारतीय सेना और एचडीएफसी बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। एचडीएफसी बैंक और भारतीय सेना के बीच पहले समझौता ज्ञापन 2011 में हस्ताक्षर किए गए थे |

Read: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).केंद्र सरकार द्वारा जारी एनआईआरएफ रैंकिंग में किस इंजीनियरिंग कॉलेज को टॉप रैंक प्राप्त हुई ?
उत्तर- आईआईटी, मद्रास |

ii). अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के द्वारा पूर्व-मैट्रिक छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए उनके माता-पिता की आय सीमा कितनी निर्धारित की गयी ?
उत्तर- 2.5 लाख |

iii). मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा प्रक्रिया की जांच हेतु एक उच्चस्तरीय समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- वी एस ओबेरॉय |

iv).हाल ही में किस प्रसिद्ध अभिनेता को पांच वर्ष कारावास की सजा सुनायी गयी ?
उत्तर- सलमान खान |

v). केंद्र सरकार ने राजकोष से आर्थिक सहायता पाने के लिए कल्याणकारी योजनाओं को आधार से लिंक करने की समय-सीमा कितने माह के लिए बढ़ा दिया ?
उत्तर- तीन माह |

vi). भारतीय सेना के रक्षा वेतन पैकेज पर किस बैंक ने एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- एचडीएफसी बैंक |

Read: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

अन्तराष्ट्रीय
1.मालदीव ने भारत द्वारा उपहार में दिए गए दो नेवी हेलीकॉप्टर्स में से एक वापस करने का फैसला किया है. बतौर रिपोर्ट, मालदीव भारत द्वारा दिए 'ध्रुव' एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) के बजाय डोरनियर मैरीटाइम सर्विलांस एयरक्राफ्ट चाहता है |

2.चाइना अकैडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी के मुताबिक, चीन इस साल जून में पाकिस्तान के लिए दो रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स लॉन्च करेगा

3.रूस के रासायनिक हथियारों (ओपीसीडब्ल्यू) के संगठन ने रूस के पूर्व रूसी जासूस और यूनाइटेड किंगडम में उनकी बेटी की तंत्रिका-एजेंट के विषों के मामले में ब्रिटेन के साथ संयुक्त जांच के लिए रूस के फोन पर कॉल को खारिज कर दिया है।

4.विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुटनिरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) की मंत्रिस्तरीय मध्यावधि बैठक में भाग लेने के लिए अजरबैजान की तीन दिन की यात्रा पर हैं।

5.रूस के राष्ट्रपति पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने तुर्की के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र, अक्कुयु न्यूक्लियर पावर प्लांट (एनपीपी) के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है। अक्कुयु परमाणु ऊर्जा संयंत्र रूसी राज्य परमाणु ऊर्जा एजेंसी रोस्तोम द्वारा बनाया जाएगा |

Read : टॉपर्स के कॉपियां अब आप वेबसाईट पर भी देख सकेंगे

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत द्वारा उपहार में दिए गए दो नेवी हेलीकॉप्टर्स में से किस देश नें एक हेलीकॉप्टर वापस करने का निर्णय लिया ?
उत्तर- मालदीव |

ii).चाइना अकैडमी ऑफ लॉन्च व्हीकल टेक्नोलॉजी के अनुसार, चीन नें जून में किस देश के लिए दो रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट्स लॉन्च करनें की घोषणा की ?
उत्तर- पाकिस्तान |

iii).जासूस जांच के मामले में ब्रिटेन में सम्मिलित होने के लिए किस देश ने वोट खो दिया ?
उत्तर- रूस |

iv).किस देश में गुटनिरपेक्ष आंदोलन का मध्यकालिक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 2018 आयोजित किये जाने की घोषणा हुई ?
उत्तर- अजरबैजान |

v).अक्कुयु में तुर्की का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र किस देश द्वारा विकसित किया जाएगा ?
उत्तर- रूस |

Read: Top 10 Highest Paying Jobs

बैंकिंग एवं वित्त
1.जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने भारत में सौर उपकरण बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर चीन की जीसीएल कंपनी के साथ 6,047 करोड़ रुपये का समझौता किया है |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).जापान के सॉफ्टबैंक ग्रुप ने भारत में सौर उपकरण बनाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने को लेकर चीन की जीसीएल कंपनी के साथ कितने करोड़ रुपये का समझौता किया ?
उत्तर- 6,047 करोड़ रुपये |

Read: 12th के बाद क्या करू समझ में नही आ रहा है

खेल
1. 21वें राष्ट्रमण्डल खेल 04 अप्रैल 2018 से ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट में शुरू हो रहे हैं।

2. 21वें राष्ट्रमण्डल खेल में बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु भारत की ध्वजवाहक होंगी।

3. 5 अप्रैल 2018 को विश्व चैंपियन वेटलिफ्टर मिराबाई चानू ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन के दिन भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतकर रिकॉर्ड तोड़ी |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 21 वें राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन के दिन भारत का पहला स्वर्ण पदक किसनें जीता ?
उत्तर- मीराबाई चानू |

ii).राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भारतीय पक्ष की ओर से ध्वजवाहक किसे चयनित किया गया ?
उत्तर- पी. वी. सिंधु |

iii).राष्ट्रमंडल खेल 2018 किस देश में आयोजित किये जा रहे हैं ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया |

Read: कैसे बने कामयाब इंसान

Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !


Advertisement