-->

May 10, 2018

Daily Current Affairs - 10 May 2018 (Hindi)


10 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.उच्चतम न्यायालय नें उत्तर प्रदेश के उस कानून में संशोधन को नामंजूर कर दिया, जिसके तहत राज्य के पूर्व मुख्यमंत्रियों को पद छोड़ने के बाद भी सरकारी आवास में रहने की अनुमति दी गई है ।

2.पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से सिख इतिहास निकाले जाने के विवाद पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक विशेषज्ञ कमेटी के गठन की घोषणा की।

3.राज्य में प्रभावी शासन को लागू करने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आधिकारिक 'एनसीबीएन' (नारा चंद्रबाबू नायडू) ऐप लॉन्च किया।

4.विश्व रेडक्रॉस दिवस और रेड क्रिसेंट दिवस प्रतिवर्ष लोगों को किसी भी समय कहीं भी मदद करने के लिए, दुनिया भर के अधिकारियों और स्वयंसेवकों के असाधारण योगदान और अविश्वसनीय उपलब्धियों को पहचानने के लिए मनाया जाता है।

5.केंद्र सरकार द्वारा सिटी गैस वितरण कार्य्रकम का नौंवा चरण 08 मई 2018 को आरंभ किया गया, केंद्रीय पेट्रोलियम व गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 86 भौगोलिक क्षेत्रों में गैस वितरण कार्यक्रम आरंभ किया जायेगा |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). उच्चतम न्यायालय नें  पूर्व मुख्यमंत्रियों को सरकारी आवास में रहनें की अनुमति देने संबंधी किस राज्य की सरकार के कानून में संशोधन को ख़ारिज कर दिया ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश |

ii).किस राज्य के मुख्यमंत्री नें  इतिहास पाठ्यक्रम की समीक्षा करनें हेतु एक समिति बनानें  की घोषणा की ?
उत्तर- पंजाब |

iii).राज्य में प्रभावी शासन को लागू करनें के लिए किस राज्य नें  राज्य के निवासियों के लिए आधिकारिक एनसीबीएन ऐप लॉन्च किया ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश |

iv).हाल ही में विश्व रेडक्रॉस दिवस और रेड क्रिसेंट दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 8 मई |

v).केंद्रीय पेट्रोलियम व गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा कितनें  भौगोलिक क्षेत्रों में गैस वितरण कार्यक्रम आरंभ करनें की घोषणा की ?
उत्तर- 86 |

Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय
1.अमेरिकन बिजनस मैगजीन फोर्ब्स द्वारा वर्ष 2018 के सबसे ताकतवर लोगों की सूची जारी की गई, इस सूची में नरेंद्र मोदी टॉप-10 शख्सियतों में शामिल हैं, उन्हें नौवां स्थान मिला है |

2.टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर  ने उड़ने वाली टैक्सियों के विकास की संभावनाएं तलाशने के लिए अमेरिका के प्रमुख अंतरिक्ष संगठन नासा से समझौता किया है |

3.संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सितंबर 2019 में न्यूयॉर्क में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन आयोजित करने के लिए घोषणा की |

4.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2015 के ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलने की घोषणा की है. गौरतलब है कि ट्रंप ने इस समझौते को एकतरफा बताते हुए इसकी आलोचना की थी |

5.चीन ने वायु प्रदूषण की निगरानी के लिए दुनिया के सबसे पहले 'फुल-स्पेक्ट्रम हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग उपग्रह' का सफल प्रक्षेपण किया |

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).अमेरिकन बिजनस मैगजीन फोर्ब्स द्वारा वर्ष 2018 के सबसे ताकतवर लोगों की सूची में भारत के प्रधान मंत्री को किस स्थान पर रखा गया ?
उत्तर- नौवें स्थान पर |

ii).हाल ही में उबर नें किस संगठन के साथ मिलकर फ्लाइंग टैक्सी विकसित करनें हेतु समझौता किया ?
उत्तर- नासा |

iii).संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस नें सितंबर 2019 में किस स्थान पर जलवायु परिवर्तन सम्मेलन आयोजित करनें की  घोषणा की ?
उत्तर- न्यूयॉर्क |

iv).हाल ही में किस देश नें  2015 के ईरान परमाणु समझौते से बाहर निकलनें  की घोषणा की ?
उत्तर- अमेरिका |

v). 09 मई 2018 को किस देश नें वायु प्रदूषण की निगरानी हेतु विश्व के सबसे पहले 'फुल-स्पेक्ट्रम हाइपर स्पेक्ट्रल इमेजिंग उपग्रह' का सफल प्रक्षेपण किया ?
उत्तर- चीन |

Raed: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे

बैंकिंग एवं वित्त
 
1.नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) ने ह्यूस्टन विश्वविद्यालय में औषधि विज्ञान के भारतीय मूल के प्रोफेसर ताहिर हुसैन को किडनी से जुड़े एक अध्ययन के लिए 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की |

2.बिहार सरकार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) और राज्य लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के उम्मीदवारों को क्रमश: 1 लाख रुपये और 50,000 रुपये देने की घोषणा की |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).किस भारतीय अमेरिकी प्रोफेसर को मोटापे से गुर्दे की रक्षा के लिए शोध के लिए 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर प्राप्त हुए ?
उत्तर- ताहिर हुसैन |

ii).हाल ही में किस राज्य सरकार नें यूपीएससी और बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास करनें वाले अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों को एक लाख पचास रुपये देनें  की घोषणा की ?
उत्तर- बिहार |

खेल
1.स्पेन के राफेल नडाल पुरुषों के एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल (एटीपी) के विश्व संस्करण रैंकिंग के नवीनतम संस्करण में 8,770 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे जबकि बुल्गारिया के ग्रिगोर डिमिट्रोव चौथे स्थान पर पहुंचे।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).नवीनतम टेनिस एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल रैंकिंग में किस टेनिस चैंपियन को चौथा स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- राफेल नडाल |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी

नियुक्ति
1.टेक विशाल गूगल  ने गूगल क्लाउड इंडिया के लिए देश प्रमुख के रूप में नितिन बावनकुल नियुक्त किया है।

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i). गूगल क्लाउड इंडिया व्यवसाय के नए प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- नितिन बावनकुल |

Read: कैसेकरे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये


Advertisement