-->

May 15, 2018

Daily Current Affairs - 15 May 2018 (Hindi)


15 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.भारतीय नौसेना के अपतटीय निगरानी पोत (एनओपीवी) सुमेधा को 9 से 17 मई, 2018 तक मालदीव के ईईजेड की संयुक्त निगरानी के लिए तैनात किया गया है। यह तैनाती नौसेना के मिशन आधारित तैनाती के हिस्से के रूप में की गई है ।

2.केरल में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) का नेतृत्व एलडीएफ सरकार राज्य में 20 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त इंटरनेट कनेक्शन प्रदान करने की योजना बना रहा है ।

3.नोबेल पुरस्कार विजेता और प्रसिद्ध अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस को 11 वें केआईएसएस मानवतावादी पुरस्कार 2018 के साथ सम्मानित किया गया है ।

4.छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 12 मई को दंतेवाड़ा से विकास यात्रा शुरू की। यह यात्रा लोगों को राज्य के विकास के बारे में बताने के लिए आयोजित की गई है |

5.पौराणिक गायक लता मंगेशकर को आध्यात्मिक गुरु विद्या नरसिम्हा भारती स्वामी द्वारा 'प्रभु कुंज' में उनके निवास पर "स्वर मौली" शीर्षक से सम्मानित किया गया था ।

6.भारतीय सेना नें  राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में ‘एयर कैवेलरी’ की सैन्य अवधारणा का परीक्षण किया ।

Read: List of Schemes Launched By Indian Government

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भारतीय नौसेना के किस जहाज को मालदीव के ईईजेड की संयुक्त निगरानी के लिए तैनात किया गया ?
उत्तर- आईएनएस सुमेधा |

ii).राज्य के गरीब परिवारों के लिए केरल सरकार द्वारा आरंभ की गई मुफ्त इंटरनेट प्रदान करनें वाली सेवा को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर- के-एफओएन |

iii). हाल ही में 11 वें केआईएसएस मानवतावादी पुरस्कार 2018 से किसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर- मोहम्मद यूनुस |

iv).किस राज्य सरकार नें राज्य में विकास के बारे में लोगों को सूचित करनें  के लिए एक विकास यात्रा का आयोजन किया ?
उत्तर- छत्तीसगढ़ |

v). वर्ष 2018 स्वर मौली पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
 ?
उत्तर- लता मंगेशकर |

vi).भारतीय सेना नें राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में किस सैन्य अवधारणा का परीक्षण हुआ ?
उत्तर- ‘एयर कैवेलरी’ |

Read: जानिये क्या है भारत के नागरिक के मौलिक अधिकार !

अन्तराष्ट्रीय
1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री ने काठमांडू में 11 मई 2018 को अरुण नदी पर बनने वाली अरुण तीन पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी। अरुण-3 विद्युत परियोजना की क्षमता 900 मेगावाट है ।

2.भारत और पेरू ने लीमा में नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पेरू की यात्रा पर गए उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और पेरू के प्रधानमंत्री सीज़र विलानुएवा अरवालो की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्ताक्षर हुए ।

3.एलन मस्क की कैलिफोर्निया स्थित एरोस्पेस कंपनी, स्पेस-एक्स ने अपने सबसे शक्तिशाली रोकेट फाल्कन-9 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया ।

4.पाकिस्तान ने एक सड़क दुर्घटना में शामिल अमेरिकी राजनयिक को देश छोड़ने पर रोक लगा दी है। हालिया कदम से दोनों देशों के बीच संबंधों को और तनाव बढ़ने की आशंका है ।

5.ऑस्ट्रेलियाई पर्वतारोही स्टीव प्लेन (36)  नें विश्व  की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर फतह प्राप्त करते ही नया कीर्तिमान बनाया । प्लेन नें  सबसे कम समय में सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची चोटियों पर चढ़ाई का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्हें अपना यह अभियान पूरा करने में 117 दिन लगे ।

Read: डिप्लोमा कोर्स भी दिला सकता है बढ़िया जॉब- क्या आप जानते हैं

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).किस देश में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी नें  तीन पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी ?
उत्तर- नेपाल |

ii).हाल ही में भारत नें  किस देश के साथ लीमा में नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक समझौते पर हस्ताक्षर किये ?
उत्तर- पेरू |

iii).किस एयरोस्पेस कंपनी नें  सबसे शक्तिशाली फाल्कन 9 रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया ?
उत्तर- स्पेसएक्स |

iv). हाल ही में पाकिस्तान नें  किस देश के राजनयिक को देश छोड़नें  पर प्रतिबन्ध लगा दिया ?
उत्तर- अमेरिका |

v).हाल ही में किस देश के पर्वतारोही स्टीव प्लेन नें सात महाद्वीपों की सात चोटियां 117 दिन में चढ़कर नया कीर्तिमान बनाया ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया |

Raed: अब तत्काल ट्रेन टिकट ऐसे बुक करे - कैंसिल पर मिलेगा पूरा रिफंड

बैंकिंग एवं वित्त
 
1.भारतीय रिज़र्व बैंक नें देना बैंक को तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) के अंतर्गत रखा है। इसके तहत देना बैंक को गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) के कारण खराब वित्तीय अवस्था को देखते हुए नए क्रेडिट बढ़ाने से रोक दिया है।

2.वैश्विक क्रेडिट रेंटिंग एजेंसी-फिच ने भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष के दौरान 7.3 प्रतिशत और अगले वर्ष 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है ।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).आरबीआई नें किस बैंक को तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही की श्रेणी में रखा ?
उत्तर- देना बैंक |

ii).वैश्विक क्रेडिट रेंटिंग एजेंसी-फिच नें भारत की आर्थिक विकास दर चालू वित्त वर्ष के दौरान कितना रहनें का अनुमान लगाया ?
उत्तर- 7.5 प्रतिशत |

खेल
1.लेबनान में चल रही एशियाई कैडेट जूडो चैम्पियनशिप के पहले दिन रोहिणी एस मोहिते और तबाबी देवी थंजाम ने स्वर्ण पदक जीते। जबकि हरीश को कांस्य पदक प्राप्त हुआ ।

2.दिल्ली स्थित एनबीए अकादमी बास्केटबॉल विदआउट बार्डर्स एशिया 2018की मेजबानी करेगी। एनबीए एकेडमी इंडिया 30 मई से 02 जून तक होने वाले टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). एशियाई कैडेट जूडो चैंपियनशिप के पहले दिन 40 किलोग्राम भारवर्ग में किस खिलाडी नें स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर- रोहिणी एस मोहिते |

ii).बास्केटबॉल विदआउट बॉर्डर्स एशिया 2018 का आयोजन किस अकादमी द्वारा किये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- दिल्ली स्थित एनबीए अकादमी |

Read: ट्रेन टिकट अब किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं


Advertisement