-->

Jun 13, 2018

Daily Current Affairs – 13 June 2018 (Hindi)


13 June Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय

1.वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत सेंट्रल इलेक्ट्रो कैमिकल रिसर्च इंस्टीच्यूट (सीईसीआरआई) एवं आरएएएसआई सोलर पावर प्रा. लिमिटेड ने भारत की पहली लिथियम आयन (एलआई-आयन) बैटरी परियोजना के लिए प्रौद्योगिकी के अंतरण हेतु एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।

2.भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) नए सिस्टम और मिट्टी के परीक्षण के आंकड़ों की मदद से जल्द ही बाढ़ का पूर्वानुमान भी जारी कर सकेगा। आईएमडी फ्लैश फ्लड गाइडेंस सिस्टम की मदद से इस सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।

3.रेल और कोयला मंत्री श्री पियुष गोयल ने एक नया ऐप "रेल मैड" लॉन्च किया है - यात्री शिकायत निवारण को तेज़ और व्यवस्थित करने के लिए एक ऐप। रेल मदद (यात्रा के दौरान वांछित सहायता के लिए मोबाइल एप्लिकेशन) यात्री से न्यूनतम इनपुट (फोटो भी उपलब्ध विकल्प) के साथ शिकायत दर्ज करता है |

4.विश्व भर में 12 जून 2018 को बाल श्रम निषेध दिवस मनाया जाता है. इसका उद्देश्य बाल श्रम के विरुद्ध लोगों में जागरुकता फैलाना है |

5.सरकार नें दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को बिना काउंटर पर लाइन लगाए तीन लाख साझा सेवा केंद्रों (सीएससी) की सहायता से रेल टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी |

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

 राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).किस कंपनी के साथ सीएसआईआर-सीईसीआरआई नें भारत के पहले लिथियम आयन बैटरी परियोजना के लिए प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण के लिए समझौते के ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- आरएएएसआई सोलर पावर प्रा. लिमिटेड |

ii). भारत मौसम विज्ञान विभाग नें बाढ़ के पूर्वानुमान के लिए देश में पहली बार किस गाइडेंस सिस्टम का उपयोग करनें की घोषण की ?
उत्तर- फ्लैश फ्लड गाइडेंस सिस्टम |

iii).भारीतय रेलवे नें यात्रियों की शिकायतों को पंजीकृत करनें के लिए हाल ही में किस ऐप का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- रेल मदद |

iv).हाल ही में अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 12 जून 2018 |

v).रेलवे मंत्रालय द्वारा दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को काउंटर पर लाइन लगाये बिना किस सुविधा से टिकट प्रदान किए जायेंगे ?
उत्तर- साझा सेवा केंद्र |

Read: होटल इंडस्ट्रीज में करियर कैसे बनाये

अन्तराष्ट्रीय

1.सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के बीच वार्ता आयोजित की गई |

2.भारत के साथ चीन ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसके तहत भारत से गैर-बासमती चावल आयात करने पर सहमति मिली है |

3.स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने तीन वर्षों की अवधि के लिए नॉर्वे इंडिया साझेदारी पहल के माध्यम से स्वास्थ्य क्षेत्र के भीतर सहयोग बढ़ाने हेतु नार्वेजियन विदेश मंत्रालय के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए |

4.मॉरीशस सरकार के सहयोग से भारत सरकार के विदेश मंत्रालय, मॉरीशस में 18-20 अगस्त 2018 से 11 वें विश्व हिंदी सम्मेलन (डब्ल्यूएचसी) का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन का मुख्य विषय "हिंदी विश्व और भारतीय संस्कार" है।

5.45 वें जी 7 शिखर सम्मेलन 201 9 में फ्रांस के बिएरिटज़ में आयोजित किया जाएगा। जी 7 शिखर सम्मेलन सालाना आयोजित एक कार्यक्रम है जहां दुनिया के सात शक्तिशाली अर्थव्यवस्थाओं के विश्व नेता जैसे। अमेरिका, कनाडा, यूके, फ्रांस, जर्मनी, जापान और इटली दुनिया भर में होने वाले जलते मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आते हैं।

Read: स्टार्टअप में बम्पर भर्तियां होने कि संभावना

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग के मध्य किस स्थान पर वार्ता आयोजित हुई ?
उत्तर- सेंटोसा द्वीप |

ii).किस देश नें भारत के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके अंतर्गत भारत से गैर-बासमती चावल आयात करनें पर सहमति हुई ?
उत्तर- चीन |

iii). भारत नें एनआईपीआई पहल के तहत किस देश के साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- नॉर्वे |

iv). 11 वें विश्व हिंदी सम्मेलन (डब्ल्यूएचसी) का आयोजन किस देश में किये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- मॉरीशस |

v). 45 वें जी 7 शिखर सम्मेलन 2019  किस देश में आयोजित किया जायेगा ?
उत्तर- फ्रांस के बिएरिटज़ में  |

Read: Railway IRCTC Toll Free Enquiry Number

बैंकिंग एवं वित्त
1.वित्तीय वर्ष 2017-18 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) द्वारा पेश किया गया संयुक्त नुकसान 87,357 करोड़ रुपये से अधिक का था ।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). वित्तीय वर्ष 2017-18 में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (PSB) द्वारा पेश किया गया संयुक्त रूप से कितनी राशि से अधिक था ?
उत्तर- 87,357 करोड़ |

खेल

1.जापान में एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 आयोजित किया गया |

2.भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री के दो शानदार गोलों की मदद से भारतीय फुटबॉल टीम नें 10 जून 2018 को हीरो इंटरकॉन्टिनेंटल कप के फाइनल मुकाबले में केन्या को 2-0 से पराजित किया |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस एशियाई देश में एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 आयोजित किया गया ?
उत्तर- जापान |

2). भारत नें किस देश को हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल खिताब -2018 जीता ?
उत्तर- केन्या |

Read: ये है भारत के शिक्षण संस्थानों की इस साल की रैंकिंग

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box