-->

Jun 6, 2018

Daily Current Affairs – 6 June 2018 (Hindi)


6 June Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया (जीसीएनआई) का 13 वां राष्ट्रीय सम्मेलन, न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट का स्थानीय नेटवर्क 8 जून को बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा ।

2.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा है कि उनकी सरकार ने राज्य के पुरुष कर्मचारियों को 15 दिन की 'पैटरनिटी लीव' (पितृत्व अवकाश) देने का फैसला लिया है |

3.एसोचैम की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ई-कचरा उत्पादन के मामले में दुनिया में भारत का 5वां स्थान है, और यहां प्रतिवर्ष करीब 20 लाख टन ई-कचरा पैदा होता है |

4.सोशल मीडिया पर महिलाओं को अभद्र और अशिष्ट रूप में प्रस्तुत करने से रोकने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग के अंतर्गत एक केंद्रीय एजेंसी बनाने का निर्णय किया गया है |

5.उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में स्थित मुगलसराय जंक्शन रेलवे स्टेशन का नाम रेल मंत्रालय ने बदल दिया है. अब इसे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के नाम से जाना जाएगा |

6.किसानों को उत्ताम तकनीक और आय बढ़ाने के बारे में सहायता और सलाह प्रदान करने के लिए कृषि कल्याण अभियान आरंभ किया गया है |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).ग्लोबल कॉम्पैक्ट नेटवर्क इंडिया का 13 वां राष्ट्रीय सम्मेलन किस शहर में आयोजित किये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- बेंगलुरु |

ii).हाल ही में किस राज्य सरकार नें राज्य के पुरुष कर्मचारियों को 15 दिन की 'पैटरनिटी लीव' (पितृत्व अवकाश) देने का निर्णय लिया ?
उत्तर- हरियाणा सरकार |

iii). एसोचैम की एक रिपोर्ट के अनुसार  ई-कचरा उत्पादन के मामले में विश्व में किस देश का 5वां स्थान है ?
उत्तर- भारत |

iv).सोशल मीडिया पर महिलाओं को अभद्र और अशिष्ट रूप में प्रस्तुत करने से रोकनें  के लिए किस विभाग के अंतर्गत एक केंद्रीय एजेंसी बनानें का निर्णय लिया गया ?
उत्तर- राष्ट्रीय महिला आयोग |

v).हाल ही में मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर क्या रखा गया ?
उत्तर- पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन |

vi). किसानों को उत्तम तकनीक और आय बढ़ाने के सम्बन्ध में सहायता और सलाह प्रदान करनें हेतु किस अभियान की शुरुआत हुई ?
उत्तर- कृषि कल्याण अभियान |

Read: IAS Preparation Tips For Beginners

अन्तराष्ट्रीय
1.रूसी कंपनी गैज़प्रोम ने लिक्विफाइड नैचुरल गैस (एलएनजी) की पहली खेप भारत भेजी है |

2.जॉर्डन के प्रधानमंत्री हानी अल-मुल्की ने देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बीच इस्तीफ़ा देने की घोषणा की |

3.भारत को 4 जून, 2018 को गुजरात के दहेज में पेट्रोनेट एलएनजी टर्मिनल में रूस के गज़प्रोम से अपना पहला द्रवीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) कार्गो, एलएनजी कानो मिला ।

4.समाजवादी नेता ने अपने रूढ़िवादी पूर्ववर्ती, मारियानो राजॉय को विश्वास के ऐतिहासिक वोट में एक दिन बाद पेड्रो संचेज़ को 2 जून, 2018 को स्पेन के नए प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली थी ।

5.आईएएफ प्रमुख बी एस धनोआ दोनों देशों के बीच गहरे रक्षा सहयोग की संभावनाओं का पता लगाने के लिए ब्राजील की चार दिवसीय यात्रा करेंगे ।

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में रूस की किस कंपनी नें लिक्विफाइड नैचुरल गैस (एलएनजी) की पहली खेप भारत भेजी ?
उत्तर- गैज़प्रोम |

ii). हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री हानी अल-मुल्की ने देश में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों के बाद इस्तीफा देनें  की घोषणा की ?
उत्तर- जॉर्डन |

iii).भारत को किस देश के साथ दीर्घकालिक सौदे के तहत ऊर्जा क्षेत्र के इतिहास में सस्ती एलएनजी की पहली आपूर्ति मिली ?
उत्तर- रूस |

iv).पेड्रो संचेज़ ने किस देश के नए प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली ?
उत्तर- स्पेन |

v).आईएएफ प्रमुख बी एस धनोआ किस देश की चार दिवसीय यात्रा पर जानें की घोषणा की ?
उत्तर- ब्राजील |

Raed:कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे

बैंकिंग एवं वित्त
1.रिजर्व बैंक नें डिजिटल माध्यम से लेनदेन बढ़ने के साथ ही ग्राहकों को इसमें होने वाली धोखाधड़ी के प्रति सतर्क किया है, केंद्रीय बैंक नें देशभर में ‘वित्तीय साक्षरता सप्ताह’ की शुरुआत की है | 

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). किस बैंक नें हाल ही में डिजिटल माध्यम से लेनदेन बढ़ने के साथ ही ग्राहकों को इसमें होनें वाली धोखाधड़ी के प्रति सतर्क किया ?
उत्तर- भारतीय रिज़र्व बैंक |

खेल
1.विश्व के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज कागिसो रबाडा को दक्षिण अफ्रीका का इस साल का बेस्ट क्रिकेटर चुना गया है. यह अवॉर्ड पिछले 12 महीने के प्रदर्शन के आधार पर दिया गए हैं |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).दक्षिण अफ्रीका के किस क्रिकेटर को क्रिकेट ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया ?
उत्तर- कागिसो रबाडा |

Read: PCS परीक्षा कैसे Qualify करे - PCS टॉपर की जुबानी
नियुक्ति
1.रक्षा सचिव संजय मित्रा को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के प्रमुख पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई |

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में डीआरडीओ के प्रमुख का अतिरिक्त कार्यभार किसे सौंपा गया ?
उत्तर- संजय मित्रा |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box