-->

Jul 3, 2018

Daily Current Affairs - 03 July 2018 (Hindi)



03 July Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.सुषमा स्वराज नें नई दिल्ली में 9वे हेड्स ऑफ़ मिशंस सम्मलेन का उदघाटन किया, जिसमें सरकार के भारत में आसानी से व्यवसाय करनें  में सुधार के लिए उठाए गए आर्थिक सुधार पर राजनयिकों से चर्चा हुई ।

2.सरकार नें राज्यों और जिलों के स्तर पर आर्थिक आंकड़ों की गणना के लिए मानदंडों को अपग्रेड करने के लिए 13 सदस्यीय समिति की स्थापना की है।

3.नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की पहली सालगिरह को चिह्नित करने के लिए सरकार 1 जुलाई, 2018 को ‘जीएसटी दिवस’ के रूप में मनाएगी ।

4.कलाकार अंजलि एला मेनन को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दृश्य कलाओं के लिए राष्ट्रीय कालिदास सम्मान दिया गया है,इस पुरस्कार को उनके सार्थक चित्रों के माध्यम से विभिन्न मीडिया में महिलाओं की पहचान और भावना के बारे में उनके अंतर्दृष्टिपूर्ण और संवेदनशील चित्रण की मान्यता में दी गयी |

5.राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के बिजली, नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन 03 जुलाई 2018 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया जाएगा |

Read: जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री नें 9वे हेड्स ऑफ़ मिशंस सम्मलेन का उदघाटन किया ?
उत्तर- सुषमा स्वराज |

ii).राज्यों और जिलों के स्तर पर आर्थिक आंकड़ों की गणना हेतु सरकार नें मानदंडों को अपग्रेड करनें के लिए कितनें सदस्यीय समिति की स्थापना की ?
उत्तर- 13 सदस्यीय |

iii).हाल ही में नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था की पहली सालगिरह को चिह्नित करनें हेतु ‘जीएसटी दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 1 जुलाई, 2018 |

iv).मध्य प्रदेश सरकार नें हाल ही में दृश्य कलाओं के लिए राष्ट्रीय कालिदास सम्मान से किसे सम्मानित किया ?
उत्तर- अंजलि एला मेनन |

v).राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के बिजली, नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन किस तिथि को शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर- 03 जुलाई 2018 |

 Read: उत्तर प्रदेश में 35,000 शिक्षकों की भर्ती जल्द (माध्यमिक)

अन्तराष्ट्रीय
1.क्षेत्र में विवादों की बढ़ती संख्या को हल करनें  के लिए बौद्धिक संपदा में विशेषज्ञता प्राप्त एशिया का पहला मध्यस्थता केंद्र टोक्यो में खोला जाएगा ।

2.नेपाल-भारत संबंधों पर प्रतिष्ठित व्यक्ति समूह की 9वी और अंतिम बैठक काठमांडू में संपन्न हुई ।

3.यूनेस्को ने अपनी विश्व धरोहर सूची में 8 पूर्व इस्लामी ईरानी पुरातात्विक स्थलों को जोड़ा है, नवीनतम जोड़ के साथ, ईरान के पास अब संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन की विरासत सूची में 24 स्थल हैं ।

4.नेशनल हेल्थ प्रोफाइल 2018 के आंकड़ों के अनुसार , रेबीज एकमात्र ऐसी बीमारी है जिसकी 2017 में भारत में 100% मृत्यु दर थी।

5.केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री सीआर चौधरी आज दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे, चौधरी 4 व 5 जुलाई को आयोजित दो दिवसीय ब्रिक्स सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

Read: मुख्यमंत्री आवास योजना उत्तर प्रदेश 2018 - 24,000 घर

 अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).क्षेत्रो से सम्बंधित विवादों की बढ़ती संख्या को हल करनें के लिए बौद्धिक संपदा में विशेषज्ञता प्राप्त एशिया का पहला मध्यस्थता केंद्र किस देश में खोला जाएगा ?
उत्तर- टोक्यो |

ii).नेपाल-भारत संबंधों पर प्रतिष्ठित व्यक्ति समूह की 9वी और अंतिम बैठक कहाँ आयोजित हुई ?
उत्तर- काठमांडू |

iii).हाल ही में यूनेस्को नें अपनी विश्व धरोहर सूची में कितनें पूर्व इस्लामी ईरानी पुरातात्विक स्थलों को सम्मिलित किया ?
उत्तर- आठ |

iv).नेशनल हेल्थ प्रोफाइल 2018 के आंकड़ों के अनुसार किस बीमारी को भारत के लिए सबसे संक्रमित बीमारी बताया ?
उत्तर- रेबीज |

v). 4 व 5 जुलाई 2018 को ब्रिक्स सम्मेलन का आयोजन किस देश में आयोजित किया जायेगा ?
उत्तर- जोहानिसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) |

Read: शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश - पंजीकरण , आवेदन की प्रक्रिया

वित्त
1.स्विस बैंकों में इसके नागरिकों और कंपनियों द्वारा जमा किए गए धन के मामले में भारत 73वे स्थान पर है ।

2.बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण नें  LIC द्वारा IDBI बैंक में अपनी मौजूदा हिस्सेदारी को 10.82% से 51% तक बढ़ानें  के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ।

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).स्विस बैंकों में नागरिकों और कंपनियों द्वारा जमा किए गए धन के मामले में भारत किस स्थान पर है ?
उत्तर- 73वे |

ii).हाल ही में बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण नें एलआईसी द्वारा किस बैंक को अपनी हिस्सेदारी 10.82% से 51% तक बढ़ानें के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- IDBI बैंक |

Read: डिप्लोमा कोर्स भी दिला सकता है बढ़िया जॉब- क्या आप जानते हैं

खेल
1.राहुल द्रविड़ को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है, टीम ‘इंडिया ए’ के प्रमुख कोच राहुल द्रविड़ यह सम्मान हासिल करने वाले भारत के पांचवें क्रिकेटर है |

2.भारतीय कबड्डी टीम नें एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखते हुए शनिवार को छह देशों के पहले कबड्डी मास्टर्स का खिताब जीत लिया, अजय ठाकुर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में ईरान को 44-26 से पराजित किया ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस भारतीय खिलाडी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी)  हॉल ऑफ फेम में सम्मिलित किया गया ?
उत्तर- राहुल द्रविड़ |

ii).भारतीय कबड्डी टीम नें हाल ही में किस देश को फाइनल में 44-26 से पराजित किया ?
उत्तर- ईरान |

नियुक्ति
1.आईसीआईसीआई बैंक ने पूर्व पेट्रोलियम सचिव गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को कंपनी के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। मौजूदा एमके शर्मा के कार्यालय की अवधि 30 जून, 2018 को समाप्त हो जाती है।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i). गिरीश चंद्र चतुर्वेदी को किस बैंक का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया ?
उत्तर- आईसीआईसीआई बैंक |

 Read: कब लगता है देश और राज्य में राष्ट्रपति का शासन !

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box