-->

Jul 19, 2018

अब WhatsApp पर पाएं ट्रेनों की लाइव जानकारी


अब WhatsApp पर पाएं ट्रेनों की लाइव जानकारी
भारतीय रेलवे नें ट्रेनों के लेट होने की समस्या के कारण यात्रियों को सही जानकारी प्रदान करनें हेतु एक वाट्सअप नंबर का शुभारम्भ किया है, जिसकी सहायता से आप ट्रेन की सही जानकारी प्राप्त कर सकते है, इससे पूर्व में यात्रियों के पास ट्रेन इंक्वायरी नंबर 139 था, जिस पर काल करना होता था, परन्तु अधिकतर रूट व्यस्त होने के कारण कॉल कनेक्ट नहीं हो पाती थी , रेलवे द्वारा परन्तु अब इस वाट्सअप नंबर के आरंभ हो जानें से इस प्रकार की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा, अब रेलवे द्वारा जारी वाट्सअप नंबर की सहायता से आप ट्रेन का लाइव स्टेटस अपने मोबाइल पर देख सकते है, आप WhatsApp पर ट्रेनों की लाइव जानकारी कैसे प्राप्त कर सकते है ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

Read: फोन से कैसे बुक करे आरक्षित और अनारक्षित रेल टिकट - जाने पूरी जानकारी

भारतीय रेलवे का वाट्सअप नंबर
यदि आप ट्रेन की सही स्थिति का जानकारी प्राप्त करना चाहते है,  तो रेलवे द्वारा जारी 7349389104 इस नम्बर को आपको अपने मोबाइल में नंबर को सेव करना होगा, अब आपको जिस ट्रेन की जानकारी प्राप्त करनी हो आपको उस ट्रेन का नंबर इस वाट्सअप नंबर पर सेंड करे, रेलवे की तरफ से आपको 10 सेकंड में  ट्रेन का लाइव स्टेटस को भेज दिया जायेगा, यह सुविधा आपको मोबाइल पर ही प्राप्त हो जाएगी, इसके माध्यम से ट्रेन की सटीक जानकारी के अनुसार, आप अपने बहुमूल्य समय का प्रयोग किसी अन्य कार्य में कर सकते है |


Read: क्या है रेलवे का "स्फूर्ति " एप

वाट्सअप मैसेज पहुंचने की जानकारी
जब आप अपने वाट्सअप नंबर के माध्यम से मैसेज को सेंड करेंगे, तो मैसेज के नीचे दो टिक के निशान दिखाई देंगे, कभी-कभी सर्वर में खराबी के कारण आपका मैसेज नहीं पहुंच पाता है, जिसकी जानकारी आपको उस टिक के द्वारा प्राप्त हो जाएगी, अगर टिक का निशान अभी तक नहीं आया है, तो समझ लीजिये मैसेज अभी तक नहीं पंहुचा है, यदि रेलवे द्वारा आपका मैसेज देख लिया जाता है, तो मैसेज के नीचे वह निशान नीले रंग के हो जायेंगे, जिससे आपको पता हो जाता है, कि मैसेज पढ़ लिया गया है और कुछ देर में ही आपको आपकी ट्रेन का लाइव स्टेटस बता दिया जाता है |

Read: क्या आप जानते हैं कि Railway Counter से निकाले गए ट्रेन टिकट को ऑनलाइन कैंसिल कैसे करें

यहाँ पर आपको हमनें WhatsApp पर ट्रेनों की लाइव जानकारी प्राप्त करनें के विषय में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल www.sarkarinaukricareer.in के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

Read: ट्रेन टिकट अब किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं , कैसे यहाँ जानें पूरा प्रोसेस

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box