-->

Aug 30, 2018

विदेश में उच्च शिक्षा "फ्री" में कैसे प्राप्त करे - जानिये क्या है तरीका

विदेश में उच्च शिक्षा "फ्री" में कैसे प्राप्त करे 
हमारें देश के अनेक छात्र विदेश में जाकर पढ़ने की इच्छा रखते है, परन्तु उनमें से कुछ लोगों को ही विदेश जाकर शिक्षा प्राप्त करनें का अवसर प्राप्त होता है | विश्व में कुछ देश ऐसे भी है, जो फ्री में उच्च शिक्षा प्रदान करते है, इसकी जानकारी बहुत कम लोगों को है, जिस कारण वह विदेश से उच्च शिक्षा प्राप्त करनें से वंचित रह जाते है, इन यूनिवर्सिटी या कॉलेज में मुफ्त या बेहद कम खर्चे पर उच्च शिक्षा दी जाती है, परन्तु इसके लिए इन देशों की एजुकेशन पॉलिसी और प्रवेश की शर्तों को समझना होगा और उसी के अनुरूप प्रवेश लेने की तैयारी करनी होगी और समय पर इसके लिए आवेदन करना होगा | यदि आप विदेश में पढ़ाई के लिए विचार कर रहे है, तो इस पेज पर विदेश में उच्च शिक्षा "फ्री" में प्राप्त करने के विषय में जानकारी प्रदान की जा रही है  |



देश का चयन
सर्वप्रथम आप जिस देश में पढ़ाई के लिए जाना चाहते है, उसका चयन सोच समझ कर करे | विश्व में कई देशों के कॉलेजों में ट्यूशन फीस नहीं ली जाती है | कॉलेज या यूनिवर्सिटी की फीस में सबसे बड़ा भाग ट्यूशन फीस का होता है, उदाहरण के रूप में जर्मनी के कई राज्य में शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाया गया है | इस देश की सरकार शिक्षा को खर्च ना मानकर निवेश मानती है, इस प्रकार से आप ऐसे कॉलेज या यूनिवर्सिटी की खोज इंटरनेट के माध्यम से आसानी से कर सकते है और यहाँ से आप फ्री में उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते है |

डिग्री का चुनाव
कुछ देशों में शिक्षण शुल्क (ट्यूशन फीस) फ्री तो नहीं होती है, परन्तु विदेशी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की अनेक योजनाएं संचालित की जाती है, इसके लिए आपको सर्वप्रथम ऐसे कोर्सों की पहचान करनी होगी, जिसमे आसानी से स्कॉलरशिप प्राप्त होती है उदाहरण के रूप में फिनलैंड में पीएचडी डिग्री मुफ्त में करवाई जाती है |


आवेदन जल्दी करे
आप इन कोर्स में जितनी जल्दी आवेदन करेंगे, आपको उतनी जल्दी स्कॉलरशिप मिलने की सम्भावना बढ़ जाएगी | यदि छात्र देर से प्रवेश लेते है, तो कॉलेज प्रशासन यह सोचता है, कि छात्र ने वर्किंग, अर्निंग और सेविंग्स में काफी समय दिया है अथार्त छात्र के पास ट्यूशन फीस देने के लिए पर्याप्त धन राशि होगी, यदि आप अर्ली टवंटीज में आवेदन करते हैं, तो कॉलेज को इस बात की जानकारी होती है, कि छात्रों के पास जल्दी में फीस की व्यवस्था नहीं हो पायी है, इसलिए वह अच्छे छात्र को अधिक महत्व देते है, और उनकी आवश्यकता की पूर्ति के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करते है |

प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करे
विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए यदि आप प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते है, तो आपको आसानी से प्रवेश प्राप्त हो जाता है, आपको अपने विषय से सम्बंधित कोर्स के विषय प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान का पता करना होगा, इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकते है | संस्थान की जानकारी होने पर उसकी वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है | सामान्यतः  GRE, GMAT, SAT, ACT, TOEFL and IELTS परीक्षा के स्कोर मांगे जाते है |


अन्य विकल्प की जानकारी भी रखे
कई बार स्कॉलरशिप इतनी आसानी से प्राप्त नहीं हो पाती है, जिस कारण आपको अन्य विकल्पों के विषय में भी विचार करना होगा | ग्रेजुएट असिस्टेंटशिप भी विदेशी यूनिवर्सिटीज में पढ़ाई के लिए फाइनेंशियल एड का एक अच्छा श्रोत है, इसके माध्यम से आप अपनी पढ़ाई का खर्च प्राप्त कर सकते है |

यहाँ आपको हमनें विदेश में उच्च शिक्षा "फ्री" में प्राप्त करने के बारें में बताया,  यदि आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न आ रहा है, तो आप हमसे कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करे |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box