-->

Aug 22, 2018

NTA ने जारी किया UGC NET, NEET और JEE का परीक्षा कार्यक्रम (Schedule)

NTA ने जारी किया UGC NET, NEET और JEE का परीक्षा कार्यक्रम 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) नें कई प्रतियोगी परीक्षाओं की समय सारणी जारी कर दी है , इसके अनुसार परीक्षाओं के रजिस्ट्रेशन, परीक्षा और परीक्षा परिणाम की तिथि का निर्धारण कर दिया गया है, इन परीक्षाओं में यूजीसी ग्रांट कमिशन टेस्ट (UGC-NET), जॉइंट इंट्रेस एग्जामिनेशन-मेन (JEE-main)और नैशनल इलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (NEET-UG), ग्रैजुएट फॉर्मसी एप्टिट्यूड टेस्ट (GPAT) और कॉमन मैनेजमेंट ऐडमिशन टेस्ट (CMAT) को सम्मिलित किया गया है,  NTA द्वारा जारी UGC NET, NEET और JEE का परीक्षा कार्यक्रम के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |


UGC NET DEC 2018
परीक्षा का माध्यम कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
रजिस्ट्रेशन 1 से 30 सितंबर 2018 तक
एडमिट कार्ड डाउनलोड 19 नवंबर 2018 से
परीक्षा तिथि 9 से 23 दिसंबर 2018 तक
परीक्षा परिणाम 10 जनवरी 2018


JEE Main I
परीक्षा का माध्यम कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
रजिस्ट्रेशन 1 से 30 सितंबर 2018 तक
एडमिट कार्ड डाउनलोड 17 नवंबर 2018 से
परीक्षा तिथि 6 से 20 जनवरी 2019 तक
परीक्षा परिणाम 31 जनवरी 2019


 JEE Main II
परीक्षा का माध्यम कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
रजिस्ट्रेशन 8 फरवरी से 7 मार्च 2019 तक
एडमिट कार्ड डाउनलोड 18 मार्च 2019 से
परीक्षा तिथि 6 से 20 अप्रैल 2019 तक
परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल 2019

CMAT व GPAT 2019
परीक्षा का माध्यम कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा
रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर से 30 नवंबर 2018 तक
एडमिट कार्ड डाउनलोड 7 जनवरी 2019 से
परीक्षा तिथि 28 जनवरी 2019
परीक्षा परिणाम 10 फरवरी 2019

NEET UG 2019
परीक्षा का माध्यम पेन व पेपर के माध्यम से
रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर से 30 नवंबर 2018 तक
एडमिट कार्ड डाउनलोड 15 अप्रैल 2019 से
परीक्षा तिथि 5 मई 2019
परीक्षा परिणाम 5 जून 2019


ऑफलाइन परीक्षा के रूप में केवल NEET-UG की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, यह परीक्षा पेन और पेपर मोड पर आधारित होगी, इसके अतिरिक्त अन्य परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड होंगी,  यह निर्णय मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ऐंड फैमिली वेलफेयर की सहमति से लिया गया है, जिसके अनुसार मेडिकल/डेंटल की प्रवेश परीक्षाएं बिना पैटर्न बदले पेन और पेपर मोड पर आयोजित की जाएँगी |

 यहाँ पर हमनें UGC NET, NEET और JEE के परीक्षा कार्यक्रम के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

 हमारें पोर्टल sarkarinaukricareer.in के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करे, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box