-->

Aug 8, 2018

लोक कल्याण मित्र (Public Welfare Friend) भर्ती 2018 - वेतन, योग्यता


लोक कल्याण मित्र (Public Welfare Friend) भर्ती 
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने सभी सरकारी योजनाओं को प्रत्येक गावं तक पहुंचाने के लिए और सभी पात्र व्यक्तियों की सहायता करने के लिए ब्लॉक स्तर पर एक लोक कल्याण मित्र नियुक्ति किये जाने का निर्णय लिया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने की संभावना बढ़ गयी है, इस पद के अंतर्गत अभ्यर्थी को अपने ब्लॉक में सभी सरकारी योजनाओं का विस्तार पूर्वक प्रचार और प्रसार करना है, व्यक्तियों की आवश्यकता के अनुसार उनको लाभ पहुँचाना है, इस पेज पर लोक कल्याण मित्र (Public Welfare Friend) भर्ती 2018 , वेतन, योग्यता के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है |

Read:  उत्तर प्रदेश रोजगार मेला 2018 

Read: अब कॉलेजों में बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

लोक कल्याण मित्र भर्ती की जानकारी
ब्लाक संख्या 822 (824 पद)
वेतन एवं यात्रा भत्ता 25 हजार रु० , 5 हजार रु०
शैक्षिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक उत्तीर्ण  |
आयु 21 से 40 वर्ष के बीच
चयन का अधिकार जिलाधिकारी के  द्वारा चयनित समिति
रिनुवल प्रत्येक वर्ष
समीक्षा प्रत्येक तीन महीने में
प्रति ब्लाक पर नियुक्ति  1
चयन के उपरांत ट्रेनिंग ट्रेनिंग टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, गिरि इंस्टिट्यूट |



लोक कल्याण मित्र (Public Welfare Friend)
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 822 ब्लाक में लोक कल्याण मित्र की भर्ती की जाएगी, इस पद पर अभ्यर्थी को सरकारी योजनाओं के विषय में सभी ग्रामीणों को जानकारी देना होगा, अभ्यर्थी का चयन जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति के द्वारा की जाएगी, इस समिति में सीडीओ और जिले के सूचना अधिकारी सम्मिलित किये जायेंगे | एक साल के इन्टर्नशिप कार्यक्रम के अंतर्गत लोक कल्याण मित्र की भर्ती की जाएगी, इन्टर्नशिप कार्यक्रम टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, गिरि इंस्टिट्यूट और कुछ अन्य प्रबन्धन संस्थाओं के माध्यम से करायी जाएगी, लोक कल्याण मित्र का चयन एक वर्ष के लिए किया जायेगा, सेवाओं से संतुष्ट होने पर इसकी बढ़ोत्तरी की जाएगी |

Read: मुख्यमंत्री आवास योजना 2018 - 24,000 घर

योग्यता
मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

वेतन
अभ्यर्थी को 25000 हजार रु० प्रति महीने और यात्रा भत्ता के रूप में 5 हजार रु०प्रति महीने प्रदान किये जायेंगे |

चयन - प्रक्रिया 
जिलाधिकारी की चयन समिति के द्वारा लोक कल्याण मित्र के सभी पद भरे जायेंगे |


यहाँ आपको हमनें लोक कल्याण मित्र के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही ढ़ेरो जानकारी हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box