-->

Sep 18, 2018

Daily Current Affairs - 18 September 2018 (Hindi)



18 September Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.स्वास्थ्य और परिवार के नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में भारत में एचआईवी के साथ रहने वाले लोगों की संख्या सबसे ज्यादा है जो 3.30 लाख है, देश में कुल इम्यूनोडेफिशियेंसी वायरस प्रभावित लोगों का 15 प्रतिशत योगदान जो 21.40 लाख है।

2.विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस हर साल 16 सितंबर को दुनियाभर में मनाया जाता है ।

3.15 सितंबर, 2018 को "लोकतंत्र के तहत लोकतंत्र: एक बदलती दुनिया के लिए समाधान" विषय के साथ दुनिया भर में लोकतंत्र का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया ।

4.इस वेबसाइट को 16 सितंबर को लांच किया गया है । वेबसाइट पर जाकर या हेल्‍प लाइन पर कॉल करके कोई भी व्‍यक्ति पता लगा सकता है कि योजना का लाभ उसे मिलेगा या नहीं ।

5.विजया को लार्सन एंड टुब्रो द्वारा स्वदेशी रूप से निर्मित किया गया है। कमांडेंट हरिंदर जीत सिंह जहाज का नेतृत्व करेंगे, जिसमें 12 अधिकारी और 91 पुरुष सवार होंगे ।

6.केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी (यूआरआरडीए) के मुख्य इंजिनियर को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत देश में राज्यों के बीच उत्तराखंड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सम्मानित किया ।

Read: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार भारत में एचआईवी के साथ रहने वाले लोगों की सबसे अधिक संख्या किस राज्य में है ?
उत्तर- महाराष्ट्र में

ii). हाल ही में पूरे विश्व में ओजोन दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 16 सितंबर |

iii).दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय दिवस का लोकतंत्र कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 15 सितंबर |

iv).आयुष्‍मान भारत के अंतर्गत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की मदद के लिए किस नई   वेबसाइट को लांच किया गया ?
उत्तर- mera.pmjay.gov.in |

v). हाल ही में भारतीय तट रक्षक ने किस स्वदेशी गश्ती जहाज को सेना में सम्मिलित किया ?
उत्तर- विजया |

vi).प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों के निर्माण में वर्ष 2017-18 में किस राज्‍य को सर्वश्रेष्‍ठ स्‍थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- उत्तराखंड |

Read: कैसे बने - एक अधिकारी | वकील | डॉक्टर | जज | पुलिस और भी बहुत कुछ

अन्तराष्ट्रीय 
1.उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू सर्बिया पहुंचे थे, जहां उन्होंने नेशनल असेंबली के एक विशेष सत्र को संबोधित किया |

2.भारत और सर्बिया के डाक विभाग ने इस अवसर पर संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद और निकोला टेस्ला पर स्टाम्प जारी किया ।

3.न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर 26 सितंबर को पहली बार क्षयरोग पर होने वाली शिखर वार्ता में इसे औपचारिक तौर पर अपनाया जाएगा ।

4.न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर 26 सितंबर को पहली बार क्षयरोग पर होने वाली शिखर वार्ता में इसे औपचारिक तौर पर अपनाया जाएगा। 53 सूत्री अंतिम घोषणापत्र के मुताबिक शिखर वार्ता में 2030 तक क्षयरोग महामारी को खत्म करने की प्रतिबद्धता जाहिर करेंगे |

5.यूरोपीय संघ के विधायकों ने लोकतांत्रिक नियमों के लिए हंगरी सरकार के खिलाफ दंडकारी कार्रवाई शुरू करने के पक्ष में भारी वोट दिए ।

Read:  उत्तर प्रदेश में कितने ब्लॉक है जानिए

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस भारतीय व्यक्ति ने 15 सितंबर, 2018 को सर्बिया की संसद को संबोधित किया ?
उत्तर- उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू |

ii).भारत और सर्बिया के डाक विभाग ने हाल ही में संयुक्‍त रूप से किन्‍हें समर्पित डाक टिकट प्रकाशित किया ?
उत्तर- विवेकानंद और निकोला टेस्ला |

iii).संयुक्त राष्ट्र क्षय रोग सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका |

iv). हाल ही में संयुक्त राष्ट्र ने किस वर्ष तपेदिक महामारी को समाप्त करने की घोषणा की ?
उत्तर- वर्ष 2030 तक |

v).यूरोपीय संघ द्वारा लोकतांत्रिक नियमों को कम करने के लिए किस यूरोपीय देश को दंडकारी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा ?
उत्तर- हंगरी |

वित्त
1.अमेजन के बेजोस बेघर लोगों और स्कूली बच्चों के लिए 14400 करोड़ रुपए दान देंगे |

Read: होटल इंडस्ट्रीज में करियर कैसे बनाये

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).किस प्रसिद्द कम्पनी के सीईओ जेफ़ बेजोस ने हाल ही में बेघर और स्कूली बच्चों की मदद के लिए 14400 करोड रुपए प्रदान करने की घोषणा की ?
उत्तर- अमेज़न |

खेल
1.केन्या के ओलंपिक मैराथन चैंपियन इलियड किपचोगे ने मैराथन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। 33 वर्षीय किपचोगे ने बर्लिन मैराथन में 2 घंटे 1 मिनट और 39 सेकंड का समय लेकर नया रिकॉर्ड बनाया और वह उपलब्धि हासिल की |

2.भारत इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीतने वाली इंग्लैंड की टीम को पटौदी ट्रॉफी  प्रदान की गई है |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).किस देश के एथलीट इलियड किपचोगे नें 16 सितंबर, 2018 को 2 घंटे, 1 मिनट व 39 सेकेंड में मैराथन का नया रिकॉर्ड बनाया ?
उत्तर- केन्या |

ii). भारत इंग्लैंड के मध्य पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जीतने वाली इंग्लैंड की टीम को कौन सी ट्रॉफी प्रदान की गई ?
उत्तर- पटौदी ट्रॉफी |

नियुक्ति
1.मीरा पुरस्कार अकादमी का सर्वोच्च पुरस्कार है । हिंदी साहित्य में उनके योगदान के लिए सवाई सिंह शेखावत को सम्मानित किया जाएगा,  अगले महीने अक्टूबर में उन्‍हें यह सम्‍मान दिया जाएगा ।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में राजस्थान साहित्य अकादमी ने मीरा पुरस्‍कार के लिए किस कवि और लेखक को चयनित किया ?
उत्तर- सवाई सिंह शेखावत |

Read: लगभग 70 परसेंट युवाओं को नहीं मिल पाती कैंपस प्लेसमेंट के दौरान नौकरी - जाने कारण

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box