-->

Dec 10, 2018

51,000 Jobs in Noida Sector, 18 बड़ी कंपनियां 51 हजार 86 लोगों को रोजगार देंगी



51,000 Jobs in Noida Sector

यदि आप बेरोजगार है, और आप एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे है, तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि इस माह में दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से नोएडा में लगभग 4400 करोड़ के निवेश की परियोजनाओं का शिलान्यास होगा,  जिनमे  18 बड़ी कंपनियां, 51 हजार 86 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा । इन कंपनियों में उत्पादन में डेढ़ से दो वर्ष में आरम्भ होने की संभावना  है । इससे सम्बंधित अधिक जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |


Read: इस साल मिलेगी आपको जॉब ही जॉब - हायरिंग की रफ़्तार हुई तेज़

परियोजनाओं का शिलान्यास 
नोएडा प्राधिकरण ने लखनऊ में आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए कंपनियों का चयन कर लिया है । संबंधित आईटी-आईटीईएस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकॉम उत्पाद, सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट, बस एयर कंडीशनर आदि कामकाज से जुड़ी कंपनियां हैं । प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार इसी माह अर्थात दिसंबर में ही लखनऊ में दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी कराने की तैयारी चल रही है । इस बार जिन बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास होगा, उनमें दो बड़े 1-1 हजार करोड़ निवेश के आईटी पार्क हैं । इनमें नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे पर ही एडवेंट का और अन्य स्थान पर ओएसई इंफ्रास्टक्चर का पार्क है ।

Read: जॉब असली है या नकली कैसे पहचाने - आप भी जान ले

अधिक निवेश करेंगी कम्पनिया
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, आगे आने वाले समय में बड़ी कंपनियों के जमीन से लेकर उद्योग स्थापित करने तक लगभग  25 हजार करोड़ का निवेश करने की संभावना है, और कई बड़ी नामी कंपनियों ने नोएडा में निवेश करने की जमीन लेने की प्रक्रिया पर काम आरंभ कर दिया है ।

Read: ये बड़ी कंपनिया इस साल टेक्नोलॉजी में ये करेंगी बड़े काम

औद्योगिक क्षेत्र के लिए 250 एकड़ जमीन
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार, औद्योगिक क्षेत्र के लिए नोएडा में वर्तमान समय में लगभग 50 एकड़ जमीन प्राधिकरण के पास उपलब्ध है, इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र के लिए लगभग 200 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा । जिसकी  प्रक्रिया निरंतर जारी है ।

Read: कर लीजिये मैनेजमेंट के ये दो कोर्स - पैसा और फ्यूचर दोनों मिलेगा

दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में निवेश
दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में निवेश करने वाली कंपनियां इस प्रकार है-

कंपनी का नाम   निवेश (करोड़ में) रोजगार
वेगा इंडस्ट्रीज      25          120
ओएसई इंफ्रास्टक्चर 1 हजार 4 हजार
सुरभि सैटकॉम ग्रुप 212              2 हजार
सागर टेक्नोसिटी 150 1 हजार
शांति निकेतन प्रोपर्टीज 575 5 हजार
मदरसन ग्रुप 400 5 हजार
यूफ्लेक्स लिमिटेड 200 1 हजार
सीटीए सॉफ्टेक 300 500
लॉजिक्स इंफोमीडिया 125 300
अफ्लेटस ग्राफिक्स 93.7 450
धर्मपाल प्रेमचंद 58.19              350
रिवर इंजीनियरिंग 54.88 250
एलवीएस पॉलीप्लास्ट 52 146
सन ट्रांसमूवर्स 25 600
बेस इंजीनियरिंग 45 120
गौरव इंटरनेशनल 28 150
डिजाइन एंड डेकोर लिमिटेड 25 100

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी
                                                           
औद्योगिक सेक्टर के रूप में विकसित
प्राधिकरण अधिकारियों के अनुसार सेक्टर-155 और 156 सेक्टर औद्योगिक सेक्टर के रूप में विकसित किए जाने का कार्य संचालित है,  इन सेक्टरों में शीघ्र ही सड़क, सीवर, पानी आदि की सुविधाएं देनी आरम्भ कर दी जाएंगी ।

Other Jobs:

Read: Genpact Jobs

Read: Ericsson Recruitment 2018

Read: Flipkart Recruitment 2018 

Read: Facebook Recruitment 2018 

Read: Microsoft Recruitment 2018


परियोजनाओं का शिलान्यास
पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 29 जुलाई 2018 को हुई थी, जिसमे नोएडा क्षेत्र से 6 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ था । परियोजनाओं से संबंधित कंपनियां लगभग 11500 करोड़ का निवेश करेंगी । इन  कंपनियों से  58,700 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा । अधिकारियों के अनुसार, संबंधित कंपनियों ने आवंटन राशि का पैस जमा कराना आरंभ कर दिया है ।

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: Rozgar Career India

Read: Latest Upcoming Sarkari Naukari 

Read: जानिए सरकारी नौकरी की जानकरी अब हिंदी में भी

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box