-->

Dec 29, 2018

यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम (UBI) क्या है कितना राशि मिलेगा, आवेदन कैसे करे


यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम (UBI) क्या है 

हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है, इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार नें देश के बेरोजगारों को उपहार के रूप में एक स्कीम लांच करनें की योजना बनायी है | इस स्कीम के माध्यम से देश के प्रत्येक बेरोजगार को एक निर्धारित राशि प्रदान की जाएगी | बेरोजगारों को प्राप्त होनें वाली इस राशि से उन्हें अपनी बुनियादी अवश्यक्ताओ को पूरा करने में मदद मिलेगी | यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम (UBI) क्या है, इस स्कीम से कितनी राशि मिलेगी ? इससे सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |


Read: (Sarkari Yojana) सरकारी योजनाओं की सूची (मोदी सरकार द्वारा योजना की जानकारी)

यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम से सम्बंधित जानकारी 
यूनिवर्सल बेसिक इनकम (UBI) स्कीम केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र हो आरंभ की जाने वाली एक योजना है | इस योजना के अंतर्गत देश के प्रत्येक नागरिक को बिना किसी शर्त के 2000/- से 2500/- की राशि दी जाएगी, जिससे वह अपनी सामान्य आवश्यकताओं  को पूरा कर सकें ।

इस योजना पर सरकार पिछले दो वर्षो से कार्य कर रही है, और इसके ट्रायल भी किए जा चुके हैं । ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि सरकार इस पर जल्द ही कैबिनेट में चर्चा कर इसे लागू कर सकती है । वित्त मंत्रालय के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को स्कीम का प्रेजेंटेशन देखेंगे, इसके पश्चात वित्त मंत्री अरुण जेटली फरवरी 2019 के अंतरिम बजट में यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम की घोषणा कर सकते हैं । इस स्कीम के अंतर्गत लगभग 20 करोड़ लोगों को लाभ प्राप्त होगा | 

Read: शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश - पंजीकरण , आवेदन की प्रक्रिया

योजना कब और कैसे होगी लागू
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली कैबिनेट बैठक में इस योजना पर चर्चा होगी। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैठक में इस योजना को कब और कैसे लागू करनें से सम्बंधित चर्चा की जाएगी, इस योजना हेतु पत्रों के लिए न्यूनतम आय निर्धारित की जाएगी,  इसके साथ-साथ इस योजना को लेकर सभी मंत्रालयों से भी यह सुझाव मांगा गया है, कि इस योजना को सिर्फ किसानों के लिए लागू किया जाए या फिर बेरोजगारों को भी इसमें शामिल किया जाए ।

Read: क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना - कैसे पाये रोजगार जानिये

अन्य देशो में लागू है- यूबीआई स्कीम
यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्कीम कई अन्य देशो में संचालित है, जिनका विवरण इस प्रकार है-

देश का नाम राशि (रुपये में)
फ़्रांस 46 हजार रुपये
जर्मनी 31 हजार रुपये
इटली 90 हजार रुपये
जापान 15 हजार रुपये

Read: Pradhan Mantri Awas Yojana 2019

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: केंद्र सरकार की उदय योजना 

Read: क्या है कर्मचारी पेंशन योजना (ईपीएस) ?

Read: Widow Pension Scheme Application Form 2019 विधवा पेंशन योजना की जानकारी

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box