-->

Dec 25, 2018

Pradhan Mantri Awas Yojana 2019 ऑनलाइन फॉर्म, आवेदन कैसे करे

Pradhan Mantri Awas Yojana ऑनलाइन फॉर्म

प्रधान मंत्री आवास योजना उन गरीब लोगों की सहायता के लिए निर्मित की गयी है, जो अपना स्वयं का घर लेने में असमर्थ होते है, उनके सपनो को पूरा करने का यह एक प्रयास है, जो भारत सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है, इस योजना का लाभ प्राप्त करके आप अपना स्वयं का घर प्राप्त कर सकते है, यदि आप को इस योजना के विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर Pradhan Mantri Awas Yojana के लिए ऑनलाइन फॉर्म और आवेदन करने के विषय में विस्तार से बताया जा रहा है |



Pradhan Mantri Awas Yojana ऑनलाइन फॉर्म
प्रधान मंत्री आवास योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in पर जाना होगा यहाँ पर आपको इसके लिए आवेदन पत्र प्राप्त होगा इस आवेदन पत्र को सही से भरकर आप अपने आवास को प्राप्त कर सकते है |


Read: शादी अनुदान योजना उत्तर प्रदेश - पंजीकरण , आवेदन की प्रक्रिया

योग्यता
  • इस योजना में वह अभ्यर्थी ही भाग ले सकते है, जिनके पास अपना स्वयं का घर नहीं है |
  • इस योजना में उन लोगों को भी सम्मिलित किया गया है, जिनके पास कच्चे मकान है |
  • इस योजना के लाभार्थी की सूची प्रत्येक वर्ष निर्मित की जाती है |
  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को Economic Weaker Section (EWS) और Law Income Group (LIG) दोनो मे से एक वर्ग के तहत होना आवश्यक है |
  • Economic Weaker Section (EWS) के लिए आय सीमा 3 लाख रूपये निर्धारित की गयी है |
  • Law Income Group (LIG) ग्रुप के लिए आय सीमा 6 लाख रूपये निर्धारित की गयी है |

Read : क्या है " वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट योजना " - जाने पूरी जानकारी हिंदी में

आवेदन कैसे करे (How To Apply)
प्रधान मंत्री आवास योजना में पंजीकरण प्रक्रिया अत्यंत सरल है, आप इस प्रकार के स्टेप का अनुपालन करके आवेदन कर सकते है |
  • सबसे पहले आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाये | यहाँ होम पेज पर मेनू बार में Citizen Assessment का एक विकल्प प्राप्त होगा | आपको इस पर क्लिक करना है |
  • Citizen Assessment पर क्लिक करने के पश्चात आपके सामने दो विकल्प प्रदान किये जायेंगे प्रथम विकल्प – For Slum Dwellers द्वितीय विकल्प – Benefit Under Other 3 Component
  • आप अपनी आवश्यकता के अनुसार इन दोनों में से किसी एक का चुनाव सकते है |
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा उसमे आपको अपना आधार नंबर डालना है | आधार नंबर डालने के पश्चात आपको नीचे दिए गए चेक पर क्लिक करना है | यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो आप इस योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकते है |
  • अब आपके सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा | यहाँ पर आपको व्यक्तिगत विवरण, संपर्क विवरण, वर्तमान आवास का पता, आधार संख्या, बैंक खाता का विवरण और आय का सही विवरण देना होगा | ध्यान रहे यहाँ पर आपको बिलकुल सही जानकारी देनी चाहिए अन्यथा आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है |
  • अब आपको नीचे दिए गए चेक बॉक्स पर क्लिक करना है | इसका अर्थ है कि "I am aware of" इसके बाद आपको नीचे दिए गए save बटन पर क्लिक करना है |
  • save बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नयी विंडो खुल जाएगी | इसमें आपको एक आवेदन संख्या प्राप्त होगी | आप इसका प्रिंट प्राप्त करके इसको भविष्य में प्रयोग के लिए सुरक्षित रख सकते है |
इस प्रकार आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है |

Read: क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना - कैसे पाये रोजगार जानिये

Read: "प्रकाश है तो विकास है"- जाने उत्तर प्रदेश सरकार की इस नयी योजना के बारे में

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read : Widow Pension Scheme Application Form 2019 विधवा पेंशन योजना की जानकारी

Read : Rajasthan Medhavi Chatra Scooty Yojana 2018 Online Form & List


Advertisement


3 comments:

  1. Hello sir/ madam
    Let me inform how Can I apply for pradhan Mantri awas yojna

    ReplyDelete
    Replies
    1. You can apply online through http://pmaymis.gov.in/ and then you can print out form.

      Delete

If you have any query, Write in Comment Box