-->

Jul 23, 2019

LDA Housing Scheme 2019 | www.ldaonline.in | Online Registration

LDA Housing Scheme

उत्तर प्रदेश आवास और विकास परिषद के द्वारा लोगों के लिए योजना के अंतर्गत आवास का निर्माण किया जाता है, जिसमें उस क्षेत्र में सभी प्रकार की सुविधा प्रदान की जाती है | भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जाता है, जिससे गरीब व्यक्तियों को आवास प्रदान किया जाता है, जिससे उन लोगों की मूल आवश्यकता की पूर्ति हो सके | प्रधानमंत्री आवास योजना को प्रत्येक राज्य में केंद्र सरकार के द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है |




एलडीए (LDA) Housing Scheme 2019
एलडीए योजनावृत किसी क्षेत्र को आवासीय क्षेत्र में परिवर्तित करती है और बने हुए आवासों को लोगों को एक प्रक्रिया के अंतर्गत आवंटित किया जाता है | एलडीए प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा लोगों को आवास प्रदान करेगी | इसका प्रारम्भ एलडीए के द्वारा 15 अगस्त 2019 से किया जा सकता है, यह आवास शारदा नगर विस्तार और कुर्सी जानकीपुरम में निर्माणाधीन | कुछ समय के बाद एलडीए बसंत कुंज के दो हजार अन्य आवासों का पंजीकरण शुरू करेगा | प्राप्त जानकारी के अनुसार एलडीए के द्वारा 15 अगस्त 2019 को प्रधानमंत्री आवास योजना को लांच किया जा सकता है |



पंजीकरण राशि
यदि आप एलडीए के द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री आवास योजना में पंजीकरण करना चाहते है, तो आपको इसके लिए 5000  (पांच हजार) रुपये धन राशि निर्धारित की गयी है, बची हुई धनराशी के लिए आगे की किस्तों के लिए विचार किया जा रहा है |


सब्सिडी
इस योजना के द्वारा आवास की कुल लागत चार लाख पचास हजार है, इसमें आपको दो लाख पचास हजार रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी | इसका अर्थ आपको केवल दो लाख की राशि देनी होगी |


योजना की पात्रता
इस योजना में केवल वही लोग शामिल किये जायेंगे जिनके पास अभी तक कोई पक्का मकान नहीं है | जिन लोगों की वार्षिक आय तीन लाख है, वह इसके लिए पात्र माने जायेंगे |


बसतकुंज में फ़्लैट
हरदोई रोड पर बसतकुंज योजना का संचालन किया जा रहा है, यहाँ पर प्रधान मंत्री योजना के अंतर्गत दो हजार आवासों का निर्माण किया जा रहा है, इनका आवंटन बाद में किया जायेगा, यहां पर आवासों की संख्या मांग के अनुसार रखी जायेगी |

Online Registration
  • यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवास को प्राप्त करना चाहते है, तो आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा | इसके लिए आपको सबसे पहले www.ldaonline.in पर विजिट करना होगा |
  • आप जैसे ही www.ldaonline.in पर जायेंगे आपको प्रधान मंत्री आवास योजना रजिस्ट्रेशन मिलेगा आपको उस पर क्लिक करना है |
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहाँ पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी | इन सूचनाओं को भरने के बाद आपको निर्धारित की गयी धन राशि को ऑनलाइन जमा करना होगा | इसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त हो जायेगा | आगे सभी प्रकार की कार्यवाही इसी नंबर के आधार पर की जाएगी, इस प्रकार से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है |


रजिस्ट्रेशन करने के लिए => यहाँ क्लिक करे


ऐसे ही डेली करंट अफेयर्स, आर्टिकल, प्रतियोगिता दर्पण मैगजीन, सामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |






Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box