कैसे करे
IIT के लिए तैयारी - जानिये
दोस्तों,
भारत में इंजीनियरिंग की शिक्षा प्राप्ति हेतु भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)
सर्वश्रेष्ठ संस्थान माने गए हैं। इसमें प्रवेश प्राप्त करना जितना ही सम्मानजनक माना जाता है उतना ही कठिन भी होता है । आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में सफलता
प्राप्त करने हेतु तैयारी करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है | इसकी तैयारी हम तभी कर
सकते है जब पूर्ण लगन, मेहनत और अच्छी रणनीति के साथ इस परीक्षा की तैयारी करते है
|
आज हम
इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको IIT के लिए
तैयारी करने के लिए महत्वपूर्ण ध्यान देने योग्य बातों से अवगत कराने जा रहा हूँ |
जिससे आपको IIT की तैयारी हेतु मदद प्राप्त
होगी | जिसके द्वारा आप IIT में प्रवेश पाने
में सफल होंगे | IIT की तैयारी हेतु मुख्य
बातें कुछ इस प्रकार है |
IIT की तैयारी हेतु ध्यान देने योग्य बातें-
पाठ्यक्रम-
किसी
भी परीक्षा की तैयारी हेतु उसका पाठ्यक्रम तैयार करना सबसे प्रमुख होता है | प्रत्येक
विषय पर पूरी लगन और मेहनत के साथ उस पर फोकस करना महत्वपूर्ण होता है । भौतिकी, रसायन
और गणित जैसे विषयों पर पूर्ण रूप से नियंत्रण तथा उनका अध्ययन मुख्य होता है। इन विषयों
से संबंधित कुछ मुख्य टॉपिक इस प्रकार है-
भौतिकी-
तरल,
तरंग एवं ध्वनि, विद्युतचुम्बकीय प्रेरण, संधारित्र एवं विद्युतस्थैतिकी, यांत्रिकी,
प्रकाशिकी, तथा आधुनिक भौतिकी जैसे टॉपिक पर फोकस करके गणित की तैयारी करके परीक्षा
हेतु सफलता प्राप्त कर सकते है |
रसायन विज्ञान-
सह-संयोजकता,
भौतिक रसायन में रासायनिक साम्य, विद्युत-रसायन, ऊष्मागतिकी, मत्रात्मक विश्लेषण
(Quantitative Analysis), अकार्बनिक रसायन तथा कार्बनिक रसायन में रासायनिक आबन्धन
आदि टॉपिक्स से परीक्षा में प्रश्न पूछें जाते है |
गणित-
मिश्र
संख्याएँ, वृत्त, परवलय, अतिपरबलय, निर्देशांक ज्यामिति, प्रायिकता, सीमा, सदिश विश्लेषण,
मैट्रिक्स, फलन, अवकलनीयता , निश्चित समाकल, अवकलज के अनुप्रयोग आदि टॉपिक्स की तयारी
करके गणित विषय की अच्छी तैयारी की जा सकती है |
अच्छी रणनीति है जरूरी-
किसी
भी परीक्षा को सफल बनाने के लिए उसके लिए सबसे मुख्य होती है रणनीति यदि आप अच्छी रणनीति
के साथ तैयारी कर रहें है तो आप परीक्षा को अवश्य सफल बनाने में कामयाबी हासिल कर सकेंगे
| हमारा पूरा प्रयास विषय वस्तु को एकाग्र होकर उसके अध्ययन करने में होना चाहिए |
सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से समझना
और उसका सही से अध्ययन करना,यह रणनीति अपनाकर परीक्षा को सफल बनाया जा सकता है |
कॉचिंग संसथान दें सकते है मदद-
यदि
आप किसी कोचिंग संस्थान से कोचिंग ले रहें हो तो आपके लिए फायदेमंद होगा | आप कोचिंग
संसथान में क्लास करने साथ कोचिंग संस्थान के छात्रों के सम्पर्क में भी बने रहें और
उनसे अपने सम्बन्धित विषयों पर चर्चा करके अपनी कमियों को दूर करने का प्रयास करें
|
गति अभ्यास करें-
समुचित
मार्गदर्शन लेना भी बहुत महत्वपूर्ण होता है । जिसके लिए आप किसी पथ प्रदर्शक , परिवार
के सदस्य या अपने अध्यापकगण से इस विषय में वार्तालाप कर सकते है। तेज गति से पुराने
प्रश्न पत्रों को हल करने का निरंतर अभ्यास करते रहे। जेईई पूर्ण रूप से कांसेप्ट पर
आधारित है। इसलिए सभी आवश्यक टॉपिक्स के आपके सभी कांसेप्ट क्लियर होने चाहिए।
प्रश्नों
को हल करते समय गति को भी भी बढ़ने का लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। गति को सिर्फ
लम्बे समय और लगातार मेहनत करके ही प्राप्त किया जा सकता है। किन्तु गति बढाते समय
शुद्धता (accuracy) से समझौता कोई समझौता करना आपके लिए घातक सिद्ध हो सकता है | इसलिए
गति के समय अशुद्धियों से बचने का पूर्ण प्रयास करें |
समय प्रबंधन है अहम-
किसी
भी परीक्षा हेतु समय प्रबंधन की परीक्षा हाल में अहम भूमिका होती है | यदि परीक्षा
हाल में आपका समय प्रबंधन अच्छा न हो तो आपकी परीक्षा हेतु घातक सिद्ध हो सकता है
| इसलिए समय प्रबंधन को भी ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है | परीक्षा-हाल में आपकी
मानसिक क्षमता और दक्षता ही परीक्षा को सफल बनाने में मदद देती है। परीक्षा केन्द्र
पर पन्द्रह मिनट पहले पहुँचना भी परीक्षा की दृष्टि से लाभकारी होगा।
दोस्तों,
उपरोक्त दी गई जानकारी के माध्यम से अब आपको IIT के लिए तैयारी करने में जरूर मदद प्राप्त
होगी , और इस तरह परीक्षा को सफल बनाया जा सकता है | यदि अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न
या विचार आ रहा है तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से साझा भी कर सकते है | आपके द्वारा की
गई प्रतिक्रिया का हमें इंतजार है |
यदि
आप इस तरह की और भी अनेको जानकरियाँ पाना चाहते है तो हमारें
sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करें
| जहाँ पर आपको डेली करंट अफेयर , आर्टिकल , नौकरी सम्बन्धी तथा करियर के बारे में
जानकारियाँ मिलेंगी | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारे facebook पेज को जरूर
Like करें |
Advertisement
आई आई टी प्रवेश परीक्षा पास करने हेतु हिंदी माध्यम के विद्यार्थियों के लिए सर्वोत्तम पुस्तकों के लेखकों के बारे में भी थोड़ी जानकारी दे दें तो आपका बहुत धन्यवाद होगा
ReplyDelete