-->

Jan 4, 2019

UP Ration Card New List 2019 कैसे चेक करे fcs.up.nic.in


UP Ration Card New List 


उत्तर प्रदेश में खाद्य एवं रसद विभाग ने राशन कार्ड की सूची को अपडेट किया है | अब इसे उत्तर प्रदेश राशन कार्ड नयी लिस्ट 2019 के नाम से जाना जाता है, इस लिस्ट में आप अपना नाम ढूंढ़ कर आप अपने राशनकार्ड के लिए सुनिश्चित हो सकते है, अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो आप राशनकार्ड कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है | राज्य सरकार द्वारा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों को राशनकार्ड के द्वारा सस्ती दरों में अनाज की पूर्ति की जाती है, यह अत्यंत लाभकारी योजना है | यदि आपको लिस्ट में अपने नाम को सर्च करने की विधि के विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर उत्तर प्रदेश नयी राशन कार्ड लिस्ट के विषय में बताया जा रहा है |



क्या है राशन कार्ड ?
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों की सहायता के लिए राज्य सरकार द्वारा एक कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसका रजिस्ट्रेशन समीप की राशन की दुकान में होता है, वहाँ पर प्रत्येक माह आपको सस्ती दर पर अनाज प्रदान किया जाता है |

राशन कार्ड के प्रकार 
राशन कार्ड  तीन प्रकार के होते है-
  • अंत्योदय राशन कार्ड
  • बीपीएल राशन कार्ड
  • एपीएल राशन कार्ड

Read: How to Check Khasra Number

अंत्योदय राशन कार्ड
सरकार द्वारा इस कार्ड को उन लोगों के लिए जारी किया जाता है, जो अत्यधिक गरीब होते है, इसके अन्तर्गत दिव्यांग और विधवा को अधिक लाभ देने का प्रयास किया गया है |

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड
यह कार्ड ऐसे परिवार के लिए जारी किया जाता है, जिनकी कोई भी निश्चित आय नहीं होती अथार्त कभी मजदूरी प्राप्त हुई या कभी नहीं प्राप्त हुई जिससे यह अपना जीवन स्तर में सुधार करने में असमर्थ होते है |

एपीएल (APL) राशन कार्ड
यह कार्ड उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है, जिनके यहाँ रोजगार करने वाले व्यक्ति तो होते है, परन्तु वह अच्छी आय करने में असमर्थ होते है, वह अपना जीवन यापन सुख- सुविधा के बिना करते है |


NFSA में दिए जाने वाले राशन का मूल्य
गेहूं:- 02.00 रुपये प्रति किलो
चावल:- 03.00 रुपये प्रति किलो
चीनी:- 13.50 रुपये प्रति किलो


उत्तर प्रदेश राशन कार्ड 2019 की नयी लिस्ट चेक करना
खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा राशन कार्ड की नयी लिस्ट जारी की गयी है, आप इस लिस्ट में अपना नाम इस चेक कर सकते है-
  • आपको सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट http://fcs.up.nic.in पर जाना होगा | इस लिंक पर जाने पर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा |

  • यह वेबसाइट का होम पेज होगा यहाँ पर आपको एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची का लिंक प्राप्त होगा आपको इस पर क्लिक करना है |

  • पात्रता सूची के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने उत्तर प्रदेश राज्य के सभी जिलों की लिस्ट खुल जाएगी | आप जिस जिले से सम्बंधित हो आपको उस जिले पर क्लिक करना चाहिए |

  • आप जैसे ही जिले पर क्लिक करेंगे आपके सामने उस जिले में स्थिति सभी टाउन की लिस्ट ओपेन हो जाएगी | आपको अपने टाउन पर क्लिक करना चाहिए |

  • आप जैसे ही अपने टाउन पर क्लिक करेंगे आपके समक्ष सभी राशन की दुकान के नाम आ जायेंगे | यहाँ पर आपको अपनी राशन की दुकान का नाम खोजना होगा यहाँ पर सभी नाम अल्फाबेट में दिए रहते है, जिससे आप आसानी से नाम को ढूढ़ सकते है |

  • अब आपको अपनी राशन की दुकान के सामने वाले राशनकार्ड कालम की संख्या पर क्लिक करना है | आप जैसे ही राशनकार्ड कालम की संख्या पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इस पेज पर सभी राशनकार्ड धारक का नाम दिया रहता है, आप अपना नाम इसमें ढूढ़ सकते है, जब आपको अपना नाम मिल जाये तो आपको अपने नाम के सामने वाले कॉलम डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करना है |

  • यदि आप डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करते है, तो आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यहाँ पर आप अपने परिवार के सदस्यों के नाम देख सकते है | इस प्रकार से आप नयी राशन कार्ड की लिस्ट चेक कर सकते है |




राशनकार्ड के लिए शिकायत(1800 1800 150 एवं 1967)
यदि आप आपको राशन कार्ड बनवाने में असुविधा होती है, तो आप इसकी शिकायत ऑनलाइन कर सकते है | इसके लिए विभाग ने टोल फ्री नंबर: 1800 1800 150 एवं 1967 को शुरू किया है, आप सीधे इस पर कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है |

Read: Pradhan Mantri Ujjwala Yojana

Read: Telangana Ration Card Online Apply

Read: जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे

Important Links
राशन कार्ड लिस्ट
राशनकार्ड के लिए शिकायत
अपना राशन कार्ड यहाँ से खोजे
अधिकारिक वेबसाइट

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: Tamil Nadu Smart Ration Card Replace to Ration Card

Read: How to Apply For Driving License Online

Read: UP Ganna Parchi Calendar 2019 ऑनलाइन पर्ची कैसे चेक करे, kisaan.net


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box