-->

Dec 29, 2018

UP Ganna Parchi Calendar 2019 ऑनलाइन पर्ची कैसे चेक करे, kisaan.net


UP Ganna Parchi Calendar 2019 

देश में गन्ना किसानों समस्याओं को देखते हुए सरकार नें एक ऐसी सुविधा आरंभ की है, जिसकी सहायता से किसान गन्ना सप्लाई से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है । सरकार द्वारा आरंभ की गयी इस सुविधा से किसानो को शुगर मिल के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे अर्थात वह अपने घर पर ही चीनी मिल से सम्बंधित सर्वे, पर्ची निर्गमन, तौल, भुगतान से सम्बंधित समस्त जानकारियां प्राप्त कर सकते है | इस सुविधा से किसानों के समय की बचत के साथ-साथ धन व्यय नहीं होगा | आप अपनी गन्ना पर्ची और कलेण्डर कैसे देख सकते है ? इससे सम्बन्धित जानकारी आपको इस पेज पर स्टेप बाई स्टेप दे रहे है |



गन्ना पर्ची और कैलेंडर 
अभी तक गन्ना किसानों को भुगतान प्राप्त करनें में चीनी मिल के अनेको चक्कर लगानें पड़ते थे, इसके साथ-साथ उन्हें अनेक  प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, और समय से भुगतान भी नही प्राप्त होता था, जिसका सीधा प्रभाव फसल पर पड़ता था | किसानों की इस समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा यह सुविधा प्रारंभ की गयी है |  अब गन्ने की पर्चियों की पूरी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल, कंप्यूटर अथवा साइबर कैफे से प्राप्त कर सकते है ।

Read: Online वोटर कार्ड कैसे बनाये

गन्ना पर्ची कैसे देखें
  • सबसे पहले आपको गूगल में जाएँ और kisaan.net ओपन करे
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद साईट पर दिए गये अंको को भरे
  • इसके बाद आपको अपना क्षेत्र, फैक्ट्री का नाम का चयन करे
  • इसके बाद आपको किसान लाग इन पर क्लिक करे
  • जिस वर्ष का आप ब्यौरा देखना चाहते है, उस वर्ष का चयन करे
  • इसके बाद आपके सामने कई विकल्प दिखेंगे, अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प का चयन कर समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है   

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: Online FIR कैसे दर्ज करे - जाने विस्तार से

Read: ऑनलाइन जानें आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हो रहा है ?

Read: जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करे, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, चेक कैसे करे

Read: jansuvidha.up.nic.in ऑनलाइन शिकायत पंजीकरण, Track कैसे करे (Jansunwai Portal)

Advertisement


1 comment:

If you have any query, Write in Comment Box