-->

Jan 19, 2018

बोर्ड एग्जाम है तो कैसे करे हम मैथ्स को तैयार - जाने यहाँ से

बोर्ड एग्जाम है तो कैसे करे हम मैथ्स को तैयार 
लगभग सभी छात्रों को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के एग्जाम शेड्यूल के बारें में जानकारी प्राप्त हो चुकी है ,क्योकि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा पांच मार्च से प्रारंभ होने जा रही है, जैसे जैसे यह परीक्षा नजदीक आ रही है ,छात्रों के अन्दर अनेक प्रकार के प्रश्न उत्पन्न हो रहे है

गणित एक ऐसा विषय है, जो हर क्षेत्र में प्रयोग किया जाता है । अधिकांश छात्र गणित विषय को लेकर काफी चिंतित रहते है ,यदि आपने गणित विषय में अच्छी तैयारी नहीं की है ,तो आपको नर्वस होने की जरूरत नहीं है ,क्योकि किसी कार्य को तनावमुक्त होकर करने से वह कार्य आसानी से हो जाता है | परीक्षा का समय समीप आने पर आप गणित की तैयारी कैसे कर सकते हैइसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


सबसे पहले किताबो का अध्यन करें
गणित सिर्फ प्रैक्टिस और रिवीजन पर आधारित है ,जितना अच्छा आपको अभ्यास होगा, उतना अच्छा आपका परीक्षा में पेर्फोरोमेंस होगा । सभी विषयों को समय सारिणी के अनुसार विभाजित कर लेना चाहियें ,और जिस विषय में आपकी तैयारी कम हो ,उसे श्रेणी में सबसे ऊपर रखें ,और उस विषय पर अधिक समय दे, निरंतर अभ्यास करे | प्रत्येक विषय को समय सारिणी के अनुसार प्रतिदिन पढ़ना आवश्यक है ।


महत्वपूर्ण टॉपिक पहले पढ़े
गणित एक्सपर्ट्स के अनुसार ,परीक्षा के समीप समय में आप सबसे पहले चुने हुए महत्वपूर्ण बिन्दुओ का अध्यन करना चाहियें, क्योकि गणित एक ऐसा विषय है ,जिसे याद नहीं किया जा सकता ,सिर्फ अभ्यास किया जा सकता है | गणित में फ़ॉर्मूले याद किये जा सकते है | फ़ॉर्मूले याद करने के लिए आप उन्हें एक चार्ट पर लिख लें ,और उसे ऐसे स्थान पर रखें जहाँ आपकी दृष्टि अनेक बार जाती है ,इस प्रकार आप फ़ोर्मुलो को आसानी से याद कर सकते है |


निर्धारित समय में प्रश्नपत्र हल करें
प्रत्येक छात्र को अपनी लिखनें की गति निर्धारित करना आवश्यक है ,क्योकि अनेक ऐसे छात्र होते है ,जिन्हें प्रश्नपत्र से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त होती है ,परन्तु लिखनें की गति कम होने के कारण ,वह पूरा प्रश्नपत्र करने में असमर्थ हो जाते है ,और अंत में प्रश्नपत्र पूर्णरूप से हल नहीं कर पाते , इसलिए आपको निश्चित समय में प्रश्न पत्र हल करने का अभ्यास विकसित करना चाहिए |

महत्वपूर्ण विषयों पर फोकस  
प्रश्नपत्र में कुछ ऐसे प्रश्न होते है ,जो प्रत्येक वर्ष पूछे जाते है ,जैसे लिनियर प्रोग्रामिंग, प्रॉबेबिलिटी, मैट्रीक्स मैथड, प्लेन और लाइन, ऐप्लिकेशन ऑफ इंटिग्रेशन, डेफिनेट इंटिग्रेशन है आदि | ऐसे टॉपिक्स जिनके प्रश्न परीक्षा में आना निश्चित है ,उन्हें पिछले कई वर्षो के प्रश्न पत्र को हल करके अच्छी तैयारी की जा सकती है |


एक्सपर्ट्स के अनुसार आवश्यक टिप्स
1.विषय के अनुसार समय सारिणी बनाएं ,और समय सारिणी के अनुसार निर्धारित विषय को प्रतिदिन पढ़े |

2.पाठ्यक्रम से सम्बंधित किताबो को प्रतिदिन अवश्य पढ़े ।

3.ऐसे प्रश्नों पर विशेष अभ्यास करें ,जो पिछले कई वर्षो से निरंतर पूछे जा रहे हो |

4.किसी भी विषय से सम्बंधित सैंपल पेपर्स की प्रैक्टिस अवश्य करें।

5.हर प्रत्येक फॉर्म्युले, इक्वेशन और स्टेप को लिखें ,क्योकि गणित सिर्फ अभ्यास पर निर्भर है |

6.फिगर्स चित्रों और ग्राफ पेंसिल से बनाकर अभ्यास करते रहे ।

7.निर्धारित समय से पूर्व प्रश्न पत्र हल करने का प्रयास करें और शेष समय रिवीजन हेतु रखें |

8.यदि आपकी तैयारी अच्छी नहीं है ,तो नर्वस न हों ,क्योंकि शेष बचे हुए समय में तैयारी की जा सकती है ,यदि आप नर्वस हो जायेंगे ,तो आप आते हुए प्रश्न भी हल नहीं कर पाएंगे | 

9. मैथ की बुक के उदाहरण (Example) के प्रश्नों को हल करे |


मित्रों, यहाँ हमनें आपको गणित विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है , तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box