लखनऊ
यूनिवर्सिटी द्वारा जीएसटी पर शुरू किए गए 6 माह के डिप्लोमा कोर्स को बंद करने के
पश्चात कॉमर्स विभाग में टैक्स प्लानिंग ऐंड मैनेजमेंट का डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ
होने जा रहा है , इस पाठ्यक्रम की अवधि एक साल होगी ,जिसमें जीएसटी के साथ-साथ अन्य टैक्स के बारे में पढ़ाया जायेगा ,जबकि 6
माह के डिप्लोमा कोर्स में सिर्फ जीएसटी के बारे में पढ़ाया जा रहा था | हाल ही में
प्रारंभ होने वाले एक वर्ष के डिप्लोमा पाठ्यक्रम के बारें में आपको इस पेज पर
विस्तार से बता रहें है |
प्लानिंग ऐंड मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स
लखनऊ
विश्वविद्यालय के कॉमर्स विभाग में इस साल से टैक्स प्लानिंग ऐंड मैनेजमेंट का एक
साल का डिप्लोमा कोर्स शुरू होने जा रहा है । जीएसटी लागू होने के बाद लखनऊ
यूनिवर्सिटी ने अनेक पाठ्यक्रमों को अपडेट किया है । एलयू के कॉमर्स के एचओडी
प्रो. सोमेश शुक्ला ने बताया कि जिन कोर्सेज का सिलेबस अपडेट कर दिया है उनकी
सूचना कॉलेजों को भी दे दी गई है । इसके अंतर्गत एमकॉम सेकंड सेमेस्टर में
इंडायरेक्ट टैक्स और फोर्थ सेमेस्टर के टैक्स प्लानिंग एंड मैनेजमेंट के पेपर में
जीएसटी को पढ़ाया जाएगा ।
वहीं
बीकॉम के थर्ड इयर में इनकम टैक्स लॉ ऐंड अकाउंट्स के पेपर में जीएसटी को सम्मिलित
किया गया | एलयू में जीएसटी पर शुरू किए गए छह महीने के डिप्लोमा कोर्स को बंद कर
दिया जाएगा । टैक्स प्लानिंग ऐंड मैनेजमेंट के एक साल के कोर्स में प्रत्यक्ष और
अप्रत्यक्ष दोनों टैक्स छात्रों को पढ़ाए जायेंगे और टैक्स के साथ-साथ म्यूचुअल
फंड और इंश्योरेंस के बारें में पढ़ाया जायेगा |
अधिक अवसरों की प्राप्ति
प्रफेसर
शुक्ला के अनुसार एक वर्ष के पाठ्यक्रम समाप्त करने के पश्चात ,छात्रों के करियर
में अनेक अवसरों की प्राप्ति होगी | इस पाठ्यक्रम के आधार पर छात्र किसी भी कंपनी
में टैक्स सलाहकार के अनुरूप कार्य कर
सकेंगे ,और साथ –साथ वह अपनी प्रैक्टिस भी शुरू कर सकेंगे,
इससे छात्रों को लगभग 5-6 लाख रुपये की आमदनी स्वयं अर्जित कर सकेंगे
।
लखनऊ
यूनिवर्सिटी के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम में जीएसटी के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है ,साथ ही ऑनलाइन रिटर्न
भरना तथा अन्य प्रावधानों की जानकारी पाठ्यक्रमों के अंतर्गत दी जाएगी । विभाग में
टैक्स प्लानिंग एंड मैनेजमेंट के पाठ्यक्रम का समय एक वर्ष निश्चित किया है | एक
साल के डिप्लोमा पाठ्यक्रम की फीस अभी निश्चित नहीं हुई है ।
मित्रों,यहाँ
हमनें आपको लखनऊ यूनिवर्सिटी में प्रारंभ होने वाले टैक्स प्लानिंग ऐंड मैनेजमेंट
के डिप्लोमा कोर्स के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधितापके मन में कोई प्रश्न
आ रहः है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई
प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे
ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है |
यदि आपको यह जानकारी पसंद
आयी हो , तो हमारे facebook पेज को
जरूर Like करें |
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, write in comment box