-->

Jan 23, 2018

फेलोशिप के लिए NET पास करना होगा जरूरी- जाने पूरी बात

फेलोशिप के लिए NET पास करना होगा जरूरी
मौलाना आजाद शैक्षिक फाउंडेशन द्वारा छात्रों को प्रत्येक वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है । इस छात्रव्रत्ति का मुख्य उद्देश्य ऐसे छात्रों को पैसे प्रदान करना है ,जो उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है और वह इसके लिए योग्य है ,परन्तु आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण शिक्षा का खर्च उठाने में असमर्थ है ,परन्तु हाल ही में जारी अधिसूचना के अनुसार ,अब छात्रों को मौलाना आजाद नैशनल फेलोशिप प्राप्त करने के लिए नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट अर्थात नेट परीक्षा पास करना अनिवार्य होगा ।

यूजीसी ने अपनी गाइडलाइंस में कुछ परिवर्तन करते हुए कहा है ,कि किस स्टूडेंट को फेलोशिप मिलेगी और किसे नहीं ? इसका निर्णय नेट परीक्षा परिणाम के आधार पर किया जायेगा ,इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है 


स्कॉलरशिप प्राप्ति के लिए संशोधित नियम
यूजीसी द्वारा मौलाना आजाद नैशनल फेलोशिप प्राप्त करने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को नैशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट अर्थात नेट परीक्षा पास करना अनिवार्य है  | यूजीसी द्वारा यह निर्णय हाल ही में लिया गया है , इस निर्णय के अनुसार फेलोशिप में आवेदन करने के लिए छात्रों का परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है ,केवल परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र ही फेलोशिप का आवेदन कर सकते है ,यदि छात्र परीक्षा में अनुउत्तीर्ण होता है ,तो वह छात्र फेलोशिप के लिए आवेदन नहीं कर सकता   


यह परीक्षा 'सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन और काउंसिल ऑफ साइंटिफिक ऐंड इंडस्ट्रियल रिसर्च द्वारा आयोजित की जाएगी | इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को अंक के आधार पर ही फेलोशिप के अंतर्गत चयनित किया जाएगा ।

स्कॉलरशिप के लिए संशोधित नियम उन सभी छात्रों पर लागू होगा जो इस वर्ष फेलोशिप के लिए आवेदन करेंगे ,जबकि पूर्व में  मौलाना आजाद नैशनल फेलोशिप प्राप्त करने के लिए अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स को CBSE-NET/CSIR-NET को क्लियर करना आवश्यक नहीं था ,क्योंकि छात्रों को यह फेलोशिफ केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से दी जाती है ।


मौलाना आजाद छात्रवृत्ति हेतु पात्रता मानदंड
1.छात्र एससी/एसटी/ओबीसी और अल्पसंख्यक श्रेणी से संबंधित होने चाहिए ।

2.वर्तमान विद्यालय/कॉलेज के प्राचार्य द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र की जांच होनी चाहिए ।

3.छात्र के आवेदन पत्र पर वर्तमान स्कूल/कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा प्रमाणितहोना चाहिए ।

4.आवेदक के दस्तावेजों को वर्तमान स्कूल/कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा सत्यापित होना आवश्यक है 

5.आवेदन करने वाले छात्र के अभिभावकों की वार्षिक आय 1 लाख से कम होनी चाहिए ।

6.तहसीलदार, ब्लॉक अधिकारी या संबंधित क्षेत्र/ब्लॉक/जिले के नोटरी पब्लिक द्वारा आय प्रमाण पत्र जारी किया होना चाहिए ।


आवश्यक प्रपत्र
1.छात्र के माता पिता का आय प्रमाण पत्र आवश्यक है 

2.कक्षा 10वीं मार्क पत्रक प्राचार्य द्वारा प्रमाणित किया जाना चाहिए ।

3.आवेदन पत्र स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा सत्यापन होना चाहिए ।

4.प्रधानाचार्य द्वारा फोटो को सत्यापित किया जाना चाहिए ।

5.अपने बैंक पासबुक और आधार कार्ड की फोटोकॉपी संलग्न करना अवश्यक है 


मौलाना आजाद छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कैसे करें
1.आधिकारिक साइट "maef.nic.in" पर जाएँ ।

2.होमपेज पर उपलब्ध उचित लिंक की खोज करें और क्लिक करें 

3.आवेदन पत्र डाउनलोड करें 

4.इसका एक प्रिंट प्राप्त करें 

5.सभी आवश्यक जानकारी देकर आवेदन फ़ॉर्म भरें ।


6. सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करें 

7.सभी भरे हुए विवरण चेक करें और फॉर्म को सबमिट कर दें ।

मित्रों ,यहाँ हमनें आपको मौलाना आजाद नैशनल में छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु नेट परीक्षा के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो ,कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है 

हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें 



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box