-->

Jan 3, 2018

पुलिस नहीं कर सकती बेवजह परेशान - रखे बस इन बातों का ध्यान

पुलिस नहीं कर सकती बेवजह परेशान - रखे बस इन बातों का ध्यान
जिस प्रकार हमारे देश के सैनिक विदेशी शत्रुओं से देश की रक्षा करते हैं, उसी प्रकार राष्ट्र-विरोधी तत्त्वों से पुलिस हमारी रक्षा करती है । प्रत्येक राष्ट्र के अपने कानून होते हैं,  परन्तु कुछ लोग देश के कानून व्यस्था की अवहेलना कर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहते हैं, पुलिस विभिन्न अपराधों में चालान कर न्यायालय में प्रस्तुत करती है ।

हमारे देश में केन्द्रिय रिजर्व पुलिस, यातायात पुलिस, सामान्य पुलिस, सशस्त्र पुलिस और गुप्तचर पुलिस आदि अनेक प्रकार की पुलिस हैं । हमारे देश में बहुत से ऐसे लोग है ,जो पुलिस को देखकर ही डर जाते है ,जबकि उन्होंने कोई गलत कार्य नहीं किया होता है ,जबकि पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है | पुलिस अधिकारीयों के निर्देशानुसार कुछ ऐसी बाते है ,जिनका पालन करने पर आपको पुलिस से डर नहीं लगेगा | इन बातों के बारे में आपको इस पेज पर बता रहें है |


पुलिस के प्रति अपना व्यहार बेहतर रखे
पुलिस से बात करते समय सबसे पहले अपनी भाषा पर संयम रखे | यदि आप अपने वहां से कहीं जा रहे है ,और पुलिस आप को रोकती  है ,तो आप अपने वाहन  रोक दें और वाहन से सम्बंधित पेपर दिखाए | पुलिस द्वारा आपका नाम ,पता ,कहाँ जा रहे है  आदि अनेक प्रकार के प्रश्न पूंछे जा सकते है | किसी भी स्थिति में आप पुलिस से बहस ना करें ,क्योंकि  उसे ही पुलिस आपके विरुद्ध प्रयोग कर सकती है | पुलिस द्वारा यदि  आपके घर .कार को सर्च किया जाता है ,तो आप उन्हें रोक सकते है ,क्योंकि पुलिस के पास घर को सर्च करने के लिए सर्च वारंट होना अनियार्य है |



ऑफिसर का बैज और गाड़ी नंबर नोट करें
यदि आपको पुलिस द्वारा रोका जाता है ,और आपके पास अपने वहां के सभी पेपर्स उपस्थित है | इसके बावजूद पुलिस द्वारा आपको परेशां किया जा रहा है तो ,आप उस अधिकारी या पुलिस का बैज नंबर और उनके वाहन का नंबर अवश्य नोट कर ले | इन अंकित नंबरों की सहायता से उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है |



पुलिस द्वारा चेक किये जाने पर
यदि पुलिस द्वारा आपको चेक किया जाता है ,तो आप अपने हाथो को उपर करें और उनका सहयोग करें | ऐसी स्थिति में लोग अक्सर भागने का प्रयास करते है ,जो गलत है | भागने पर उन्हें गलत समझा जाता है ,और उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाती है ,जबकि आपने कोई गलती नहीं की है |


निर्दोष होने पर
आपको लगता है कि ,आप निर्दोष है फिर भी प्रथम चरण में आप उनका विरोध ना करें ,और ना ही शिकायत करें | किसी भी घटना से सम्बंधित कोई स्टेटमेंट ना दे  |


गिरफ्तार होने पर
यदि पुलिस आपको गिरफ्तार कर लेती है तो सबसे पहले अपने वकील को सूचित करे | जिस अधिकारी द्वारा आप गिरफ्तार किये गये है उनका बैज नंबर और वाहन नंबर अवश्य नोट कर ले क्योंकि इसकी आवश्यकता आपके वकील को होगी |
                        
दुर्घटना होने पर
यदि रास्ते में आपके साथ कोई दुर्घटना हो जाती है ,और आपको चोट लग जाती है तो आप उस स्थान पर अपनी फोटो अवश्य लें ले | यदि आपको कोई पीड़ित व्यक्ति मिलता है तो आप उसका नंबर और नाम अवश्य पूछ ले |



नियमों का उलंघन
यदि आपको लगता है कि पुलिस द्वारा आपके साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है अर्थात नियमो का उलंघन किया जा रहा है ,तो आप इसकी शिकायत पुलिस डिपार्टमेंट में लिखित रूप से कर सकते है |

मित्रों,यहाँ आपको हमनें पुलिस द्वारा बेवजह परेशान करने से बचने के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |




Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box