-->

Feb 23, 2018

रेलवे भर्ती परीक्षा 2018 में ITI की अनिवार्यता समाप्त कि गई - आप भी जाने


रेलवे भर्ती परीक्षा 2018 में ITI की अनिवार्यता समाप्त कि गई 
रेलवे में चल रही 90 हजार बंपर भर्ती में आखिरकार आईटीआई की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कई ट्वीट करके यह जानकारी साझा की, कि ग्रुप डी भर्ती में पुरानी व्यवस्था लागू की जा रही है, रेलवे द्वारा हर 90 हजार पदों पर शुरू की गई ग्रुप सी व डी की भर्ती में कई नियम बदल दिए गए थे, जिसे लेकर पूरे देश में अभ्यर्थी अपना विरोध जता रहे थे, जिस पर अमल करते हुए अब रेलवे मंत्रालय ने नए नियमों को वापस ले लिया है, इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |



आईटीआई की अनिवार्यता समाप्त
 रेलवे की ग्रुप सी और डी की भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया में कुछ नए नियमों को लेकर रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अहम फैसला लिया है, रेलवे ने पहले जो नोटिस जारी की थी, उसमें केवल आईटीआई पास ही इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते थे, अब इसकी अनिवार्यता को समाप्त कर वैकल्पिक कर दिया गया है,  लेवल-1 के पदों में पोर्टर, गेटमैन, और हेल्पर शामिल हैं, रेलवे में लेवल-1 और लेवल-2 के लिए 89,409 पदों पर भर्ती की जा रही है, इनमें 62,900 पद केवल लेवल-1 के लिए हैं, अब इस परीक्षा के लिये 10वीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं । 


बिहार के नेताओं ने की थी शुरुआत 
रेल मंत्री ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का नाम लेते हुए कहा कि, इन लोगों ने भी छात्रों की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया था, उन्होंने स्वयं और रेलवे बोर्ड ने इस मामले पर गंभीरता से विचार कर इस निर्णय पर पहुंचा, यह सरकार छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है, इन मांगों को लेकर बिहार के कई शहरों में छात्र व युवा धरना-प्रदर्शन कर रहे थे।


मित्रों, यहाँ आपको हमनें रेलवे में आईटीआई की अनिवार्यता समाप्त होने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी  जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |




Advertisement