-->

Mar 29, 2018

CCC Certificate in Lekhpal Bharti - क्या CCC लेखपाल के लिए अनिवार्य है ?


CCC Certificate in Lekhpal Bharti - क्या CCC लेखपाल के लिए अनिवार्य है ?
उत्तर प्रदेश,  राजस्व विभाग में 4000 से अधिक लेखपाल पदों पर नियुक्तियां होने जा रही है, जिसकी अधिसूचना जल्द ही आने की संभावना है, लेखपाल के पदों पर होने वाली नियुक्तियां, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा की जाएँगी, राज्य सरकार ने समूह ‘ग’ तक के पदों पर भर्ती का अधिकार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को दे रखा है, लेखपाल पदों पर होने वाली नियुक्तियों में अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर में सीसीसी का प्रमाणपत्र होना आवश्यक है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


लेखपाल के लिए अनिवार्य है- ट्रिपल सी प्रमाण पत्र
उत्तर प्रदेश सरकार ने लेखपाल बननें के लिए अभ्यर्थी को कम्‍प्‍यूटर से सम्बंधित पाठ्यक्रम ट्रिपल सी अनिवार्य कर दिया है, राजस्‍व परिषद नें लेखपाल के पद पर नियुक्ति के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्‍यता 12वीं के अतिरिक्त ट्रिपल सी सर्टिफिकेट भी अभ्‍यर्थी के पास होना आवश्यक है,परिषद ने लेखपाल सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्‍ताव शासन को भेजा जा चुका है | 


लेखपाल का कार्य खतौनी और गांवों के भू-मानचित्र तैयार करना होता है, वर्तमान में अब खतौनी डिजिटलाइज हो गई है, गांवों के भू-मानचित्रों को भी डिजिटल स्‍वरूप में परिवर्तित किया जा चुका है, लेखपाल पर तहसील की ओर से जारी किए जाने वाले आय, जाति, निवास और आय प्रमाणपत्र से संबंधित जांच पड़ताल और इस संबंध में रिपोर्ट देने की जिम्‍मेदारी होती है, आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र भी ऑनलाइन जारी किए जाते हैं |


लेखपाल के कार्य में अधिकांशतः कार्य कम्‍प्‍यूटर द्वारा किया जा रहा है, इसे देखते हुए ही परिषद ने लेखपाल की नियुक्ति के लिए ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को भी अनिवार्य करने की सिफारिश की है, जबकि लेखपाल समूह (घ) के पदों पर चयन के लिए सरकार पहले ही ट्रिपल सी सर्टिफिकेट को अनिवार्य कर चुकी है ।


क्या है ट्रिपल सी प्रमाण पत्र
ट्रिपल सी कम्‍प्‍यूटर से सम्बंधित एक प्रमाणपत्र है,जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी को कम्‍प्‍यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है | ट्रिपल सी का पाठ्यक्रम दो माह का होता है,जिसकी परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होती है, परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी को 45 दिन में  प्रमाण पत्र उपलब्ध हो जाता है |

Read: DOEACC CCC April Online Registration 

Read:सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

महत्वपूर्ण जानकारी
पिछली बार लेखपाल भर्ती में राजस्व और चकबंदी दोनों लेखपाल पद पर नियुक्ति हेतु परीक्षा का आयोजन किया गया था, जिसमें राजस्व लेखपाल के लिए शैक्षिक योग्यता बारहवीं थी, परन्तु चकबंदी लेखपाल के लिए बारहवीं के साथ ट्रिपल सी का प्रमाण पत्र अनिवार्य था, इस वर्ष लेखपाल भर्ती परीक्षा में ट्रिपल सी मूल रूप से अनिवार्य होगा |

Read:सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

यहाँ आपको हमनें लेखपाल पदों पर होने वाली नियुक्तियों में ट्रिपल सी अनिवार्य किये जाने के  बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र - क्या करे और क्या ना करे

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

Read: Latest Upcoming Sarkari Naukari 


Advertisement