-->

Mar 23, 2018

राजस्थान में 77000 पदों पर भर्ती - REET लेवल 1, 2 में 58,000 + 19,000 अन्य पद


राजस्थान में 77000 पदों पर भर्ती 
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा शिक्षा विभाग में 77000  नए पदों पर भर्ती किये जाने की घोषणा की है, राजस्थान में शिक्षकों के लिए रिक्रूटमेंट-कम-एलिजिबिलिटी एक्जाम फॉर टीचर्स अर्थात आरईईटी के माध्यम से की जाएँगी, इस परीक्षा में कई नए प्रावधान किए गए हैं, इन सभी नियुक्तियों को दिसम्बर माह तक पूर्ण किये जाने के निर्देश जरी किये गये है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


राजस्थान में 77000 पदों पर नियुक्तियां
राजस्थान की सीएम नें शिक्षा विभाग में 77000 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की गई है, सीएम नें इन भर्तियों को दिसम्बर तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए है,इन पदों पर होने वाली नियुक्तियों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है | नई व्यवस्था के अंतर्गत, जिला परिषद स्तर पर होने वाली परीक्षा अब नहीं होगी, राज्य सरकार केवल REET के माध्यम से शिक्षकों की भर्ती की जाएँगी |


शिक्षा विभाग में 77000 नियुक्तियों के साथ- साथ, गृह विभाग में 5718, प्रशासनिक सुधार विभाग में 11930 एवं स्वास्थ्य विभाग में 6571 पदों सहित कुल 1 लाख 8 हजार पदों के लिए नियुक्तियां दिसम्बर 2018 से पहले करने की घोषणा की गयी है |



Relevant Links:-

Read: REET 2018 Online Application Form

Read: REET Syllabus 2018 Download Exam Pattern PDF

Read: REET Admit Card

Read: REET 2018 पास करना हो तो जान ले किस आधार पर होगा शिक्षक भर्ती

शिक्षा विभाग में नियुक्तियां
लेवल -1 26000
लेवल -2 28000
REET के माध्यम से कुल भर्ती 54000

शिक्षक भर्ती विवरण
सेकेण्ड ग्रेड  9000
प्रोफ़ेसर 5000
पी टी शिक्षक 4500
प्रधानाध्यापक 1200
लैब सहायक 1200
लाईब्रेरियन    700

Read:पढ़ने के लिए Time Table कैसे बनाये 

परीक्षा योग्यता में कोई परिवर्तन नहीं
परीक्षा में योग्यता के मानकों में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, ग्रेड थर्ड शिक्षकों की भर्ती में लेवल-1 अर्थात कक्षा पांच तक के शिक्षकों के लिए हायर सेकेंडरी के साथ बीएसटीसी और लेवल-2  अर्थात कक्षा 6 से 8 तक के शिक्षकों  के लिए स्नातक के साथ बीएड की योग्यता का मानक है।

REET 2018 के अनुसार

1. REET के 60% अंक जुड़ेंगे |
2. 40 फीसदी अंक हायर सेकेंडरी, ग्रेजुएशन, बीएसटीसी व बीएड के जुड़ेंगे
3. जिला परिषद स्तर पर होने वाली परीक्षा का आयोजन नहीं किया जायेगा ।

Read:जब पढ़ने बैठे और दिमाग इधर -उधर जाए तो क्या करे

यहाँ आपको हमनें राजस्थान में शिक्षक पदों और अन्य विभागों में होने वाली नियुक्तियों के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: Study को कैसे बनाये आसान 






Advertisement