-->

Jul 21, 2018

Daily Current Affairs - 21 July 2018 (Hindi)




21 July Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.सरकार का लक्ष्य ब्रिक्स देशों को नागरिक उड्डयन के क्षेत्र में कॉर्पोरेट के लिए एक संस्थागत ढांचे की स्थापना से लाभ उठाने का लक्ष्य है।

2.सरकार अयोधन भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए गांवों में 'आयुष पखवार' आयोजित करके बड़े सार्वजनिक संपर्क कार्यक्रम में लगभग 110 मिलियन 'पारिवारिक कार्ड' प्रिंट और हाथ वितरित करेगी क्योंकि वह प्रधान मंत्री के हस्ताक्षर कदम को लागू करना चाहता है ।

3.बैंकों से बड़े कर्ज लेकर बिना चुकाये विदेश भाग जाने वालों को वापस लाने और उनकी संपत्ति जब्त करने संबंधी भगोड़ा आर्थिक अपराधी विधेयक, 2018  लोकसभा में पारित हो गया |

4.राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने हरिद्वार से उन्नाव के बीच गंगा किनारे से 100 मीटर के दायरे को ‘नो डेवलपमेंट ज़ोन’ घोषित किया है |

5.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सड़क दुर्घटनाओं में मौत को रोकने के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और वाहनों की खरीद के लिए सड़क सुरक्षा कोष के तहत 9 करोड़ रूपये मंजूर किए हैं |

Read: अब WhatsApp पर पाएं ट्रेनों की लाइव जानकारी

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल नें नागरिक उड्डयन पर किस संगठन के साथ एमओयू को स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- ब्रिक्स |

ii).भारत सरकार आयुषमान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए कितने परिवार कार्ड देने की योजना बनायीं ?
उत्तर- 110 मिलियन |

iii).आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण लगाए जाने हेतु लोकसभा द्वारा किस विधेयक को पारित किया गया ?
उत्तर- आर्थिक भगोड़ा अपराधी विधेयक, 2018 |

iv).हाल ही में एनजीटी ने हरिद्वार से उन्नाव के मध्य गंगा किनारे से कितने मीटर के दायरे को ‘नो डेवलपमेंट ज़ोन’ घोषित कर दिया गया ?
उत्तर- 100 मीटर |

v).किस राज्य सरकार नें हाल ही में सड़क सुरक्षा कोष के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में मौत को रोकनें के लिए 9 करोड़ रूपये स्वीकृत किए ?
उत्तर- हरियाणा |

Read: अविश्वास प्रस्ताव क्या है

अन्तराष्ट्रीय
1.यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 2019 में भारत ब्रिटेन को पछाड़कर पांचवें पायदान पर आरूढ़ हो जाएगा |
2.म्यांमार 19 जुलाई 2018 को भारत द्वारा आरंभ की गई पहल अंतरराष्ट्रीय सौर संगठन (आईएसए) में 68वें सदस्य के रूप में शामिल हुआ जिसने फ्रेमवर्क पर हस्ताक्षर किये हैं |

3.अमेरिका द्वारा टैरिफ लागू करने और ट्रेड वॉर की धमकी के बीच यूरोपीय संघ (ईयू) ने जापान के साथ अब तक के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए |

4.भारत और जापान ने 19 जुलाई को नई दिल्ली में समुद्री मामलों के वार्ता के चौथे दौर का आयोजन किया। संवाद बैठक ने भारत-जापान को पारस्परिक हित के विभिन्न विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान किया जिसमें भारत-प्रशांत क्षेत्र, समुद्री सुरक्षा और मानवतावादी में सहयोग शामिल है ।

5.संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने परिष्कृत ऑनलाइन उपकरणों का उपयोग करके वैश्विक पारिस्थितिक तंत्र पर मानव गतिविधि के प्रभावों की निगरानी के लिए Google के साथ साझेदारी की है ।

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किये गये आकलन के अनुसार वर्ष 2019 में किस देश को पछाड़कर भारत विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी शक्ति बन जाएगा ?
उत्तर- ब्रिटेन |

ii).हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के फ्रेमवर्क पर भारत के किस पड़ोसी देश ने हस्ताक्षर किये ?
उत्तर- म्यांमार |

iii).किस देश द्वारा टैरिफ लागू करने और ट्रेड वॉर की धमकी के बीच यूरोपीय संघ ने जापान के साथ अब तक के सबसे बड़े मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- अमेरिका |

iv).किस देश नें हाल ही में भारत के साथ समुद्री मामलों के वार्ता के चौथे दौर का आयोजन किया था ?
उत्तर- जापान |

v).यूएनईपी नें वैश्विक पारिस्थितिक तंत्र पर मानव गतिविधि के प्रभाव की निगरानी के लिए किस तकनीकी कम्पनी के साथ साझेदारी की ?
उत्तर- गूगल |

Read: ट्रेन टिकट अब किसी को भी ट्रांसफर कर सकते हैं

वित्त
1.भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) नें 19 जुलाई, 2018 को महात्मा गांधी (नई) श्रृंखला में 100 रुपये मूल्यवर्ती बैंकनोट जारी करने की घोषणा की, जिसमें रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ उरजीत आर पटेल के हस्ताक्षर शामिल है ।

2.महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक कदम के रूप में, जम्मू-कश्मीर बैंक की राज्य की पहली अखिल महिला शाखा का उदघाटन किया गया है ।

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).भारतीय रिज़र्व बैंक नें हाल ही में किस नए मूल्य के नए लैवेंडर रंगीन बैंक नोट लॉन्च करनें  की घोषणा की ?
उत्तर- 100 रुपये |

ii).हाल ही में जम्मू-कश्मीर में किस बैंक की राज्य की पहली अखिल महिला शाखा का उदघाटन किया गया ?
उत्तर- जे एंड के बैंक |

Read: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

खेल
1.कॉमनवेल्थ गेम्स की जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) स्पर्धा का स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा ने फ्रांस में आयोजित सोतेविले ऐथलेटिक्स मीट में स्वर्ण जीत लिया है |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन नीरज चोपड़ा ने किस देश में आयोजित सोतेविले ऐथलेटिक्स मीट में स्वर्ण  पदक जीता ?
उत्तर- फ्रांस |

Read: 10 आदतें जो बदल सकती है आपकी ज़िन्दगी

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box