-->

Sep 10, 2018

Daily Current Affairs - 10 September 2018 (Hindi)



10 September Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.रेलवे और कोयला मंत्री श्री पियुष गोयल इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे. श्री गोयल ने 'भारतीय रेलवे ई-खरीद प्रणाली' का एक नया मोबाइल ऐप  "आपूर्ति" लॉन्च किया |

2.भारत के वीर ट्रस्ट मंत्रालय द्वारा उन देशवासियों को प्लेटफॉर्म मुहैया करवाने के लिए शुरू किया गया है, जो अर्द्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद करना चाहते है।

3.गुजराती भाषा के प्रसिद्ध लेखक और पत्रकार भगवती कुमार शर्मा का निधन हो गया| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन के बाद शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया |

4.नाज फाउंडेशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि दो व्‍यस्‍क आपसी सहमति से एकातं में समलैंगिक संबंध बनाते है तो वह आईपीसी की धारा 377 के तहत अपराध नहीं माना जाएगा |

5.रेल मंत्रालय नें  रेलवे वर्कशॉप में प्राकृतिक गैस को के उपयोग को बढ़ाने के लिए गेल इंडिया के साथ समझौता किया |

Read: सरकारी नौकरी कैसे मिले - सम्पूर्ण जानकारी

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही रेल मंत्रालय नें  भारतीय रेलवे ई-खरीद प्रणाली के लिए एक नया मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिसका नाम रखा गया ?
उत्तर- आपूर्ति |

ii).हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा एक निजी पहल 'भारत के वीर' को ट्रस्ट के रूप में मान्यता प्रदान की, जिसका संस्थापक कौन है ?
उत्तर- अक्षय कुमार |

iii).किस भाषा के प्रसिद्ध लेखक और पत्रकार भगवती कुमार का हाल ही में निधन हो गया ?
उत्तर- गुजराती |

iv).हाल ही में खबरों में रही आईपीसी धारा 377 का संबंध किससे है ?
उत्तर- समलैंगिकता |

v).रेल मंत्रालय नें रेलवे वर्कशॉप में प्राकृतिक गैस को के उपयोग को बढ़ाने के लिए किस के साथ समझौता किया ?
उत्तर- गेल इंडिया |

Read: आईआईएम के दो साल के कोर्स को ही डिग्री की मान्यता 

अन्तराष्ट्रीय
1.चीन नें 7 सितंबर को नेपाल को अपने चार बंदरगाहों और तीन लैंड पोर्टों का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी। चीन का यह कदम काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि नेपाल लैंड लॉक्‍ड कंट्री है।

2.भारत और अमेरिका की सेना अपना सालाना युद्धाभ्यास 'युद्ध अभ्यास' उत्तराखंड के चौबटिया में करने जा रही है। दो सप्ताह का यह युद्धाभ्यास 16 से 29 सितंबर के बीच चलेगा ।

3.अमेजन ने अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन अब हिन्‍दी में उपलब्‍ध न करनें की घोषण की है |

4.भारत हथियार उपयोग करने योग्य परमाणु सामग्रियों वाले देशों के लिए ‘थेफ़्ट रैंकिंग’ में 19 वे स्थान पर है । भारत ने 2016 से एक स्थान से अपनी रैंकिंग में सुधार किया है, पाकिस्तान 20 वे स्थान पर रहा ।

Read: सरकार अपनी मर्जी से ज्यादा नोटों को क्यों नहीं छाप सकती

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में चीन नें भारत के किस पड़ोसी देश को व्यापार के लिए अपनी जमीन और बंदरगाह के इस्‍तेमाल की अनुमति प्रदान की ?
उत्तर- नेपाल |

ii).भारत और अमेरिका की सेनाएं वार्षिक युद्धाभ्‍यास 16 से 29 सितंबर तक किस स्थान पर किया जायेगा ?
उत्तर- उत्तराखंड के चौबटिया में |

iii).किस कंपनी नें घोषणा की है, कि वह अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन अब हिन्‍दी में नहीं उपलब्‍ध कराएगा ?
उत्तर- अमेजन |

iv).अमेरिका स्थित परमाणु खतरा पहल द्वारा जारी परमाणु सुरक्षा सूचकांक में परमाणु हथियारों के ‘थेफ़्ट रैंकिंग’ में भारत नें कौन सा स्थान प्राप्त किया ?
उत्तर- 19 वां |

v).भारत और किस देश नें हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र और वित्तीय कार्यबल जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की ?
उत्तर- अमेरिका |

वित्त
1.फेसबुक एशिया का अपना पहला डेटा सेंटर सिंगापुर में खोलने के लिए करीब 7,190 करोड़ रुपये निवेश करेगी जो वर्ष 2022 में शुरू हो सकता है | बतौर फेसबुक, 1.7 लाख वर्ग मीटर में बनने वाले इस 11 मंज़िला डेटा सेंटर से सैकड़ों लोगों को रोज़गार मिलेगा |

2.इस रिपोर्ट को 7 सितंबर को जारी किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया, ‘अगले पांच वर्षों में 35 अरब डॉलर का भारतीय ई-कॉमर्स बाजार 25 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है और 2022 तक 100 अरब डॉलर से अधिक हो जाएगा ।

Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).फेसबुक एशिया का अपना पहला डेटा सेंटर किस देश में खोलने के लिए लगभग 7,190 करोड़ रुपये निवेश करेगी ?
उत्तर- सिंगापुर |

ii).पीडब्ल्यूसी और नैसकॉम द्वारा संयुक्त रूप से जारी रिपोर्ट – ‘ईकॉमर्स में वैश्विक नेतृत्व की तरफ बढ़ता भारत’ में वर्ष 2022 तक भारतीय ई-कॉमर्स मार्केट कितना बड़ा होने की संभावना व्यक्त की ?
उत्तर- 100 अरब डॉलर से अधिक |

खेल
1.सौरभ एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं, इसी स्‍पर्धा में अर्जुन सिंह चीमा ने भी ब्रॉन्ज जीता जबकि टीम स्‍पर्धा में भारत टीम ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया ।

2.इलावेनिलने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल जूनियर स्पर्धा के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल किया। इसी स्पर्धा में भारत की निशानेबाज श्रेया अग्रवाल को कांस्य पदक मिला ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). ISSF विश्व चैंपियनशिप में जूनियर 10 मीटर एयर पिस्टल स्‍पर्धा में सौरभ चौधरी ने विश्व रेकॉर्ड के साथ कौन सा पदक जीता ?
उत्तर- स्वर्ण पदक |

ii). ISSF विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल जूनियर स्पर्धा में इलावेनिल वालारिवान ने किस पदक जीत प्रापर की ?
उत्तर- सिल्‍वर |

नियुक्ति
1.दिलबाग सिंह जम्मू-कश्मीर के महानिदेशक (कारागार) हैं। उन्‍हें प्रभारी डीजीपी बनाया गया है। उन्‍होंने 7 सितंबर को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला। इससे पहले यहां के डीजीपी एसपी वैद्य थे।

2.अंशुला कांत को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है । इस पद के लिए बैंक बोर्ड ब्यूरो द्वारा उनके नाम की सिफारिश की गई थी | बी. श्रीराम के इस्तीफे के बाद एसबीआई में एमडी का पद खाली हो गया था, जिन्होंने IDBI बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में पदभार संभाला है ।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में जम्‍मू कश्‍मीर का नया डीजीपी किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- दिलबाग सिंह |

ii).हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- अंशुला कांत |

Read: भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सूची

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box