-->

Dec 14, 2018

Group Discussion (GD) Tips in Hindi

Group Discussion (GD) 

हम अपनें परिवार और मित्रो के साथ अधिकांशतः बातचीत करते रहते है, परन्तु जब कभी किसी संस्था में एडमीशन अथवा नौकरी हेतु  ग्रुप डिस्कशन Group Discussion (GD) की बात सुनते ही हम डर जाते है | वर्तमान समय में लगभग सभी बड़ी बड़ी कंपनियां साक्षात्कार (Interview) के साथ ग्रुप डिस्कशन के माध्यम से कर्मचारी (Employ) का चयन करती है | यदि आप  ग्रुप डिस्कशन में सम्मिलित हो चुके है अथवा होनें जा रहे है, तो इससे सम्बंधित जानकारी होना आवश्यक है | यहाँ हम आपको ग्रुप डिस्कशन के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दे रहे है, जिसकी सहायता से आप किसी भी ग्रुप डिस्कशन में आसानी सफलता प्राप्त कर सकते है ।


ग्रुप डिस्कशन (Group Discussion) क्या है
ग्रुप डिस्कशन अर्थात जीडी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें आयोजक आपको एक टॉपिक देते हैं, और उसमें सम्मिलित प्रत्येक व्यक्ति को उस विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करने होते हैं,  विचारो के आधार पर जिसको सबसे अधिक अंक प्राप्त होते है, उस व्यक्ति का चयन किया जाता है | ग्रुप डिस्कशन का प्रयोग चयन किये जानें वाले कर्मचारी की लीडरशिप को जांचने और उनके ज्ञान के स्तर का आंकलन किया जाता है । ग्रुप डिस्कशन मुख्य रूप से एमबीए इंस्टिट्यूट्स और विभिन्न कॉलेजेज में चयन प्रक्रिया का एक अहम भाग है |


ग्रुप डिस्कशन हेतु महत्वपूर्ण टिप्स (Important Tips For GD)

1.फॉर्मल कपड़ो का प्रयोग (Formal Dress)
यदि आप ग्रुप डिस्कशन के लिए जा रहे तो फॉर्मल कपड़ो का ही प्रयोग करे, क्योंकि फॉर्मल कपड़ों में आप गंभीर और समझदार लगेंगे । इसके अतिरिक्त फॉर्मल कपड़ें आपको एक प्रोफेशनल लुक देने के साथ एक महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में प्रस्तुत करते है ।


2.अपनें आप को सकारात्मक रखे (Positive Thinking)
किसी भी कार्य को करनें से पहले आपका पॉजिटिव होना आवश्यक है | कुछ लोग ग्रुप डिस्कशन में अपना प्रभाव दिखानें के लिए अधिक बोल जाते है, जिसके कारण आपको लगता है कि आपने उसे शांत करवा दिया,परन्तु दूसरो पर इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है, इसलिए सकारात्मक एटीट्यूड के साथ अपनी बातों को रखे और आपकी बॉडी लैंग्वेज को ऐसे रखे जैसे कि आप डिस्कशन में एक महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहे है ।


3.आई कॉन्टेक्ट (Eye Contact)
अपनी बात का प्रभाव अन्य लोगों तक पहुंचाने के लिए आई कॉन्टेक्ट का होना अत्यंत आवश्यक है । इसी प्रकार ग्रुप डिस्कशन में उपस्थित सभी लोगों से आई कॉन्टेक्ट बनाए रखे, जिससे सिर्फ आपकी बातों को ध्यान से सुना जाएगा बल्कि आपकी बात का एक अलग प्रभाव पड़ेगा, इसलिए ग्रुप डिस्कशन में सदेव आई कॉन्टेक्ट बनाकर अपनी बात कहना चाहिए ।

4.सोंच समझकर बोले (Thoughtfully speaking)
ग्रुप डिस्कशन में बोलने के लिए आपको जो समय दिया जाता है, उसका उपयोग समझदारी पूर्वक करें सिर्फ अपने हिस्से के समय को काटने के लिए न बोले । जब आपकी बारी आए उससे पहले ही अपने प्वाइंट्स के बारे में सोच लें या नोट में शॉर्ट कट में लिख लें, ताकि बोलते वक्त आप किसी प्वाइंट को भूल न जाये ।


5.अधिक डिटेल में भी न जाएं (Don't go into more detail)
ग्रुप डिस्कशन में दिए गये टॉपिक पर बोलते समय अधिक बोलते चले जाते है, जिन बातों की वहां आवश्यकता  नही होती है। किसी भी टॉपिक पर उतना ही बोले जितनी वहां पर आवश्यक है, क्योंकि अधिक बोलनें से आपकी बैटन को गंभीरता से नहीं लिया जायेगा |

6.बात को घुमा-फिराकर न बोलें (Don't say Firakar twisting the matter)
ग्रुप डिस्कशन में अपनी बात को साफ-साफ बोलना चाहिए, क्योंकि बात को घुमा-फिराकर बोलने से आप अपनें टॉपिक से भटक जायेंगे | सिर्फ वही बात बोले जिस बात की आवश्यकता हो |

7.शुरूआत स्वयं से करें (Start with yourself)
ग्रुप डिस्कशन में यदि आप डिस्कशन की शुरूआत स्वयं करते है, तो आपकी बात का अधिक प्रभाव पड़ता है | स्वयं से शुरुआत करनें से आप डिस्कशन का एक लेवल सैट कर सकते है, और अपनी तैयारी के अनुसार डिस्कशन में स्वयं को प्रभावी बना सकते है |


8.दूसरों को ध्यान से सुने (Listen to others)
यदि आप दूसरों की बातों को ध्यान से सुनेंगे तो स्वाभाविक है, कि आपकी बातों को ध्यान से सुना जायेगा | कई बार लोगों की बातों को ध्यान से सुनने से आपकी बातों से संबंधित लिंक भी मिल जाते है, जिससे आपको आगे बेहतर तरीके से अपनी बात कहनें के लिए प्वाइंट्स मिल जाते है, और आप एक प्रभावी व्यक्ति बनकर सफलता प्राप्त कर लेते है |    

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read:  कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी - जानिये

Read: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box