-->

Feb 7, 2019

अर्धसैनिक बल भर्ती 2019, 76500 Constables in CRPF, SSB, BSF, आईटीबीपी

अर्धसैनिक बल 76500 Constables भर्ती  

भारत सरकार के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अर्धसैनिक बल को मजबूती और संगठित करने के लिए लगभग 76500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में 7646 महिलाओं के साथ- साथ 76578 भर्तियां की जाएगी | जो महिला या पुरुष अभ्यर्थी भारत सरकार के अर्धसैनिक बल में सम्मिलित होना चाहते है, वह इसके लिए आवेदन कर सकते है | यह भर्ती प्रक्रिया कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा की जाएगी | इस भर्ती में चयन के लिए आपको अभी से  तैयारी शुरू कर देनी चाहिए | इस पेज पर अर्धसैनिक बल 2019 की भर्ती में 76500 कॉन्स्टेबल्स पद के विषय में बताया जा रहा है |

Read: मैं Indian Army कैसे ज्वाइन कर सकता हूँ 


Read: अब सेना भर्ती परीक्षा भी होगी ऑनलाइन - पढ़े पूरी जानकारी

पदों का विवरण
पद का नाम पद की संख्या
कॉन्स्टेबल्स 54953
सीआरपीएफ 21566
बीएसएफ 16984
एसएसबी 8546
आईटीबीपी 4126
असम राइफल्स 3076
अधिकारियों की भर्ती 1073

Read: एयरफोर्स कराएगा अब अपनी परीक्षाएं ऑनलाइन

गृह मंत्रालय द्वारा प्राप्त सूचना
गृह मंत्रालय ने एक सूचना जारी की है, जिसमे कहा गया है, की 54953 पदों पर कॉन्स्टेबल्स पदों पर भर्ती कर्मचारी चयन आयोग (SSC) के द्वारा पूरी की जाएगी | इसके अतिरिक्त सीआरपीएफ के 21566, बीएसएफ के 16984, एसएसबी के 8546, आईटीबीपी के  4126 और असम राइफल्स के 3076 पदों पर भर्तियां की जाएगी | सूचना में बताया गया है, कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) इसी महीने से कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा का आयोजन शुरू करेगा | इसके अतिरिक्त सभी सुरक्षा बलों में विभिन्न स्तरों पर 1073 अधिकारियों की भी भर्ती की जाएगी, इन पदों को एसएससी के द्वारा सीधी भर्ती प्रक्रिया के द्वारा भरा जायेगा |



ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: भारत का अब अपना "नाविक सिस्टम" होगा शुरू-अमेरिकी GPS की तरह मिलेगी सटीक जानकारी

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box