-->

Mar 8, 2018

NEET EXAM 2018: आधार कार्ड की अनिवार्यता अब नही - पढ़े पूरी न्यूज़


NEET EXAM 2018: आधार कार्ड की अनिवार्यता अब नही  
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई  को निर्देश दिया है, कि नीट-2018 और अन्य अखिल भारतीय परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले छात्रों के पंजीकरण के लिए आधार संख्या अनिवार्यता को समाप्त कर दिया जाये,  प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने सीबीएसइ को निर्देश दिया, कि वह अपनी वेबसाइट पर इस सूचना को अपलोड करे, इसके बारें में आपको इस पेज  पर विस्तार से बता रहें है |

Read: NEET 2018 सिलेबस में बदलाव की अफवाह गलत - कोई बदलाव नहीं

नीट परीक्षा में आधार कार्ड की अनिवार्यता नहीं
सीबीएसई ने नीट की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आधार नंबर अनिवार्य कर दिया था, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर परीक्षा के लिए आवेदन में आधार को अनिवार्य करने के फैसले को चुनौती दी गई थी, याचिका में कहा गया था, कि जब सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है, तो आधार को टेस्ट के आवेदन के लिए कैसे अनिवार्य बनाया जा सकता है ? अटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा था, कि उन्हें विशिष्ट पहचान प्राधिकरण से उन्हें प्राप्त निर्देश के अनुसार, परीक्षा में पंजीकरण के लिये जम्मू कश्मीर, मेघालय और असम की तरह ही पहचान के साक्ष्य के रूप में सीबीएसई पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र और राशन कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है |

Read:NEET Exam 2018: खुशखबरी एग्जाम सेण्टर बढ़ाये गये 

नीट-2018 की परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिये आधार संख्या या आधार पंजीकरण संख्या अनिवार्य करने के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के दौरान विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने यह टिप्पणी की, विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने शीर्ष अदालत को सूचित किया, कि उसने नीट-2018 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए आधार संख्या का पंजीकरण अनिवार्य करने के लिए सीबीएसई को अधिकृत नहीं किया है |

Read:नीट में अधिकतम मौकों की सीमा हटाई गई

इनमें आवश्यक है आधार कार्ड 
1.मोबाइल फ़ोन नम्बर के साथ आधार अनिवार्य है |
2.पैन कार्ड के साथ आधार कार्ड आवश्यक है |
3.सभी प्रकार के बैंक खातो में आधार आवश्यक |
4.क्रेडिटकार्ड खाते में आधार अनिवार्य |
5.बीमा पालिसी में आधार अनिवार्य |
6.गैस कनेक्शन में आधार आवश्यक |
7.म्यूच्यूअल फण्ड डीमेट खाता सहित कई तरह की योजनाओ में आधार अनिवार्य है |
उपरोक्त सभी को आधार से लिंक करानें की अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 है |

Read: ऑनलाइन जानें आपका आधार कार्ड कहां इस्तेमाल हो रहा है ?

नीट परीक्षा में अभ्यर्थियों को प्राप्त अवसर 
वर्ष 2018 की नीट परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यार्थ्यो  के लिए एमसीआई नें कहा कि,  यदि कोई सामान्य वर्ग का छात्र 17 वर्ष की उम्र से परीक्षा में सम्मिलित होना प्रारंभ करता है ,तो उन्हें 9 अवसरों की प्राप्ति होगी ,और आरक्षित वर्ग के अभ्यार्थियों को कुल 14 अवसर प्राप्त होंगे, जबकि इससे पूर्व में अभ्यर्थियों को  नीट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए  25 वर्ष की आयु में मात्र तीन अवसरों की प्राप्ति होती थी |

Read:नीट काउन्सलिंग में अगर सीट ब्लॉक की तो देना पड़ सकता है जुर्माना

यहाँ आपको हमनें नीट परीक्षा में आधार की अनिवार्यता समाप्त होने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही न्यूज़ जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह न्यूज़ पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read:आयुष डॉक्टर बनने के लिए भी अब NEET एग्जाम- एग्जिट परीक्षा का भी विधान

Advertisement