-->

Apr 12, 2018

ये सेक्टर है करियर और रोजगार के लिए बेहतर - आप भी जाने विस्तार से


ये सेक्टर है करियर और रोजगार के लिए बेहतर - आप भी जाने 
वर्तमान समय में छात्रों की जागरूकता आईटी सेक्टर के प्रति बढ़ी है, इस क्षेत्र में अधिकांश छात्र अपना करियर बनाना चाहते है,  भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को लेकर कौशल विकास योजना के अंतर्गत लगभग सभी राज्यों में कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्रों का शुभारम्भ किया है, जिसमें छात्रों को कम्प्यूटर से सम्बन्धित रोजगार प्राप्त करनें के बारें में बताया जाता है | बेसिक कंप्यूटर कोर्स करने के पश्चात कंप्यूटर से संबंधित सरकारी और निजी सेक्टरों में रोजगार के अनेक अवसर आसानी से प्राप्त हो जाते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


बेसिक कोर्स
कंप्यूटर से सम्बंधित अनेक प्रकार के कोर्स कराएँ जाते है, इनमें डिग्री, डिप्लोमा, छह माह और तीन माह के कोर्स है, कंप्यूटर के क्षेत्र में बेसिक ज्ञान प्राप्त करके एक अच्छी नौकरी प्राप्त करनें की संभावना को बढाया जा सकता है,  इस क्षेत्र में वेतन वृद्धि की संभावना भी प्रत्येक वर्ष बढ़ रही हैं, तथा इनको सीखने में समय भी अधिक नहीं लगता | 


बेसिक के अंतर्गत, आपको कंप्यूटर के बारे में बेसिक जानकारी दी जाती है,  इसमें मॉनिटर, कीबोर्ड, सीपीयू, माउस, प्रिंटर, मदर बोर्ड, प्रोसेसर, संचालन जैसे आरंभ, शट डाउन, लॉग ऑफ, डेस्कटॉप, ड्राइव, फाइल्स, फोल्डर्स, फोल्डर्स में मूल संचालन, जैसे नाम बदलें, कट, कॉपी, पेस्ट, प्रारंभ मेन्यू आदि के बारे में पढ़ाया जाता है, बेसिक कंप्यूटर कोर्स करने के बाद कंप्यूटर से संबंधित सरकारी एवं निजी क्षेत्र में रोजगार देश के किसी भी क्षेत्र में प्राप्त किया जा सकता है |


निरंतर बढ़ रहा है छात्रों का रुझान 
वर्तमान समय में लगभग अधिकांश स्थानों में कंप्यूटर द्वारा कार्य सम्पादित किये जा रहे है, जिसके कारण इस क्षेत्र में प्रोफेशनल की मांग बढती जा रही है, ऐसे में बेसिक कंप्यूटर कोर्स यानी एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्स एक  बेहतर विकल्प है है, इस पाठ्यक्रम की अवधि एक वर्ष है, यह कोर्स छात्र दसवीं या बारहवीं के बाद कर सकते है, शॉर्ट-टर्म कोर्स भी अनेक प्रकार की जॉब्स दिलाने में सहायक है |



सभी वर्गों के अनुसार पाठ्यक्रम
हमारे देश में ऐसे छात्र है, जो अधिक फीस का वहां नहीं कर सकते, जिसके कारण, वह इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई नहीं कर सकते, ऐसे में छात्र बारहवी उत्तीर्ण करने के पश्चात, कंप्यूटर से सम्बंधित कोर्स करनें के पश्चात,  एक बेहतर करियर चुन सकते है |      

प्रत्येक क्षेत्र में है- आवश्यकता
आज प्रतिदिन लगभग एक नई तकनीक का विकास हो रहा है, जिसमें सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका कंप्यूटर की है, इस कारण कंप्यूटर की बेसिक जानकारी रखनें वाले छात्र अपनी इच्छानुसार जैसे- स्कूल, फैक्टरी, प्लेसमेंट एंजसी आदि स्थानों में जॉब प्राप्त कर सकते है |



कोर्स से सम्बंधित योग्यता
इस कोर्स को आप दसवीं या बारहवीं वीं के बाद या उससे पहले भी कर सकते हैं, यह कोर्स शॉर्ट टर्म कोर्स कहे जाते है, इन्हें पढ़ाई के साथ भी कर सकते हैं, कोर्स पूरा होने के बाद आप कंप्यूटर के क्षेत्र में अन्य कोर्स भी कर सकते हैं ।

रोजगार के अवसर
एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लिकेशन कोर्स करने के बाद वेब डिजाइन एंड डेवलपमेंट, प्रोग्रामिंग डिजाइनिंग एंड डेवलपमेंट, नेटवर्किंग, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्राफिक डिजाइन, अकाउंटिंग, सॉफ्टवेयर टेस्टर, कस्टमर केयर विभाग आदि में नौकरी कर सकते हैं ।

Read: कर लीजिये मैनेजमेंट के ये दो कोर्स - पैसा और फ्यूचर दोनों मिलेगा

Read: कंप्यूटर शिक्षकों की होगी भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत

प्रमुख शिक्षण संस्थान
1.जेटकिंग (www.jetking.com) |
2.स्काई इन्फोटेक, नोएडा |
3.एप्टेक कंप्यूटर एजुकेशन, दिल्ली, मुंबई सीएस कंप्यूटर बेसिक कोर्स, नई दिल्ली |
4.दूरस्थ शिक्षा में इग्नू या डोएक |
5.एनआईआईटी ट्रेनिंग सेंटर, दिल्ली, कानपुर |

Read: डिप्लोमा कोर्स भी दिला सकता है बढ़िया जॉब

यहाँ आपको हमनें कंप्यूटर में बेसिक कोर्स करनें के पश्चात, इस  सेक्टर में बेहतर रोजगार प्राप्त करनें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Read: वोकेशनल कोर्स बना सकते हैं कैरियर को ऊँचा, आप भी जाने क्या है ये कोर्स

Read: मेडिकल-इंजीनियरिंग के अलावा कोर्स जो दे सकते है रोज़गार


Advertisement