-->

Mar 29, 2018

वोकेशनल कोर्स बना सकते हैं कैरियर को ऊँचा , आप भी जाने क्या है ये कोर्स


वोकेशनल कोर्स बना सकते हैं कैरियर को ऊँचा , आप भी जाने क्या है ये कोर्स
हमारे देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है, जबकि बेरोजगारी दूर करनें के लिए सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहें है,  इसलिए इस दिशा में भारत सरकार ने स्किल इंडिया की शुरुआत की है,स्किल इंडिया के अंतर्गत लोगों को किसी न किसी क्षेत्र में दक्षता प्राप्त करवाई जा रही है, बहुत सारे राज्यों में नौवी और दसवीं क्लास से ही वोकेशनल कोर्स के बारे में भी बताया जा रहा है, वोकेशनल कोर्स के माध्यम से आप अपने करियर को बेहतर बना सकते है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


वोकेशनल कोर्स से सम्बंधित जानकारी  
वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत छात्र को किसी विशेष क्षेत्र में कार्य करनें के तरीके के बारें में बताया जाता है, तथा चयनित क्षेत्र से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी दी जाती है,अर्थात उस कार्य में निपुण बनाया जाता है, इस पाठ्यक्रम को 10वीं से कम पढ़े-लिखे लोग भी कर सकते हैं, प्रत्येक कोर्स के अनुसार, इसमें योग्यता निश्चित की जाती है, दसवीं, बारहवीं वीं पास से लेकर स्नातक  पास तक वोकेशनल कोर्स उपलब्ध हैं, जिनके माध्यम से अपने भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है |



होटल मैनेजमेंट
अनेक छात्र ऐसे होते है, जिन्हें खाना बनाने में अधिक रूचि होती है, ऐसे छात्र होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर सकते हैं, हमारे देश में अनेक ऐसे संसथान उपलब्ध है, जिनमें इससे सम्बंधित पाठ्यक्रम कराए जाते है, होटल मैनेजमेंट कोर्स करनें के पश्चात अन्य और भी विकल्प हैं, जैसे- बड़े-बड़े होटलों, क्रूज और रेस्त्रां में एक बेहतर वेतन के आधार पर नियुक्त किये जा सकते है, इसके साथ-साथ आप अपना स्वयं का व्यापार शुरू कर सकते हैं ।


विदेशी भाषाओं का ज्ञान
हमारे देश में पर्यटकों की संख्या में निरंतर होती जा रही है,ऐसे में आपको कोई भी विदेशी भाषा सीखना करियर में पंख लगाने के समान है, इस कोर्स को करने के पश्चात आप टूर ऑपरेटर, टीचिंग और ट्रांसलेटर के रूप में कार्य कर सकते है, हमारे देश में अनेक   मल्टीनेशनल कंपनियां अपना कार्य प्रारंभ कर रही है, जिसके कारण विदेशी भाषा के जानकारों की मांग में काफी वृद्धि हुई  है, दिल्ली विश्वविद्यालय सहित अनेक संस्थानों द्वारा इस पाठ्यक्रम का सञ्चालन किया जा रहा है |


ट्रेवल एंड टूरिज्म में बेहतर करियर
ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री में फुल टाइम कोर्सेज के अतिरिक्त शॉर्ट टर्म पाठ्यक्रम अनेक विकल्पों में अनेक शिक्षण संस्थानों द्वारा संचालित किया जा रहा है,विदेशी पर्यटकों के आवागमन में वृद्धि होने से ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री में करियर बनाये जाने की संभावनाए अधिक बढ़ चुकी है, ट्रेवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री से अंतरराष्ट्रीय स्तर के टूर ऑपरेटर और निजी ट्रेवल से सम्बंधित होते हैं, जैसे एयरलाइन टिकटिंग, एयरलाइन ग्राउंड ऑपरेशन, ग्राउंड सपोर्ट एंड एयरपोर्ट मैनेजमेंट आदि | 


फुटवियर डिजाइनिंग
भारत में अनेक विदेशी कंपनियां लेदर, प्लास्टिक, जूट, रबर के भी फुटवियर बनानें का कार्य कर रही है, जिसमें कम समय में अच्छा लाभ प्राप्त हुआ है, फुटवियर डिजाइनिंग से सम्बंधित कोर्स में इच्छुक छात्र बारहवीं के बाद प्रवेश ले सकते है, इन सभी पाठ्यक्रमों की समयवधि तीन वर्ष होती है |


डिजाइनिंग के क्षेत्र में
यदि आपकी रूचि डिजाइनिंग के क्षेत्र में है, तो इस क्षेत्र में आप अपना करियर  बेहतर बना सकते है, डिजाइनिंग के अंतर्गत फैशन डिजाइनिंग और इंटिरियर डिजाइन भी कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त टेक्सटाइल डिजाइन, टूल एंड डाई मेकिंग, टेक्सटाइल डिजाइन और आर्ट फॉर ड्राइंग टीचर के रूप में विकल्प उपलब्ध है | इस क्षेत्र में डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की जा सकती है,इस क्षेत्र में बारहवीं करनें के पश्चात शिक्षण संस्थान में प्रवेश प्राप्त किया जा सकता है |

Read: बड़ी कंपनिया इस साल टेक्नोलॉजी में ये करेंगी बड़े काम

वोकेशनल कोर्स से लाभ
1.वोकेशनल कोर्स के माध्यम से आप स्वयं आत्मनिर्भर बन सकते है |
2.सम्बंधित क्षेत्र में रोजगार मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती  है |
3.देश के साथ साथ विदेश में जाब करनें का अवसर प्राप्त हो सकता है |
4.आप अपना स्वयं का कार्य शुरू कर सकते हैं |


यहाँ आपको हमनें वोकेशनल कोर्स के माध्यम से करियर बनानें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

 ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें | 

Read: कर लीजिये मैनेजमेंट के ये दो कोर्स - पैसा और फ्यूचर दोनों मिलेगा

Read: नौकरी चाहने वाले के लिए रहेगा साल 2018 बेहतर -ऐसा क्यों जाने यहाँ

Read: Rozgar Career India

Advertisement