-->

May 8, 2018

Daily Current Affairs – 8 May 2018 (Hindi)

8 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.उत्तराखंड राज्य से हो रहे भारी पलायन के चलते यहां के 734 गांव पूरी तरह खाली हो चुके हैं और यहां कोई नहीं रहता |

2.सुप्रीम कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रियों के आवासों से सम्बंधित महत्वपूर्ण फैसला सुनाया गया. सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्रियों को अब सरकारी बंगला नहीं मिलेगा |

3.मणिपुर सरकार ने 1 मई, 2018 को इम्फाल पश्चिम जिले के कोमलखोंग ग्राम पंचायत के कोनुमा ग्राउंड से राज्य भर में 'गो टू ग्राम' मिशन लॉन्च किया। यह मिशन सभी 60 निर्वाचन क्षेत्रों में 60 गांवों में एक साथ लॉन्च किया गया था |

4.पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड को टीआरए की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2018 में भारत के सबसे भरोसेमंद फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी) ब्रांड के रूप में स्थान दिया गया है ।

5. 9 मई और 14 मई के बीच दिल्ली के भारत के सभ्यता की महिमा और गहराई के लिए 21 वीं शताब्दी के श्रद्धांजलि के रूप में भारत के छह दिवसीय लंबे त्योहार की मेजबानी करेगा।

Read: होटल इंडस्ट्रीज में करियर कैसे बनाये

 राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, कितने गांव पलायन के चलते पूरी तरह खाली हो गये ?
उत्तर- 734 गांव |

ii).हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा किस राज्य के पूर्व-मुख्यमंत्रियों को उनके सरकारी आवास खाली करनें का आदेश जारी हुआ ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश |

iii).हाल ही में किस उत्तर-पूर्व राज्य नें 'गो टू ग्राम' मिशन लॉन्च हुआ ?
उत्तर- मणिपुर  |

iv).टीआरए की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2018 के अनुसार, किस कम्पनी को भारत में सबसे भरोसेमंद एफएमसीजी ब्रांड के रूप में चयनित किया गया ?
 उत्तर- पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड |

v).भारतीय सभ्यता की महिमा और गहराई के लिए 21 वीं शताब्दी के श्रद्धांजलि के रूप में कितनें दिवसीय त्योहार का आयोजन करनें की घोषणा हुई  ?
उत्तर- छह दिवसीय |

Read: सरकारी नौकरी कैसे मिले - सम्पूर्ण जानकारी

अन्तराष्ट्रीय
 
1. 5 मई, 2018 को नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने मंगल ग्रह के गहरे इंटीरियर का अध्ययन करने के लिए भूकंपीय जांच, जिओडी और हीट ट्रांसपोर्ट (इनसाइट) अंतरिक्ष यान का उपयोग करके आंतरिक अन्वेषण शुरू किया।

2.भारत को वैश्विक परामर्श फर्म एटी कियरनी के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) कॉन्फिडेंस इंडेक्स 2018 में 11 वां स्थान पर रखा गया था। यह 2015 के बाद पहली बार है कि भारत को शीर्ष 10 में से बाहर कर दिया गया |

3.नासा द्वारा हाल ही में जारी एक घोषणा में कहा गया कि सूर्य से उठने वाले तेज हवाओं के तूफ़ान का पृथ्वी पर भी प्रभाव देखने को मिलेगा. वैज्ञानिकों के अनुसार यह सोलर स्टॉर्म पृथ्वी के बड़े हिस्से पर अपना प्रभाव छोड़ेगा |

4.ह्यूमन राइट्स वॉच द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब में 2000 से अधिक लोग बेवजह हिरासत में बंद हैं |

5.भारत और श्रीलंका ने दवाओं से संबंधित अपराधों का मुकाबला करने के लिए आपसी सहयोग बढ़ाने का निर्णय लिया है |

Read: दुनिया से जल्द गायब होने वाली हैं ये वस्तुएं

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में नासा  नें मार्च के गहरे इंटीरियर का अध्ययन करनें के लिए किस मिशन का शुभारम्भ हुआ ?
उत्तर- इनसाइट |

ii). 2018 एटी कियरनी विदेशी प्रत्यक्ष निवेश विश्वास सूचकांक में भारत किस स्थान पर है ?
उत्तर- 11 वीं |

iii).हाल ही में नासा नें लगभग पूरी पृथ्वी के लिए किस प्रकार की प्राकृतिक आपदा की चेतावनी जारी की ?
उत्तर- सोलर तूफ़ान |

iv).ह्यूमन राइट्स वॉच द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, किस देश में 2000 से अधिक लोग बिना किसी कारण कारागार में कैद हैं ?
उत्तर- सऊदी अरब |

v). भारत और किस देश नें दवाओं से संबंधित अपराधों का मुकाबला करनें हेतु आपसी सहयोग बढ़ानें का निर्णय लिया ?
उत्तर- श्रीलंका ।

Raed: फेक यूनिवर्सिटी से आप कैसे बच सकते हैं

बैंकिंग एवं वित्त
 
1.सड़क परिवहन और जल संसाधन मंत्री केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी नें घोषणा की, कि केंद्र सरकार गोदावरी नदी पर अंतर्देशीय जलमार्ग के लिए 2,000 करोड़ रुपये मंजूर करेगी ।

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).गोदावरी नदी पर अंतर्देशीय जलमार्ग के लिए भारत सरकार द्वारा कितनी राशि स्वीकृति प्रदान की गई ?
उत्तर- 2,000 करोड़ |

खेल
1.भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्लयूएफ) द्वारा जारी वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गए |

2.श्रीलंका में आयोजित दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन भारत ने 11 स्वर्ण, 10 रजत और तीन कांस्य पदक जीते

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत के किस पुरुष खिलाड़ी को बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा जारी नवीनतम बैडमिंटन रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- किदांबी श्रीकांत |

ii).दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2018 किस देश में आयोजित किये जानें की घोषणा हुई  ?
उत्तर- श्रीलंका |

Read: बायोमेडिकल इंजिनियरिंग में कैसे बनाये करियर

Advertisement