-->

May 9, 2018

Daily Current Affairs - 9 May 2018 (Hindi)


9 May Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ग्वाटेमाला, पनामा और पेरू के लैटिन अमेरिकी देशों के तीन देशों की यात्रा पर हैं। कार्यालय संभालने के बाद यह उपाध्यक्ष की पहली विदेश यात्रा है ।

2.केंद्र ने हिंसा प्रभावित महिलाओं की सहायता के लिए 9 राज्यों में 100 अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर स्थापित करने की मंजूरी दे दी है ।

3.महाराष्ट्र में पश्चिम रेलवे के चर्चगेट और बोरीवली स्टेशन के बीच शुरु की गयी पूरे विश्व की पहली महिला स्पेशल ट्रेन ने 05 मई 2018 को 26 साल पूरे कर लिए हैं ।

5. 7 मई, 2018 को नई दिल्ली में अफ्रीकी पार्टनर्स (यूएनपीसीएपी) के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का तीसरा संस्करण का उदघाटन किया गया।

5. 7 मई 2018 भारत के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की 157 वीं जयंती का प्रतीक है। उनका जन्म कलकत्ता में 1861 में हुआ था ।

6.सिंधु डॉल्फिन की पहली संगठित जनगणना पंजाब सरकार द्वारा वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ फंड (WWF) के साथ-साथ सिंधु डॉल्फ़िन के संरक्षण के लिए भी की जाएगी, जो दुनिया के सबसे दुर्लभ स्तनधारियों में से एक हैं ।

Read: जल्द ही 3 लाख + नौकरियां रिन्यूअल एनर्जी के क्षेत्र में - आप भी जाने

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में भारत के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू किन तीन देशों की यात्रा पर हैं ?
उत्तर- ग्वाटेमाला, पनामा और पेरू |

ii).केंद्र ने हिंसा प्रभावित महिलाओं की सहायता के लिए कितने राज्यों में 100 अतिरिक्त वन स्टॉप सेंटर स्थापित करनें  की स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- नौ राज्यों में |

iii).भारत की पहली महिला स्पेशल ट्रेन जिसनें, हाल ही में 26 वर्ष पूरे किए हैं, वह किस रेलवे जोन में चलती है ?
उत्तर- चर्चगेट और बोरीवली |

iv).हाल ही में संयुक्त राष्ट्र शांति प्रशिक्षण पाठ्यक्रम का तीसरे संस्करण का उदघाटन किस राज्य में हुआ ?
उत्तर- दिल्ली |

v). भारत नें 7 मई, 2018 को देश के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता रवींद्रनाथ टैगोर की किस जयंती का आयोजन किया ?
उत्तर- 157 वीं |

vi). सिंधु डॉल्फ़िन की पहली संगठित जनगणना भारत के किस राज्य में किये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- पंजाब |

Read: इंटीरियर डिजाइनिंग में करियर कैसे बनाये

अन्तराष्ट्रीय
1.विश्व की पहली माइक्रोफैक्ट्री ऑस्ट्रेलिया में शुरू की गई है, यह इलेक्ट्रॉनिक कचरे के सामान जैसे कि स्मार्टफोन और लैपटॉप को फिर से उपयोग के लिए मूल्यावान सामग्रियों में बदल सकता है |

2.केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) नें 07 मई 2018 को भारत और कुवैत के बीच संशोधित दोहरे कराधान बचाव संधि (डीटीएए) को अधिसूचित कर दिया है |

3.कनाडाई शोधकर्ताओं ने पोर्टेबल 3डी स्किन प्रिंटर बनाया है जो स्किन टिश्यू (ऊतक) बनाकर गहरे घाव भर सकता है |

4.भारत और ग्वाटेमाला ने शिक्षा के क्षेत्र में विदेश सेवा संस्थानों के माध्यम से राजनयिक सहयोग मजबूत करने का समझौता किया है |

5.भारतीय और मलेशियाई सेनाओं के दूसरे सैन्य अभ्यास ‘हरिमौ शक्ति’ के दूसरा चरण को 7 मई को शुरू किया गया था ।

Read: ज्योग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम GIS में कैरियर

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में विश्व की पहली माइक्रोफैक्ट्री किस देश में आरंभ हुई  ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया |

ii).केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड नें भारत और किस देश के मध्य संशोधित दोहरे कराधान बचाव संधि को अधिसूचित कर दिया ?
उत्तर- कुवैत |

iii).किस देश के शोधकर्ताओं ने पोर्टेबल 3डी स्किन प्रिंटर बनाया है, जो स्किन टिश्यू (ऊतक) बनाकर गहरे घाव भरनें में सक्षम है ?
उत्तर- कनाडा |

iv).भारत और किस देश नें शिक्षा के क्षेत्र में विदेश सेवा संस्थानों के माध्यम से राजनयिक सहयोग मजबूत करनें हेतु समझौता किया ?
उत्तर- ग्वाटेमाला |

v).हाल ही में भारत और किस देश की सेनाओं के सैन्य अभ्यास का दूसरा चरण को 7 मई को आयोजित हुआ ?
उत्तर- मलेशिया |

Raed: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे

बैंकिंग एवं वित्त
 
1.भारत नें विश्व पोषण अभियान के लिए विश्व बैंक के साथ 200 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए, यह राशि 0-6 साल के आयु वर्ग में कुपोषण को समाप्त करने के लिए भारतीय सरकार के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत नें राष्ट्रीय पोषण अभियान के लिए किस बैंक के साथ 200 मिलियन डालर ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- विश्व बैंक |

खेल
1.भारत के निशानेबाज गगन नारंग और पूजा घाटकर नें चेक गणराज्य के पिलसेन में लिबरेशन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग ग्रां प्री प्रतियोगिता में 10 मीटर मिक्स्ड एयर राइफल टीम स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त  किया |

2.भारत सात देशों की इस प्रतियोगिता में 20 स्वर्ण, 22 रजत और 8 कांस्य पदक के साथ शीर्ष पर रहा, मेजबाज श्रीलंका इस प्रतियोगिता में 12 स्वर्ण, 10 रजत एवं 19 कांस्य के साथ दूसरे स्थान पर रहा |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में भारत नें लिबरेशन अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिता में कितनें रजत पदक जीते ?
उत्तर- दो |

ii).कोलंबो में आयोजित दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में किस देश को शीर्ष स्थान पर रखा गया ?
उत्तर- भारत |

Read: भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सूची

नियुक्ति
1. 65 वर्षीय व्लादिमीर पुतिन को को चौथी बार देश के राष्ट्रपति पद की शपथ दिलायी गयी |

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चौथी बार देश के राष्ट्रपति पद की शपथ दिलायी गयी ?
उत्तर- रूस |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

Advertisement