-->

Aug 16, 2018

Daily Current Affairs - 16 August 2018 (Hindi)



16 August Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी जीवन सुगमता सूचकांक (लिवेबिलिटी इंडेक्स) में नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर रहे, रहनें लायक टॉप 10 शहरों में महाराष्ट्र के तीन शहर शामिल हैं |

2.मंत्रालय नें बताया कि दिल्ली में होलोग्राम आधारित हल्के नीले रंग के स्टीकर का प्रयोग पेट्रोल व सीएनजी वाहनों पर होगा, वहीं डीजल वाहनों पर उसी तरह के नारंगी स्टीकर का प्रयोग होगा ।

3.वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन 2019 का 9वां संस्करण 18 से 20 जनवरी 2019 तक Shaping of a New India थीम के साथ चलेगा ।

4.भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण नें RUCO (Repurpose Used Cooking Oil) पहल शुरू की है, जो प्रयुक्त खाना पकानें के तेल को बायोडीज़ल में संग्रह और रूपांतरण सक्षम करेगी ।

5.फिरोजपुर के हुसैनीवाला अंतर्राष्ट्रीय बार्डर पर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) की ओर से 'चेतक' प्रोजेक्ट के अंतर्गत सतलुज दरिया पर बनाए गए 280 फुट लंबे पुल को राष्ट्र को समर्पित किया, इस पुल को 1971 के भारत-पाक युद्ध में तोड़ दिया गया था ।

Read: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फैकल्टी के 5,600 तो आईआईटी में 2,800 से ज़्यादा पद

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी जीवन सुगमता सूचकांक में पहले नंबर पर किस शहर का नाम है ?
उत्तर- पुणे |

ii).सुप्रीम कोर्ट नें किस राज्‍य/केंद्र शासित प्रदेश में 30 सितंबर तक डीजल, पेट्रोल और सीएनजी वाहनों में अलग-अलग रंग के स्‍टीकर लगानें का आदेश दिया ?
उत्तर- दिल्ली में |

iii).वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल सम्मेलन 2019 के 9वें संस्करण की थीम क्या रखी गयी ?
उत्तर- Shaping of a New India |

iv).हाल ही में किस भारतीय प्राधिकरण नें RUCO पहल की शुरूआत की ?
उत्तर- भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण |

v).हाल ही में भारतीय रक्षा मंत्री नें किस राज्य में स्थित हुसैनीवाला पुल का उदघाटन किया, जो फिरोजपुर को हुसैनीवाला बाड़ से जोड़ देगा ?
उत्तर- पंजाब |

अन्तराष्ट्रीय
1.रिपोर्टो के मुताबिक, चीन नें 10 लाख से ज्यादा उइगर मुस्लिमों को कथित तौर पर कट्टरवाद विरोधी गुप्त शिविरों में कैद करके रखा है और 20 लाख अन्य को विचारधारा बदलने का पाठ पढ़ाया जा रहा है।

2.इस उपग्रह का वजन 5.7 टन या 5700 किलोग्राम है। इसे यूरोपीय स्पेसपोर्ट एरियानेस्पेस से लॉन्च किया जाएगा। यह 14 गीगाबिट प्रति सेकंड डेटा ट्रांसफर गति से देश की इंटरनेट गति में वृद्धि करने में मदद करेगा।

3.रूस-पाकिस्तान जॉइंट मिलिटरी कंसलटेटिव कमिटी (JMCC) की पहली बैठक खत्म होने के बाद इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

4.जापान की राजधानी टोक्यो के पास एक शहर है जिसका नाम हिंदू धर्म की देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा गया है। इस शहर का नाम Kichijoji है और इसकी उत्पत्ति लक्ष्मी मंदिर से हुई है। ये सभी बातें जापान के कंसुल जनरल तकायुकी कितागावा नें बेंगलुरू में दयानंद सागर कॉलेज में ग्रेजुएशन डे पर कहीं।

5.अमेरिकी संस्‍थान में दी जा रही पाकिस्‍तानी सैनिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम को ट्रंप प्रशासन ने निलंबित कर दिया है।

Read: UGC ने इन यूनिवर्सिटी के ओपन कोर्सों की कर दी है मान्यता खत्म

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).संयुक्त राष्ट्र संघ की रिपोर्ट के अनुसार चीन ने किस समुदाय के दस लाख लोगो को बंदी बना रखा है ?
उत्तर- उइगर |

ii).इसरो नें किस उपग्रह को 30 अगस्त, 2018 को फ्रांसीसी गुयाना से सबसे भारी संचार उपग्रह लॉन्च करनें की घोषणा की ?
उत्तर- जीएसएटी -11 |

iii).किस देश नें रूस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है जिससे इस देश के सैनिकों को रूस की सेना प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त होगा ?
उत्तर- पाकिस्तान |

iv).हाल ही में किस देश में एक शहर का नाम हिंदू धर्म की देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा गया ?
उत्तर- टोक्यो (जापान) |

v).ट्रम्प प्रशासन नें अमेरिकी संस्थानों में किस देश के एक दशक से अधिक सैन्य प्रशिक्षण कार्यक्रम को निलंबित कर दिया ?
उत्तर- पाकिस्तान |

Read: टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 4000 पदों पर भर्ती

 वित्त
1.पीएम नरेंद्र मोदी नें अगले 4 सालों में एथेनॉल के प्रॉडक्शन को तीन गुना तक बढ़ाने का लक्ष्य तय किया है,गन्ने के अवशेष से इथनॉल को पेट्रोल में मिला जाने से देश के तेल आयात करने का बिल 12,000 करोड़ रुपये तक कम हो सकेगा। यह देश के लिए बड़ी बचत होगी और किसानों की आय में भी इजाफा हो सकेगा।

2.सीबीआई नें 14,000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में जो आरोपपत्र दायर किया था उसमें अनंतसुब्रमण्यम को भी आरोपी बनाया गया था। हालांकि, वह बैंक की कर्मचारी बनी हुई थीं। वह सोमवार को ही सेवानिवृत्त हो रही थीं, लेकिन उन्हें सेवाओं से बर्खास्त कर दिया गया ।

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत किस वर्ष तक अपने इथेनॉल उत्पादन को तीन गुना कर देगा, जिससे देश के तेल आयात बिल में 12,000 करोड़ रुपये की बचत होगी ?
उत्तर- 2022 तक |

ii).पीएनबी घोटाले के मामले में केंद्र सरकार नें 13 अगस्‍त 2018 को इलाहाबाद बैंक की किस पूर्व प्रबंध निदेशक को बर्खात कर दिया ?
उत्तर- ऊषा अनंतसुब्रमण्यम |


Read: रेलवे सुरक्षा बल में 10,000 भर्ती का नया विज्ञापन - 50% आरक्षण महिलाओं के लिए

खेल
1.यह गेम लंदन में हुआ और 32 खिलाडि़यों ने हिस्‍सा लिया, 4 अगस्त 2018 को, सऊदी अरब के मोसाद एल्डोसरी ने फीफा ई-वर्ल्ड कप जीता ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
1.लंदन में आयोजित फीफा ई-वर्ल्‍ड कप किस देश के मोसाद एल्डोसरी नें जीता ?
उत्तर- सऊदी अरब |


नियुक्ति
1.यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी ने तत्काल प्रभाव से एस गोपाकुमार निदेशक और महाप्रबंधक नियुक्त किया |

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
1.यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी नें तत्काल प्रभाव से निदेशक और महाप्रबंधक के रूप में किसे नियुक्त किया ?
उत्तर- एस गोपाकुमार |


Read: आर्टिफिशल इंटेलिजेंस मे है सम्भावनाये और नौकरी अपार


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box