-->

Feb 6, 2019

Rajkiya Ashram Paddhati Vidyalaya Recruitment 2019, 642 पदों पर भर्ती (मेरिट लिस्ट)

Rajkiya Ashram Paddhati Vidyalaya Recruitment

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय का गठन किया गया है, इन सभी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 तक (प्रत्येक कक्षा में 40 छात्र) अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, स्वच्छकार, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा, आवास, भोजन, वस्त्र, स्टेशनरी एवं खेलकूद की सुविधा प्रदान की जाती है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 90 राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय स्वीकृत हैं, जिसमें 76 विद्यालय संचालित हैं और 14 निर्माणाधीन हैं | इन विद्यालयों में भर्ती के लिए 642 पदों की अधिसूचना जारी की गयी है |


Read: उत्तर प्रदेश में राजकीय विद्यालय (GIC & GGIC) में कंप्यूटर प्रवक्ता पदों पर भर्ती (रोजगार खबर)


Rajkiya Ashram Paddhati Vidyalaya Recruitment
राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालयों को समाज कल्याण विभाग के द्वारा संचालित किया जा रहा है, खाली पदों को ऑउटसोर्सिंग से भरने का निर्णय लिया गया है, यह पद इस प्रकार है-

पद का नाम पद की संख्या
प्रवक्ता 231
सहायक अध्यापक 242
लाइब्रेरियन 93
छात्रावास सहायक 54
फार्मासिस्ट 42

Read: सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का पैटर्न क्या होगा

इन पदों के लिए 5 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए थे, इसके लिए लगभग 16 हजार आवेदन प्राप्त हुए है | समाज कल्याण निदेशक ने मेरिट सूची बनाने के लिए शासन से दिशा- निर्देश मांगे थे | शासन द्वारा जारी शासनादेश में कहा गया है कि एक रिक्त पद कि तुलना में 10 अभ्यर्थियों को मेरिट के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाये | मेरिट का निर्माण जिला स्तर पर किया जायेगा, चयनित अभ्यर्थी योगदान आख्या जिलास्तर पर ही देंगे |

Read: कंप्यूटर शिक्षकों की होगी भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत - पढ़े पूरी न्यूज़ यहाँ

मुख्य बिंदु
  • रिक्त पदों के लिए वरीयता सूची जिला स्तर पर बनायीं जाएगी |
  • प्रत्येक रिक्त पद कि तुलना में 10 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा |
  • रिक्त पदों को ऑउटसोर्सिंग के द्वारा भरा जायेगा |

नोटिफिकेशन: यहाँ से देखें 

Read: हिंदी शिक्षक बनना है तो अब पड़ेगा संस्कृत जानना

Read: LT Grade Teacher Latest News : कंप्यूटर और हिंदी पदों की अहर्ता सम्बन्धी नया नियम

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीन, सामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: UP ITI Selection Process क्या है योग्यता, कोर्स फीस, Merit List कैसे बनती है

Read: डिग्री कालेजो में अब नही होगी स्व केंद्र परीक्षा 

Read: Click More Teaching Jobs


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box