-->

Dec 26, 2018

Zero Balance Account ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड, आवेदन कैसे करे, दस्तावेज सहित


Zero Balance Account ऑनलाइन फॉर्म

वर्तमान समय में अधिकांश लोगों के पास बैंक एकाउंट है, बैंक आपके एकाउंट से कुछ धन राशि को किसी न किसी रूप में काट लेते है, जैसे बैंक में न्यूनतम धन राशि के न रहने पर या एटीएम चार्ज के रूप या नेट बैंकिंग की सर्विस प्रयोग करने का चार्ज इस प्रकार से हमे काफी धन की हानि होती है, जिससे आम नागरिक बहुत ही परेशान होते है, भारत सरकार ने जीरो बैलेंस पर खाता खोलने की व्यवस्था भी प्रदान की है, इसमें किसी प्रकार के धन की कटौती नहीं की जा सकती है | यह खाता अत्यंत गरीब लोगों के लिए है, जो अपने खाते में अधिक धन रखने में सक्षम नहीं होते है, परन्तु यह खाता कोई भी खुलवा सकता है | यदि आपको इसके विषय में जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर जीरो बैलेंस एकाउंट के फॉर्म को डाउनलोड करने, ऑनलाइन आवेदन करने और आवश्यक दस्तावेज के विषय में बताया जा रहा है |




क्या है जीरो बैलेंस एकाउंट ?
आप किसी भी बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट खुलवा सकते हैं, जीरो-बैलेंस अकाउंट पर आपकी लगभग सभी बैंकिंग आवश्यकताएं पूर्ण होती है, इसमें बैंक आपसे किसी प्रकार का चार्ज नहीं ले सकता है |


जीरो बैलेंस एकाउंट (BSBD) से लाभ 
न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता नहीं 
समान ब्याज दर
एटीएम, चेक बुक और ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा 

न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता नहीं 
जीरो बैलेंस एकाउंट (BSBD) में न्यूनतम बैलेंस रखने की अनिवार्यता नहीं है, अन्य साधारण बचत खाता में यदि आप न्यूनतम राशि नहीं रखेंगे तो आपकी बची धन राशि में कटौती की जाती है | यह नियम जीरो बैलेंस एकाउंट (BSBD) में लागू नहीं किया जाता है |

Read: किसी भी बैंक में है अगर आपका अकाउंट

समान ब्याज दर
बचत खाता में प्रदान करने किये जाने वाले ब्याज दर के सामान ही जीरो बैलेंस एकाउंट (BSBD) में ब्याज प्रदान किया जाता है | 

एटीएम, चेक बुक और ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा 
बचत खाता के सामान ही जीरो बैलेंस एकाउंट (BSBD) में एटीएम, चेक बुक और ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा प्रदान की गयी है |

जीरो बैलेंस एकाउंट (BSBD) से हानि 
सीमित लेन-देन
केवल एक ही खाता खुल सकता है
बीएसबीडी (BSBD) अकाउंट पर प्रतिबन्ध 

Read: विदेश में पढ़ने के लिए जानिये कैसे ले Bank से Education लोन

सीमित लेन-देन
भारतीय रिजर्व बैंक ने लेन-देन की सीमा का निर्धारण नहीं किया है, परन्तु बैंक इसके लेन-देन की सीमा निर्धारित कर सकते है | कुछ बैंकों ने इस संख्या को महीने में चार बार तक ही सीमित किया हुआ है | इसमें एटीएम (ATM), आरटीजीएस, एनईएफटी, कैश ट्रांसेक्शंस, ईएमआई को सम्मिलित किया गया है |

केवल एक ही खाता खुल सकता है
एक व्यक्ति के द्वारा केवल एक बीएसबीडी (BSBD) एकाउंट खोला जा सकता है, साधारण बचत खाता होने पर आप जीरो बैलेंस एकाउंट (BSBD) नहीं खोल सकते है | यदि आप बीएसबीडी (BSBD) खोलना चाहते है, तो आपको 30 पूर्व साधारण बचत खाता बंद करना होगा |

Read: Krishi Rinn Yojana Zero Interest Loan 

बीएसबीडी (BSBD) अकाउंट पर प्रतिबन्ध 
  • बीएसबीडी (BSBD) अकाउंट के अंतर्गत एक वित्त वर्ष में सभी क्रेडिट का कुल मू्ल्यांकन 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए |
  • एक महीने में 10,000 रुपये से अधिक की निकासी या ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है |
  • BSBD खाते का बैलेंस 50,000 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए |

आवेदन कैसे करे ?
आप जीरो बैलेंस एकाउंट दो प्रकार से खोल सकते है |
  • ऑनलाइन माध्यम से
  • ऑफलाइन माध्यम से



ऑनलाइन आवेदन
  • सर्वप्रथम आप जिस बैंक में अपना बैंक एकाउंट खोलना चाहते है, आपको उसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
  • आप जैसे होम पेज पर जायेगे आपको मेनू में जीरो बैलेंस एकाउंट का लिंक प्राप्त होगा | यहां पर क्लिक करने पर आपके सामने एक निर्देश पत्रिका प्राप्त होगी | आपको इसका सही से अवलोकन करना चाहिए तत्पश्चात आगे की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए |
  • अब आपको आवेदन करने का विकल्प प्राप्त होगा, आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करेंगे आपके समक्ष एक नया पेज खुल जायेगा यह आपका आवेदन पत्र होगा | आपको इसमें मांगी गयी सभी सूचना को भरना होगा और इसमें आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा | फॉर्म सबमिट करने के उपरांत आप उसका प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते है |
  • कई बैंक प्रिंट की हार्ड कॉपी और आवश्यक डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी की मांग करते है, आप उनके द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करके जीरों बैलेंस का अपना खाता खोल सकते है |



ऑफलाइन आवेदन
आप जिस बैंक में आवेदन करना चाहते है, आप उसकी शाखा में जाकर जीरों बैलेंस एकाउंट खोल सकते है | इसके लिए आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी | कोई भी बैंक आपको खाता खोलने के लिए मना नहीं कर सकता है |

आप जब बैंक शाखा में जायेंगे वहां पर आपको एक आवेदन पत्र प्राप्त होगा | उसको सही से भर कर सम्बंधित अधिकारी को दे दे | एक या दो दिन के अंदर आपका खाता खोल दिया जायेगा इसके बाद आप बैंक की पासबुक प्राप्त कर सकते है |


ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना
आप सम्बंधित बैंक की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है, जिससे आपको आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए बैंक की शाखा में नहीं जाना होगा |


दस्तावेज
आपको बैंक शाखा में दो प्रकार के डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे वह इस प्रकार है |


ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box