आज के
समय में किसी भी क्षेत्र में जाने के लिए प्रवेश परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है | इन परीक्षाओ में उन्ही अभ्यर्थियों को चयनित किया जाता है ,जिन्होंने परीक्षा
की तैयारी पूरी लगन से की हो | अधिकांश छात्र चार्टर्ड एकाउंटेंट अर्थात (CA )
बनना चाहते है ,पर CA
बनना आसान नहीं है ,इसके लिए आपको कठिन परिश्रम करनी होगी |
किसी
भी क्षेत्र में जाने से पूर्व उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी आवश्यक है ,क्योंकि अधूरे
ज्ञान से सफलता प्राप्त करना अत्यंत कठिन है | चार्टर्ड एकाउंटेंट कैसे बनते है और
इसके लिए किस पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना पड़ता है ,इसके बारे में आपको इस पेज पर
विस्तार से बता रहे है |
चार्टेड अकाउंटेंट क्या है
सीए (CA
) का पूरा नाम चार्टेड अकाउंटेंट होता है | इस पाठ्यक्रम के अन्तर्गत आपको हिसाब
किताब के बारे में बताया जाता है | सीए का कार्य फाइनेंसियल गाइड एडवाइस देना, बिजिनेस अकाउंटेंट,
टैक्स से सम्बंधित होता है | इस
पाठ्यक्रम को पूर्ण करने के पश्चात जिससे आप बैंकिंग टैक्स या फिर अकाउंटेंट की
जॉब आसानी से प्राप्त कर सकते है | सीए की पढाई पूरी करने के बाद आपको आसानी से
बड़े बड़े मल्टीनेशनल कंपनी के जॉब मिल सकता है | एक प्रोफेशनल चार्टेड अकाउंटेंट
बनने हेतु आपको अनेक परिक्षाए पास करनी होती है |
किसी भी स्ट्रीम के छात्र ले सकते है प्रवेश
किसी
भी स्ट्रीम के छात्र चार्टेड अकाउंटेंट परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है ,चाहे आप
आर्ट्स के स्टूडेंट हो या फिर कॉमर्स के
स्टूडेंट हो या फिर आप साइंस के हो यदि आप
आर्ट्स या साइंस स्टूडेंट हो इसके लिए बाद में सीए का एग्जाम क्लियर करने के लिए
कोचिंग लेना होगा ,क्योंकि इसमें आपको अधिकांश कॉमर्स विषय से सम्बंधित प्रश्न
पूछे जाते है |
सीए बनने के लिए योग्यता
1.सीए CPT एंट्रेंस एग्जाम के लिए आप 10th पास करने पश्चात अप्लाई कर
सकते है ,परन्तु परीक्षा 12वी पास के बाद देनी होगी |
2.आर्ट्स
कॉमर्स साइंस की भी स्ट्रीम के विद्यार्थी इस एग्जाम को दे सकते है |
3.CA एंट्रेंस एग्जाम में साइंस और आर्ट ट्रेड के लिए 55 प्रतिशत अंक आवश्यक है |
4.कामर्स
स्ट्रीम के छात्रों के लिए 50 प्रतिशत अंक आवश्यक है |
सीपीटी एग्जाम के लिए रजिस्टर करे
यदि आप
दसवी कक्षा उत्तीर्ण कर चुके है ,इसके पश्चात आपको सीपीटी परीक्षा
हेतु रजिस्टर करना होगा, इसके पश्चात आप 12वी के बाद CA के
पहला एंट्रेंस टेस्ट दे सकते है जिसका पूरा नाम कॉमन प्रोफिसीएनसी टेस्ट है | इस परीक्षा
में ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा रजिस्टर किया जा सकता है |
कैसे करें सीपीटी परीक्षा उत्तीर्ण
12th पास करने के पश्चात आप सीपीटी अर्थात फॉर्म कॉमन प्रोफिसीएनसी टेस्ट में
सम्मिलित हो सकते है | इस प्रवेश परीक्षा में एकाउंटिंग, मर्केंटाइल
लॉज़ इकोनॉमिक्स, इत्यादि से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है | इस परीक्षा में
उत्तीर्ण होने के लिए प्रत्येक विषय में तीस प्रतिशत स्कोर और कुल मिलाकर 50
प्रतिशत स्कोर होना आवश्यक है |
सीपीटी परीक्षा पाठ्यक्रम
पेपर 1
: Fundamentals
OF Accounting
पेपर 2
: Quantitative
aptitude
पेपर
3(A):
Mercantile Law
पेपर
3(B):
General Economics
पेपर 4
: General
English
पेपर
4(B):
Business Communications and ethics
IPCC
के लिए रजिस्टर करे
आईपीसीसी
का पूरा नाम इंटीग्रेटेड प्रोफेशनल
कॉमपीटेंसी कोर्स है ,इसे आप सीपीटी परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात कर सकते है |
यह चार्टेड अकाउंटेंट बनने का दूसरा चरण है | आईपीसीसी रजिस्टर करने के बाद इसमें
दो अलग अलग ग्रुप एग्जाम होते है ,पहला ग्रुप 1 और दूसरा ग्रुप 2|
ग्रुप 1के अन्तर्गत
पेपर 1
: एकाउंटिंग |
पेपर 2
: बिजिनेस लॉज़ ,
एथिक्स और कम्युनिकेशन |
पेपर 3
: कास्ट एकाउंटिंग एंड फाइनेंसियल मैनेजमेंट |
पेपर 4
: टैक्सेशन
ग्रुप 2 के अन्तर्गत
पेपर 5 : एडवांस्ड एकाउंटिंग |
पेपर 6
: ऑडिटिंग एंड अस्सुरांस |
पेपर 7
:इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एंड स्त्रतेर्गिक मैनेजमेंट |
इन
परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए आपको कम से कम प्रत्येक विषय में 40प्रतिशत
अंक और आपका कुल स्कोर 50प्रतिशत होना आवश्यक है | आईपीसीसी के बाद आपको आईटीटी
एंड ओरिएंटेशन की ट्रेनिंग लेनी होगी जो लगभग 100 घंटे की होती है |
सीए फाइनल पाठ्यक्रम
आईपीसीसी
उत्तीर्ण करने के पश्चात आपको 3 वर्ष की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग हेतु आवेदन करना होगा
,जिसे हम आर्टिकलशिप कहते है | जैसे ही आप
3 वर्ष पूर्ण होने से 6 माह पूर्वे सीए की फाइनल परीक्षा में सम्मिलित हो
सकते है | इस परीक्षा को दो ग्रुपों में बाटा गया है,जिसमे पहला ग्रुप 1 और दूसरा ग्रुप 2 ,इन परीक्षाओं को
उत्तीर्ण करने के पश्चात आप CA
बन जायेंगे |
मित्रों,यहाँ
हमने आपको चार्टेड अकाउंटेंट बनने के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन
में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कम्मेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें
आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही रोचक
न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त
कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, write in comment box