-->

Jan 3, 2019

UPSSSC Recruitment 2019 लेखपाल, बाबू के पदों पर 15,000 भर्ती का ऐलान

UPSSSC Recruitment

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने वर्ष 2019 की पहली तिमाही में युवाओं को खुशखबरी देने का ऐलान किया है, इसके अंतर्गत राज्य में लेखपाल और बाबू के पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया है, यह भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) के माध्यम से संपन्न करायी जाएगी | आयोग 15000 से अधिक पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रहा है, यदि आप लेखपाल और बाबू के पदों पर चयनित होना चाहते है, तो आपको अभी से इसकी परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए | इस पेज पर यूपीएसएसएससी रिक्रूटमेंट 2019 लेखपाल, बाबू के रिक्त पदों पर भर्ती के विषय में बताया जा रहा है |



जनवरी में दो विज्ञापन जारी करने की योजना
आयोग को लोअर सबार्डिनेट व समूह ग के लगभग दस हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके है | राजस्व लेखपाल के पदों पर भर्ती का प्रस्ताव जल्द आने की सम्भावना है | आयोग जनवरी 2019 में दो विज्ञापन जारी करने की योजना पर कार्य कर रहा है | वर्ष 2019 की पहली तिमाही में 15000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है | (विपिन कुमार मिश्र, परीक्षा नियंत्रक अधीनस्थ सेवा चयन आयोग)


Read: UP Lekhpal Recruitment 2019 Notification

Read: राजस्व लेखपाल भर्ती

रिक्तियों की संख्या
पद का नाम पद की संख्या
लोअर सबार्डिनेट 1000
कनिष्ठ लिपिक 6000
चकबंदी व राजस्व लेखपाल 6500
बाल विकास एवं पुष्टाहार 1500
होम्योपैथ व आयुर्वेद फार्मासिस्ट 500

योगी सरकार बनने के पश्चात आयोग का पुनर्गठन किया गया, पुनर्गठन के बाद अभी तक लोअर सबार्डिनेट के पदों पर भर्ती नहीं हुई है | अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अलग- अलग विभाग से आपूर्ति निरीक्षक, मार्केटिंग इन्स्पेक्टर, खाद्य निरीक्षक, सहायक चकबंदी अधिकारी, नगर पंचायत, नगर पालिका परिषद में अधिशासी अधिकारियों के पदों पर नियुक्ति करने का प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है | 



नयी भर्ती की योजना
आयोग के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 1000 रिक्त पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया जनवरी माह में ही शुरू हो सकती है | अभी हाल में आयोग ने कनिष्ठ लिपिक के 5227 पदों पर चयन प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात चयनित अभ्यर्थियों को विभाग का आवंटन कर दिया है | वर्तमान समय में आयोग को नयी भर्ती प्रक्रिया पर कार्य करना है, जिससे स्पष्ट है, कि जल्द ही 15000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया आरम्भ हो सकती है |



ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: How To Download CCC Certificate, Requirement and Steps

Read: NIELIT CCC Online Registration 2019 Available Now

Read: सरकारी नौकरीया हिंदी में भी पढ़ी जा सकती है

Read: Latest Upcoming Sarkari Naukri


Advertisement