Feb 7, 2018

ISI कोलकाता : IIT से भी टफ है यहाँ एडमिशन लेना - क्या आप जानते हैं

ISI कोलकाता : IIT से भी टफ है यहाँ एडमिशन लेना
प्रशान्त चन्द्र महालनोबिस  एक प्रसिद्ध भारतीय वैज्ञानिक एवं सांख्यिकीविद थे | भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आई. एस. आई) एक शोध संस्थान और विश्वविद्यालय  है ,जो कोलकाता के उत्तर उपनगरी बरानगर में स्थित है । इसकी स्थापना सन् 1931  में प्राध्यापक प्रशान्त चन्द्र महलनोबिस ने की थी । इसका कार्य सांख्यिकी का शिक्षण, सांख्यिकी में अनुसंधान तथा अन्य वैज्ञानिक व सामाजिक विधाओं में सांख्यिकी का अनुप्रयोग करना है ।

इस संस्था को सन् 1959 में भारतीय संसद के एक विधेयक द्वारा 'राष्ट्रीय महत्व की संस्था' का गौरव प्राप्त हुआ था । इसके दो उपकेन्द्र दिल्ली और बंगलुरू में स्थित हैं । शिक्षण का कार्य कोलकोता, दिल्ली और बंगलुरू के अतिरिक्त भारत के अन्य सात शहरों में स्थित इसकी शाखायें 'स्टैटिस्टिकल क्वालिटी कन्ट्रोल' तथा 'आपरेशन्स् रिसर्च' के क्षेत्र में सलाह प्रदान की जाती है।


भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा डिग्री  
कार्यक्रम अवधि स्थान
बी स्‍टैट ( ऑनर्स) 3 वर्ष कोलकाता
बी स्‍टैट ( ऑनर्स) ( नवीन, 2012) 3 वर्ष कोलकाता
बी मैथ ( ऑनर्स) 3 वर्ष बैंगलोर
बी मैथ ( ऑनर्स) ( नवीन, 2012) 3 वर्ष बैंगलोर
एम स्‍टैट 2 वर्ष चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता *
एम मैथ 2 वर्ष कोलकाता, बंगलौर *
एमएस. मात्रात्मक अर्थशास्त्र में 2 वर्ष कोलकाता, दिल्ली
एम एस. पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में 2 वर्ष बैंगलोर
एम. टेक. कम्प्यूटर विज्ञान में 2 वर्ष कोलकाता
एम. टेक. कम्प्यूटर विज्ञान में ( नवीन, 2012) 2 वर्ष कोलकाता
एम. टेक. गुणवत्ता, विश्वसनीयता और संचालन अनुसंधान में 2 वर्ष कोलकाता पीएचडी कोलकाता, दिल्ली, बंगलौर, चेन्नई
नवीन उत्‍तीर्ण/अनुत्‍तीर्ण नियम, 2012


विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए पात्रता
आई एस आई सांख्यिकी, गणित, मात्रात्मक अर्थशास्त्र, कंप्यूटर विज्ञान, और गुणवत्ता, विश्वसनीयता और संचालन अनुसंधान, और अन्य सांख्यिकी से संबंधित विषयों में डिग्री पात्र शोधकर्ता साथियों के लिए पीएचडी की डिग्री प्रदान करता है

भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा डिप्लोमा
क्रम संo कार्यक्रम अवधि स्थल
1. अनुप्रयोग के साथ में स्नातकोत्तर डिप्लोमा 1 वर्ष तेजपुर (असम )
2. कम्प्यूटर प्रोग्रामिंग और अनुप्रयोग में प्रमाण पत्र / डिप्लोमा पाठ्यक्रम# 1+1 वर्ष कोलकाता
3. सांख्‍यिकीय गुणवत्‍ता नियंत्रण और संचालन अनुसंधान में अंशकालिक प्रमाणपत्र/ डिप्लोमा और या ** 1+1 वर्ष मुंबई, चेन्नई


भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वरा प्रमाण पत्र
क्रम संo कार्यक्रम अवधि स्थल
1. इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर के अनुप्रयोग और प्रोग्रामिंग में गहन पाठ्यक्रम * 10 सप्ताह कोलकाता
2. सांख्यिकीय विधि और अनुप्रयोग में अंशकालिक पाठ्यक्रम ** 1 वर्ष कोलकाता, दिल्ली, हैदराबाद
3. सांख्‍यिकीय गुणवत्‍ता नियंत्रण में अंशकालिक पाठ्यक्रम 6 महीने बेंगलुरु, हैदराबाद


भारतीय सांख्यिकी संस्थान द्वारा फेलोशिप
क्रम संo कार्यक्रम अवधि स्थल
1. कनिष्‍ठ/वरिष्‍ठ अनुसंधान फैलोशिप (अध्‍येतावृत्‍ति) 2+3 वर्ष कोलकाता, दिल्ली, बंगलौर, चेन्नई, हैदराबाद
2. जेआरएफ और एसआरएफ नियम
3. सांख्‍यिकीय गुणवत्‍ता नियंत्रण और संचालन अनुसंधान में विशेषज्ञ विकास कार्यक्रम 2 वर्ष सभी केन्द्र


ऐसे प्रसिद्ध व्यक्ति जिन्होंने भारतीय सांख्यिकी संस्थान से शिक्षा ग्रहण किया
क्रम संo नाम कार्यक्षेत्र
1. सुब्रह्मण्यम स्वामी एक भारतीय अर्थशास्त्री (भारतीय संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में संसद सदस्य हैं ) |
2. एसआर श्रीनिवास वर्धन एक भारतीय अमेरिकी गणितज्ञ (संभाव्यता सिद्धांत में उनके मौलिक योगदान के लिए जाने जाते है) |
3. सौरव चटर्जी एक प्रसिद्ध गणितज्ञ (गणितीय सांख्यिकी और संभावना सिद्धांत में विशेषज्ञता ) |
4. जीन ड्रिज़ बेल्जियम के जन्मे भारतीय विकास अर्थशास्त्री और कार्यकर्ता
5. सिद्दी भास्कर राव एक ग्राफ थिओरिस्ट, (एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमैटिक्स, स्टेटिस्टिक्स एंड कंप्यूटर साइंस के पहले निदेशक हैं) ।
6. सुचरित सरकार वर्तमान में लॉस एंजिल्स में एक सहयोगी प्रोफेसर हैं |

मित्रों, यहाँ हमनें आपको भारतीय सांख्यिकी संस्थान से डिग्री ,डिप्लोमा प्राप्त करनें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक जानकारी प्राप्त करनें के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

इसी प्रकार की अनेक नयी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे पोर्टल को सब्सक्राइब करें ,यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है ,तो आप हमसे पूँछ सकते है,आपके द्वारा पूंछे गये प्रश्नों या जानकारी को आपके समक्ष अतिशीघ्र प्रस्तुत करेंगे |

                           

Advertisement

No comments:

Post a Comment

If you have any query, write in comment box