-->

Nov 13, 2018

www.eprisons.nic.in (ePRISON) Online Registration, Status By State


ePRISON Online Registration
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने जेल में बंद कैदियों का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है, इसके लिए सरकार ने एक नया पोर्टल www.eprisons.nic.in लांच किया है | यह कैदियों से मुलाकात करने का एक सिस्टम है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करने के पश्चात बंदी के परिवार के सदस्य आसानी से मिल सकते है, इस पोर्टल के माध्यम से कैदी का ऑनलाइन रिकार्ड रखा जायेगा, जिससे कैदी के विषय की पूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सकती है | इस पेज पर (ePRISON) Online Registration के विषय में जानकारी दी जा रही है |


www.eprisons.nic.in  क्या है ?
ePRISON एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसमे सभी कैदी से सम्बंधित आंकड़े को एकत्रित किया जाता है, इस पोर्टल के माध्यम से कैदी के विषय में सम्पूर्ण जानकारी रहती है, कि वह जेल में कब आया और कब रिहा हुआ, उस कैदी से कितने बार कौन मिलने आया इत्यादि जानकारी ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती है |

ePRISON का उपयोगिता
ePRISON के माध्यम से कैदी के परिवार के सदस्य आसानी से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर के मिल सकते है, जिससे उनके समय और धन दोनों की बचत की जा सकती है, इस पोर्टल के माध्यम से कैदी के पूरे रिकार्ड की जानकारी उपलब्ध होनें से अपराध कम करने में सहायता प्राप्त होगी |


ePRISON Online Rajistraition
ePRISON Online Rajistraition के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक https://eprisons.nic.in/npip/public/MyVisitRegistration.aspx के माध्यम से इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |

इस लिंक पर जाने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको इस प्रकार की जानकारी अंकित करनी होगी-

Visitor Details To Meet
Visitor Name
Father / Husband Name
Address
Gender
Age
Relation
Identity Proof
ID Number
Email ID
Mobile No 
State
Jail
Visit Date
Additional Visitors
Prisoner Name
Father Name
Prisoner Age
Gender
Visit Mode
Type the characters you see in this Picture

इस प्रकार आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है, इसके पश्चात आप अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस चेक कर सकते है |


Status
आप अपने रजिस्ट्रेशन का स्टेटस इस लिंक https://eprisons.nic.in/npip/public/MyVisitStatus.aspx  के माध्यम से देख सकते है |

इस पेज पर आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को डालना है, इसके बाद नीचे के कॉलम में कैप्चा कोड को डालना है, इसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है | इस प्रकार से आप अपने स्टेटस की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: What is e sahaayataa & How to Complaint Through help.icai.org

Read: पुलिस नहीं कर सकती बेवजह परेशान - रखे बस इन बातों का ध्यान 

Read: उत्तर प्रदेश में शुरू हुई ऑनलाइन रजिस्ट्री - जानिये कैसे होती है e-registry

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box