-->

Apr 27, 2018

Daily Current Affairs - 27 April 2018 (Hindi)


27 April Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.मानव संसाधन मंत्रालय नें 25 अप्रैल 2018 को उन्नत भारत अभियान के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया, इसके अंतर्गत  देश के 750 उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र गांवों को गोद लेंगे |

2.छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नें  देश भर में 24 फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी की |

3.मंत्रिमंडल नें भारत के संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत राजस्थान के संबंध में अनुसूचित क्षेत्रों की घोषणा को स्वीकृति प्रदान की |

4.दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जेवर में प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे को केंद्र सरकार की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. इसके 2022 तक चालू हो जाने की संभावना है |

5.एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 58 सांसदों और विधायकों के खिलाफ 'हेट स्पीच' देने के मामले दर्ज हैं |

6.इस योजना के अंतर्गत वह लोग जो केरल से हैं, लेकिन राज्य या देश के बाहर रहते हैं, उन्हें  2,000 प्रति महीने की पेंशन प्रदान की जाएगी ।

Read: कैसे पता करे कॉलेज Blacklisted है या नही

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). 25 अप्रैल 2018 को किस मंत्रालय नें उन्नत भारत अभियान का दूसरा संस्करण लांच किया ?
उत्तर- मानव संसाधन मंत्रालय |

ii).विश्विद्यालय अनुदान आयोग नें हाल ही में कितने फेक विश्वविद्यालयों की सूची जारी की ?
उत्तर- 24  |

iii).कैबिनेट नें संविधान की 5वीं अनुसूची के अंतर्गत किस राज्य के अनुसूचित क्षेत्रों की घोषणा को स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- राजस्थान |

iv).दिल्ली-एनसीआर में किस स्थान पर प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाइअड्डे को केंद्र सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति प्राप्त हुई ?
उत्तर- गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) |

v).एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश के कितने सांसदों और विधायकों के विरुद्ध 'हेट स्पीच' देने के मामले दर्ज हैं ?
उत्तर- 58 सांसदों और विधायक |

vi). हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन नें प्रवासी पेंशन योजना का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- केरल |

Read: BPL परिवारों को मिलेगा अब रोडवेज बसों मे मुफ्त सफ़र

अन्तराष्ट्रीय
1.यूट्यूब की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर-दिसंबर 2017 के बीच अनुचित कंटेंट वाले यूट्यूब वीडियो रिपोर्ट करने वाले देशों में भारत सबसे आगे रहा |

2.व्हॉट्सऐप नें अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट करते हुए यूरोप में इसके इस्तेमाल की न्यूनतम आयुसीमा 13 से बढ़ाकर 16 साल कर दी है |

3.रेंडस्टैड इम्पलॉयर ब्रांड रिसर्च (REBR) 2018 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत की कई ऐसी कंपनियां हैं जो लोगों को लुभाती हैं. इनमें हिंदुस्तारन यूनिलिवर,  IBM इंडिया, ITC ग्रुप, एलएंडटी, मर्सीडिज बेंज इंडिया, सैमसंग इंडिया, सोनी इंडिया और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं |

4.केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एमएमटीसी लिमिटेड के जरिये जापान की इस्‍पात मिलों (जेएसएम) और दक्षिण कोरिया की पोस्‍को को 64 प्रतिशत से ज्‍यादा लौह सामग्री की किस्‍म के लौह अयस्‍क (गोला एवं बारीक) की आपूर्ति पांच और वर्षों तक करने के लिए दीर्घावधि समझौतों (एलटीए) के नवीकरण को मंजूरी दी है |

5.भारत और मलेशिया की सेनाएं 30 अप्रैल 2018 से 13 मई 2018 तक मलेशिया के हुलु लंगट स्थित सेंगई परडिक के घने जंगलों में एक संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास ‘हरिमऊ शक्ति’ का संचालन किया जाएगा |

6.अंतरराष्ट्रीय संस्था, रिपोर्टर्स विदऑउट बॉर्डर्स (आरएसएफ) द्वारा 25 अप्रैल 2018 को विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2018 रिपोर्ट जारी की गयी, इस रिपोर्ट में भारत की रैकिंग पिछले वर्ष की तुलना में दो स्थान गिरकर 138वें स्थान पर पहुंच गई है |

Read:  हिंदी शिक्षक बनना है तो अब पड़ेगा संस्कृत जानना

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).यूट्यूब की ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर-दिसंबर 2017 के मध्य अनुचित कंटेंट वाले यूट्यूब वीडियो रिपोर्ट करने वाले देशों में भारत किस स्थान पर है ?
उत्तर- प्रथम |

ii).व्हॉट्सऐप नें अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट करते हुए यूरोप में इसके प्रयोग की न्यूनतम आयुसीमा 13 से बढ़ाकर कितने वर्ष  कर दी गयी ?
उत्तर- 16 वर्ष |

iii).रेंडस्टैड इम्लॉयर ब्रांड रिसर्च रिपोर्ट 2018 में एफएमसीजी के सेक्टर में भारत की किस कम्पनी को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया ?
उत्तर- हिंदुस्तान यूनीलीवर |

iv).कैबिनेट नें जापान और किस देश को लौह अयस्‍क की आपूर्ति के लिए दीर्घावधि समझौतों को स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- दक्षिण कोरिया |

v).मलेशिया और किस देश की सेनाएं 30 अप्रैल 2018 से 13 मई 2018 तक मलेशिया के हुलु लंगट स्थित सेंगई परडिक के घने जंगलों में एक संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास का शुभारम्भ करेंगी ?
उत्तर- भारत |

vi).अंतरराष्ट्रीय संस्था, रिपोर्टर्स विदऑउट बॉर्डर्स के अनुसार , विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक-2018 में भारत दो स्थान गिरकर किस स्थान पर पहुँच गया ?
उत्तर- 138वें |

Read: ये है भारत के शिक्षण संस्थानों की इस साल की रैंकिंग

बैंकिंग एवं वित्त
1.अमेरिकी सिक्योरिटी ऐंड एक्सचेंज कमिशन ने डेटा चोरी की जानकारी निवेशकों को उपलब्ध नहीं कराने को लेकर सर्च इंजन याहू पर करीब 235 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है |

बैंकिंग एवं वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).अमेरिकी सिक्योरिटी ऐंड एक्सचेंज कमिशन ने डेटा चोरी की जानकारी निवेशकों को उपलब्ध नहीं कराने को लेकर सर्च इंजन याहू पर कितने करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया ?
उत्तर-  235 करोड़ |

खेल
1.प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए The बीसीसीआई की सिफारिश की है पूर्व भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ और एक बार फिर से नामित किया गया है राजीव गांधी खेल रत्न सम्मान के लिए विराट कोहली।

2.विश्व रिकॉर्ड धारक भारत के खिलाड़ी शाहज़ार रिज़वी ने ISSF वर्ल्ड कप में भारत का पहला मेडल जीता है। उन्होंने सिल्वर मेडल जीता है। रूस के आर्टिम चेर्नूसोव ने गोल्ड मेडल जीता है।

3.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में आईपीएल के 11वें सीज़न में अब तक सर्वाधिक 23 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए |

Read: अगर महाराष्ट्र से एमबीबीएस करना चाहते हैं तो जान ले ये नया नियम

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए बीसीसीआई द्वारा किसे नामित किया गया ?
उत्तर- राहुल द्रविड़ |

ii).अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग खेल संघ के वर्ल्ड कप में किस भारतीय नें पहला मेडल जीता ?
उत्तर- शाहज़ार रिज़वी |

iii).हाल ही में आईपीएल-11 में अभी तक किस खिलाडी नें सर्वाधिक 23 छक्के लगाये ?
उत्तर- एबी डिविलियर्स |

Read: वोकेशनल कोर्स बना सकते हैं कैरियर को ऊँचा , आप भी जाने क्या है ये कोर्स

नियुक्ति
1.केंद्र सरकार नें सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु मल्होत्रा को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किए जाने को मंजूरी दे दी है |

नियुक्तिकरंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की किस वरिष्ठ अधिवक्ता को उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई ?
उत्तर- इंदु मल्होत्रा |

Read: अच्छे विचार हिंदी में - जीवन में सफल होने के लिए ज़रूर पढ़े

Advertisement